शासन की भावांतर योजना का लाभ अवश्य ले,अपनी फसल को कृषि उपज मंडी में विक्रय करें- पूर्व विधायक श्री पाटीदार

शासन की भावांतर योजना का लाभ अवश्य ले,अपनी फसल को कृषि उपज मंडी में विक्रय करें- पूर्व विधायक श्री पाटीदार
*पंकज बैरागीसुवासरा। नगर में स्थानीय तहसील रोड स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में सुवासरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 से रहे पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार अपनी सोयाबीन को केंद्र सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्यप्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के द्वारा मध्यप्रदेश में भावांतर योजना किसान हितों के लिए लागू की गई इस योजना के तहत पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार ने अपनी सोयाबीन की फसल भावांतर योजना के लिए सुवासरा कृषि उपज मंडी में क्रय विक्रय की गई।
पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार ने भावांतर योजना के तहत अपनी फसल को क्रय विक्रय किया व भावांतर योजना का लाभ लिया वहीं किसानों से रूबरू होकर उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अपनी फसल को भावांतर योजना के तहत कृषि उपज मंडी में क्रय विक्रय करें शासन की भावांतर योजना का लाभ अवश्य ले
वहीं मंडी सचिव विजय कुमार जैन ने पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार से रूबरू वार्तालाप की वही पाटीदार ने किसानों से भी अपील करते हुए उनको कहा कि अब अपनी फसल कृषि उपज मंडी में विक्रय करने के लिए लाए भावांतर का लाभ अवश्य उठावे वही कार्यक्रम में सहभागिता रखने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल सनन , सांसद प्रतिनिधि घनश्याम धनोतिया, अनाज व्यापारी अध्यक्ष संजय डपकरा(ST),भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष पंकज डपकरा आदि उपस्थित रहे



