आक्या मे हुई लूट का पर्दाफाश ,रतलाम, नीमच ,मन्दसौर, अन्य जिलो व राज्यो के वाटेंड गैंग का पर्दाफाश किया

आक्या मे हुई लूट का पर्दाफाश ,रतलाम, नीमच ,मन्दसौर, अन्य जिलो व राज्यो के वाटेंड गैंग का पर्दाफाश किया
- घर मे जबरदस्ती घुसकर दरवाजे खिडकिया तोडकर घर मे सो रहे लोगो को चाकू की नोक पर डरा धमका कर करते थे लूट व चोरी की वारदाते ।
- · गैंग के कुल 03 जिनमे दो मुख्य आरोपी सहित एक विधि विवादित बालक को पकडने मे मिली सफलता । शेष गैंग की तलाश जारी ।
- · आरोपीगणो द्वारा लूटे गए स्वर्ण आभूषण एवं नगदी तथा दो चोरी की गई मोटर साय़कलें जप्त ।
राजकुमार जैन
दलौदा ।गैंग के द्वारा नीमच, मन्दसौर, रतलाम के अंतर्गत आधा दर्जन से भी अधिक नकबजनी व चैन स्नेचिंग, लूट, वाहन चोरी गैग के अन्य सदस्यो द्वारा लूट मे हत्या, की वारदातो को स्वीकार किया ।
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना द्वारा दिए गए निर्देशो के तारतम्य में श्री टी एस बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन मे तत्कालीन थाना प्रभारी दलोदा ऊनि मनोज गर्ग, थाना प्रभारी दलौदा शुभम व्यास व चौकी प्रभारी कचनारा उनि पुर्णिमा सिह तथा टीम द्वारा ग्राम आक्या मे हुई लूट का पर्दाफाश किया गया ।
27.09.2025 को फरियादी प्रकाश माली निवासी आक्या थाना दलौदा की रिपोर्ट अनुसार को मध्यरात्रि मे अज्ञात चार से पाँच व्यक्तियो द्वारा घर के दरवाजे का नकूचा तोडकर घर मे घुसकर अंदर सो रही फरियादी की पत्नि व बेटी को चाकू दिखाकर डरा धमकाकर जेवरात तथा नगदी लूटे जाने की रिपोर्ट पर से थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 393/2025धारा 309 (4) बी एन एस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
प्रकऱण मे अज्ञात आरोपीयो की पतारसी हेतु वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन मे अलग अलग टीमो का गठन कर एवं सायबर सेल तकनीकी सहायता प्राप्त कर तथा पूर्व मे व वर्तमान मे हुई नीमच, मन्दसौर, रतलाम की घटित हुई समान घटनाओ के तरीका ए वारदात का अवलोकन कर अलग अलग पुलिस टीमो द्वारा लगभग 100 से अधिक सी सी टी वी केमरो की पतारसी करते हुए उक्त लूट की घटना को अंजाम देने वाले रतलाम नीमच व मन्दसौर व अन्य जिलो व राज्यो के वाटेंड गैंग का पर्दाफाश किया । 2 मुख्य आरोपी गिरफ्तार तथा एक विधि विवादित बालक को पकडने मे मिली सफलता । प्रकरण मे सी सी टी वी फुटेज व मुखबिर स्त्रौत की सहायता से प्रकऱण मे आर्यन पिता सुरेश मालवीय जाति बाछडा उम्र 19 वर्ष निवासी हाडी पिपल्या थाना मनासा जिला नीमच को मय चोरी की गई व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल टी व्ही एस स्पोर्टस के जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया । आरोपी आर्यन से सघनता से पुछताछ की गई जिसने अपनी गैंग के अन्य सदस्यो जोनी पिता रवि बाछडा, अंशुल पिता शान्तीलाल, निलेश पिता गुड्डा बाछडा, पिंकेश पिता श्यामलाल बाछडा, मोहित पिता अनिल, परवेश पिता प्रकाश बाछडा निवासीगण हाडी पिपल्या थाना मनासा जिला नीमच, अभिषेक पिता राजेन्द्र डाबर बाछडा द्वारा फरियादी