
भाजपा नेता संतोष पालीवाल के अवैध क्रेशर प्लांट पर गिरी गाज: माइनिंग विभाग ने सीज किया, मजदूर की मौत के बाद कार्रवाई
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
ताल । दल-बदल की राजनीति के लिए विख्यात भाजपा नेता संतोष पालीवाल के स्वामित्व वाले क्रेशर प्लांट पर माइनिंग विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। बिना किसी वैध अनुमति के संचालित हो रहे रेत प्लांट को मौके पर पहुंचकर माइनिंग अधिकारी रीना पाठक ने सील कर दिया।
यह कार्रवाई कुछ दिन पहले प्लांट में काम कर रहे युवक अर्जुन (पिता काना गुर्जर, निवासी चापला खेड़ी) की मशीन में दबकर हुई मौत के बाद हुई। अधिकारी पाठक ने बताया, रेत प्लांट पूरी तरह अवैध रूप से चल रहा था। कितनी अवैध खनन कर रेत बनाई गई इसकी गहन जांच चल रही है। रिपोर्ट के बाद दंडात्मक कार्रवाई होगी।
कांग्रेस नेता राजू डॉबी ने मजदूर की मौत के बाद प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। वहीं, कांग्रेस नेता विराम गुर्जर ने कहा, संतोष पालीवाल क्षेत्र में दल-बदल की राजनीति के लिए जाने जाते हैं। पहले कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू के करीबी रहे, अपना कारोबार खूब बढ़ाया। फिर मनोज चावला के साथ जुड़े। भाजपा की सरकार आते ही कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए और अब आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय के गरीबी बन गए गुर्जर ने आगे कहा, “ये सत्ता के प्रभावशाली लोगों के साथ मिलकर गरीबों पर अन्याय कर रहे हैं। पूरे क्रेशर प्लांट की विधिवत जांच हो तो कई बड़ी गड़बड़ियां सामने आएंगी।”
स्थानीय लोग अवैध खनन और मजदूर सुरक्षा में लापरवाही करने पर सवाल उठा रहे हैं।



