
न्याय के लिए दर दर भटक रहीं राजु बाई पति रामचन्द्र बागरी
कलेक्टर जनसुनवाई से लेकर उपखण्ड आलोट कि जनसुनवाई में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं
15 वर्ष से अधिक समय से अपने हक के लिए दर-दर भटक रहीं राजु बाई पति रामचन्द्र बागरी अब तक न्याय नहीं मिला भोपाल शिवराज सरकार से लेकर अन्य कही विभागो में चक्कर लगा चुकीं कब तक नहीं मिला न्याय…..!
आलोट तहसील के छोटे से गांव पिपलिया पिथा निवासी राजु बाई पति रामचन्द्र जाति बागरी ने रतलाम जिलाधिकारी की जनसुनवाई में 14/10/2025 कों आवेदन देकर बताया कि मेरा पति रामचन्द्र गांव पिपलिया पिथा में चौकिदार के पद पर कार्यरत थे जो कि गुमशुदा हो गऐ है। गांव के ही मांगु पिता सीताराम जाति बागरी जोकि अभी चौकिदार ने पद पर कार्यरत हैं ने दस्तावेजो ओर असत्य आधारों पर गांव पिपलिया पिथा के चौकिदार पद पर उनकी नियुक्ति करवा ली है।चौकिदार मांगु पिता सीताराम के विरुद्ध गत दिनों शाजापुर पुलिस कोतवाली में पास्को एक्ट एवं लैंगिक अपराध जैसे गंभीर अपराध दर्ज किया गया था पास्को एक्ट एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है । जिस पर मांगु जोकि राजस्व विभाग के छोटे से ग्राम पिपलिया पिथा में चौकिदार के पद पर पदस्थ हैं ।मांगु पिता सीताराम चौकिदार विगत दिनों 15 दिवस तक न्यायिक हिरासत में रहा था एवं शासकीय सेवा अधिनियम के अंर्तगत अपराधीक व्यक्ति को तत्काल हटाया जाना था किन्तु इस अधिनियम के विपरित सीताराम चौकिदार आज भी पदस्थ हैं क्या इस अधिनियम की श्रेणी में सीताराम चौकिदार कों पद से तत्काल हटाया उचित नहीं है क्या इस पर यह नियम लागू नहीं होता है..? शासकीय सेवा अधिनियम के अन्तर्गत कोई भी कर्मचारी 48 घंटे से अधिक न्यायिक हिरासत में रहता है तो उसे उसके पद से तत्काल हटाया जाता है।
राजु बाई पति रामचन्द्र बागरी ने ऐसा ही आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आलोट को 23/9/2025 को दिया था परन्तु कोई इस अंबाला नारी के शिकायती आवेदन पर कार्रवाई नहीं हुई है।
मांगु बाई न्याय के लिए दर दर घूम रहीं हैं ग्राम पिपलिया पिथा के चौकिदार पद से उसके द्वारा किये गये गंभीर लैंगिक अपराध में 15 दिन से अधिक न्यायिक हिरासत में रहने के कारण उसे उसके पद से तत्काल हटाया जाना था किन्तु मांगु कों आजतक नहीं हटाया गया राजु बाई के पति रामचन्द्र बागरी के गुमशुदा के बाद से ही अपने हक के लिए दर दर गुहार लगा चुकी राजु बाई बागरी



