मरने के बाद आपकी आंखें दो व्यक्तियों को जीवन दान देकर जीवन का नया उजाला देती है

मरने के बाद आपकी आंखें दो व्यक्तियों को जीवन दान देकर जीवन का नया उजाला देती है
धुंधड़का।ग्राम माल्या खेड़ी ब्लॉक धुंधडका में ग्राम पंचायत पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा जी एस चौहान सर के सानिध्य में शिविर का आयोजन किया गया जगदीश खींची ने आम जनता को समझाइए देते कहा कि मरने के पश्चात आपकी आंखें किसी नेत्र हीन के काम आ जाए इससे बड़ी बात क्या हो सकती आप लोग नेत्रदान करें आपके नेत्रदान से कई व्यक्तियों को जीवनदान नई रोशनी नहीं ऊर्जा प्रदान होगी इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी खींची ने गांव के हर व्यक्ति से अपील की ,नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं , सामाजिक संगठन जनप्रतिनिधि आम जनता इस नेत्रदान अभियान में अपनी अहम भागीदारी निभायै आम जनता को नेत्रदान के लिए प्रेरित करें मरो उप्रांत आपकी आंखें दो व्यक्तियों को नई रोशनी नया जीवनदान नई ऊर्जा दे सकती है भारत में 11 लाख लोग नेत्रहीन है जिन्हें नेत्र दान की आवश्यकता है वह आप सभी पूरी कर सकते हैं भारत में 20000 हजार से 30000 हजार के लगभग ही नेत्रदान होते हैं , वह व्यक्ति भी नेत्रदान कर सकता है ब्लड प्रेशर के मरीज, शुगर के मरीज हो जिसको भी चश्मे लगे हो चाहे मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवा चुके हो, वह भी नेत्रदान कर सकता है , मरने के पश्चात आंखें नेत्रदान करने करने के लिए 15 से 20 मिनट लगते हैं नेत्रदान करने में , मरने के पश्चात नेत्र बैंक को सूचित करना पड़ता है 2 घंटे से 6 घंटे के अंदर नेत्रदान करना पड़ता है , जिला चिकित्सालय में या मेडिकल कॉलेज में संबंधित अधिकारी से मरने के पूर्व नेत्रदान फॉर्म भर कर अपनी नेत्रदान की स्वीकृति देना पड़ती खींची ने कहा कि आपकी आंखें किसी की दुनिया बदल सकती है आज ही नेत्रदान का संकल्प ले आप सभी लोग नेत्रदान के लिए आगे आयें किसी और नेत्रहीन के जीवन को रंगीन बनाएं , गाव के आप लोग एक्सरे जरूर करवाए ,स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी डॉक्टर हमारा स्वास्थ्य का अमला आपकी सेहत के प्रति चिंतित ,इस अवसर पर गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा वंदन जैन डा शाताक्षी परदेसी सुपरवाइजर विष्णु गहलोत सी,एच,ओ, एएनएम एक्सरे टेक्नीशियन विवेक तुगनावत आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।