की पत्नि के साथ लूट की घटना घटित करना स्वीकार किया गया तथा आरोपी आर्यन व उसकी गैंग के उक्त सभी नीमच, मन्दसौर, रतलाम के अंतर्गत लूट एवं चोरी किये गये मश्रुका को पप्पु पिता नंदू बाछडा निवासी हाडी पिपल्या, अनीता पति अभिषेक बाछडा निवासी बर्डिया जिला नीमच को लाकर देते थे जिनके द्वारा लूटे गए मश्रुका एवं जेवरात को बेचा जाता था । प्रकऱण आरोपी आर्यन द्वारा अपने गैग के साथियो के साथ मिलकर लूटे गये जेवरात 04 सोने के मोती मय मंगलसूत्र, झूमकी (टाप्स) , झूमकीदार झेले , 06 सोने के मोती मंगलसूत्र, तथा नगदी 38 हजार रूपये एवं चोरी की गई दो मोटर सायकले किमती 01 लाख रूपये जप्त किए गए । प्रकऱण मे गैंग के अन्य सदस्यो की तलाश लगातार जारी है ।
गिरफ्तार आरोपी- (1) आर्यन पिता सुरेश मालवीय जाति बाछडा उम्र 19 वर्ष निवासी हाडी पिपल्या जिला नीमच (2) जोनी पिता रवि बाछडानिवासी हाडी पिपल्या जिला नीमच (3) विधि विवादित बालक
फरार आरोपी (4) अंशुल पिता शान्तीलाल (5) निलेश पिता गुड्डा बाछडा (6) पिंकेश पिता श्यामलाल बाछडा (7) मोहित पिता अनिल (8) पप्पु पिता नंदू बाछडा (9) परवेश पिता प्रकाश बाछडा निवासीगण हाडी पिपल्या थाना मनासा जिला नीमच (9) अभिषेक पिता राजेन्द्र डाबर बाछडा (10) अनीता पति अभिषेक बाछडा निवासी बर्डिया जिला नीमच
जप्त माल– स्वर्ण आभूषण, जेवरात 04 सोने के मोती मय मंगलसूत्र, झूमकी (टाप्स) , झूमकीदार झेले, 06 सोने के मोती मंगलसूत्र, तथा नगदी 38 हजार रूपये एवं चोरी की गई दो मोटर सायकले किमती 01 लाख रूपये । नोट अन्य चोरी का माल एवं मश्रुका जप्त किया जाना शेष है ।
अपराधिक रिकार्ड –(1) गिरफ्तार आऱोपी आर्यन के विरूद्ध म.प्र. व राजस्थान में कुल 07 प्रकरण नकबजनी चोरी, लूट, डकैती का दर्ज है । (2) फरार आरोपी अंशुल के विरूद्ध म.प्र. व राजस्थान में कुल 02 प्रकरण नकबजनी चोरी, लूट, का दर्ज है। (3) फरार आरोपी प्रवेश के विरूद्ध राजस्थान में कुल 0 प्रकरण अपहरण का दर्ज है । (4) फरार आरोपी मोहित के विरूद्ध म.प्र. व राजस्थान में कुल 13 प्रकरण नकबजनी चोरी, लूट, डकैती, जहरीली शराब का दर्ज है। (5) फरार आरोपी पिंकेश के विरूद्ध म.प्र. में कुल 01 प्रकरण नकबजनी चोरी, लूट, का दर्ज है । (6) फरार आरोपी अभिषेक के विरूद्ध म.प्र. में कुल 01 प्रकरण लूट का दर्ज है।
सराहनीय कार्यःतत्कालिन थाना प्रभारी उनि मनोज गर्ग, चौकी प्रभारी उनि पुर्णिमा सिह,उनि आर एस पँवार, उनि रितेश नागर एवं सायबर टीम, सउनि मोहम्मद युसुफ मंसूरी, सउनि सीताराम शर्मा, सउनि अजय चौहान ( थाना अफजलपुर) प्र आऱ 92 विनोद राठौर , प्र आर 141 राजपाल सिह, प्र आर 173 हरिश यादव, प्र आर 290 जितेन्द्र सिह, प्र आऱ 127 यादवेन्द्र सिह, प्र आर 133 मुकेश भदौरिया, प्र आऱ उमंग शर्मा (थाना नई आबादी मन्दसौर) प्र आर 534 मनोहर बैरागी,आर 879 गोपाल, आर 484 युवराज सिह, आर 862 रिंकू, आर 876 सागर शर्मा, आर 739 वीजेन्द्र सिह, आर 316 परिमाल सिह, आर गजेन्द्र सिह, सैनिक 1016 हरिवेन्द्र सिह, सैनिक 1210 यशपाल सिह एवं मन्दसौर, नीमच, रतलाम की विशेष टीम एवं सायबर सेल मन्दसौर की सराहनीय भूमिका रही है


