सीतामऊ महाविद्यालय में जनजातीय गौरव दिवस के तृतीय दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

सीतामऊ महाविद्यालय में जनजातीय गौरव दिवस के तृतीय दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
सीतामऊ । भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत डॉ. रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय, सीतामऊ में तृतीय दिवस पर “मध्य प्रदेश के जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान” विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. माया पंत द्वारा माता सरस्वती की के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में मध्य प्रदेश के जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के अद्वितीय योगदान को स्मरण करते हुए विद्यार्थियों को उनके संघर्ष और बलिदान से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजलि जाट (बी.ए. प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान गुनगुन माली (बी.ए. प्रथम वर्ष) तथा तृतीय स्थान कृतिका कुंवर (बी.एससी. प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. राजेश कुमार वैष्णव ने किया, जबकि निर्देशन डॉ. गणपत लाल माली एवं श्री पंकज पाटीदार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. रेखा कुमावत ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साहस, संघर्ष और बलिदान की गौरवशाली गाथा को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


