समाचार मध्यप्रदेश नीमच 10 नवंबर 2025 सोमवार

/////////////////////////////////
न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह तहत नीमच में वृहद मैराथन दौड़ संपन्न
नीमच 9 नवंबर 2025, मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 9 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक “न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह” मनाया जा रहा है। इसके तहत 9 नवंबर 2025 को विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा मैराथन दौड़ (रन फॉर जस्टिस) का आयोजित की गई।
मैराथन दौड़ का शुभारंभ भारत माता चौराहा से हुआ और समापन नवीन न्यायालय परिसर, नीमच में हुआ। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेंद्रसिंह राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। मैराथन में विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर, विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता का संदेश दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल नायक,द्वितीय स्थान दीपक नायक, तृतीय स्थान शुभम बैरागी ने प्राप्त किया। विजेताओं को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेंद्रसिंह राजपूत ने ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पीजी कॉलेज नीमच के विद्यार्थियों द्वारा “लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (POCSO Act)” विषय पर नुक्कड़, नाटक प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश श्री राकेश कुमार शर्मा, श्री जितेंद्र कुमार बाजोलिया,श्रीमती रश्मि मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच की सचिव श्रीमती शोभना मीणा, न्यायिक अधिकारीगण, शासकीय अभियोजक श्री चंचल बाहेती न्यायालयीन अधिकारी-कर्मचारी, लीगल एंड डिफेंस काउंसिल, विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी, पैरा लीगल वॉलंटियर्स, सरकारी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा गैर-सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे। मैराथन दौड़ में विशेष रूप से रेडक्रॉस द्वारा संचालित मूक बधिर विद्यालय से बालक बालिकाएं भी उपस्थित थे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच की सचिव श्रीमती शोभना मीणा ने बताया, कि न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के तहत 10 नवंबर 2025 को जिला जेल नीमच एवं उपजेल जावद में बंदियों हेतु विशेष विधिक जागरूकता शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
============
न.पा.नीमच ने बोरी बंधान कर, दो फीट पानी किया आरक्षित
नीमच 9 नवंबर 2025, नगरपालिका परिषद नीमच के डैम प्रभारी श्री शेरू चौहान ने बताया है, कि निकाय द्वारा श्री सीताराम जाजू सागर डैम पर बोरी बंधन का कार्य किया गया हैं। मावठा (बारिश) होने से एवं जीरन तालाब के वेस्ट वेयर का पानी अधिक मात्रा में आने से बोरी बंधान पानी कट्टे के ऊपर से छलकने लगा,जिसके कारण कट्टे को तीन जगह से खोला गया है,ताकि कट्टे सुरक्षित बचे रहे एवं पानी बह सके। पानी बह कर बाहर निकल चुका है। वर्तमान में भी एक फिट पानी अभी बह रहा है, कट्टे दो जगह से बंद कर दिए गए हैं। एक जगह से पानी निकालने के लिए कट्टे खोल रखे हैं, अभी पानी की आवक ज्यादा होने से सारा पानी नहीं रोक सकते हैं। सारा पानी रोकने पर कट्टे बह सकते हैं। निकाय द्वारा कट्टे जमा कर, बोरी बंधन कर दो फीट पानी श्री सीताराम जाजू सागर डैम में अतिरिक्त आरक्षित किया गया है।
================
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
आज धनेरिया कला से निकलेगी विशाल पद यात्रा
नीमच 9 नवंबर 2025 सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में देश एवं प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
नीमच जिले में भी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर स्मरणोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज 10 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे नीमच में श्री सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम होगा।
इस अवसर पर आज 10 नवंबर को ग्राम धनेरिया कला से प्रात: 10. बजे से विशाल पदयात्रा आयोजित की जा रही है। पद यात्रा के दौरान नीमच में वीर सावरकरजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम ,शासकीय सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच में मातृ शक्ति सम्मेलन, भारत माता चौराहा नीमच पर युवा सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुंदरम गार्डन नीमच मे सामाजिक समरसता सम्मेलन एवं अंबेडकर चौराहा नीमच पर किसान व व्यापारी सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। जिले के नागरिकों से पदयात्रा एवं कार्यक्रमों मे भाग लेने का आगृह किया गया है ।
==================
सूरज की किरणों से बिजली उत्पादन में प्रदेश में अग्रणी है नीमच जिला
सिंगोली में 500 मेगावाट क्षमता का सोलर प्रोजेक्ट
भगवानपुरा, डीकेन में सौर ऊर्जा से उत्पादित हो रही है 151 मेगावाट बिजली
नीमच 9 नवंबर 2025, सूरज की किरणों से बिजली के उत्पादन में नीमच जिला प्रदेश में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। नीमच जिला सौर ऊर्जा का हब बन रहा है। नीमच जिले के सिंगोली में 500 मेगावाट क्षमता का सौलर प्रोजेक्ट स्थापित है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 20 दिसम्बर 2024 को आगर में आयोजित कार्यक्रम में 330 मेगावाट क्षमता के सिंगोली सोलर प्रोजेक्ट का लोकापर्ण किया है। सिंगोली सोलर प्रोजेक्ट के तहत यूनिट-3 ग्राम बडी में 170 मेगावाट क्षमता की स्थापित है। यूनिट एक बडावदा 160 मेगावाट एवं यूनिट-2 ग्राम कवई 170 मेगवाट क्षमता के सौलर प्रोजेक्ट से विद्युत उत्पादन प्रारंभ हो गया है। इन दो यूनिट को मेसर्स टी.सी.सूर्या द्वारा स्थापित किया गया है। इनमें प्रतिवर्ष 68 मिलीयन यूनिट बिजली बन रही है। जिसे भारतीय रेल और म.प्र.बिजली कम्पनी द्वारा लिया जा रहा है।
सिंगोली सौलर परियोजना 704 हेक्टेयर जमीन पर स्थापित है, जो सिंगोली तहसील के ग्राम बडावदा, बडी कवई, खेडा मॉ का डोल, थडोद और अरनिया गांव में स्थापित है। इस प्रोजेक्ट में सिंगल एक्सेस ट्रेकर टेक्नॉलॉजी का उपयोग किया गया है।
ग्राम भगवानपुरा में स्थित है 151 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा प्लांट
नीमच जिले की जावद जनपद के ग्राम भगवानपुरा में 151 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा प्लांट का निर्माण वेल्सपन सोलर एमपी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया था और यह फरवरी 2014 से चालू है। वर्तमान प्रधानमंत्री एवं गुजरात के तत्कालिन मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने फरवरी 2014 में भगवानपुरा सौलर प्लांट का लोकार्पण किया था। यह प्लांट 305 हेक्टेयर भूमि पर फैला हुआ है और इसकी लागत लगभग 1100 करोड़ रुपये थी। यह प्लांट प्रतिवर्ष लगभग 216,372 टन कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद करता है और लगभग 624,000 घरों को बिजली प्रदान करता है।
तकनीकी विशेषताएं:- यह प्लांट पॉलीक्रिस्टलाइन सिलिकॉन फोटोवोल्टिक तकनीक का उपयोग करता है। इसमें 235 वॉट की क्षमता वाले सोलर पैनलों का उपयोग किया गया है। यह प्लांट 132 केवी के उच्च वोल्टेज पर बिजली उत्पादन करता है।यह प्लांट भारत में स्थापित सबसे बड़े सौर ऊर्जा प्लांट्स में से एक है।
=================



