मंदसौरमंदसौर जिला

 पीएम आवास का मकान दिलाने व पट्टा दिलाने का झांसा देने वाले आरोपी  गिरफ्तार

Øवर्ष 2024 से आरोपी ने 08 महिला पिडीतों से कुल 417000 रुपये की धोखाधडी की गई थी

Ø05 महीने से फरार था आरोपी आमीन

मंदसौर- पुलिस अधीक्षक श्री विनोद मीना द्वारा इस आशय के निर्देश इकाई के समस्त थाना प्रभारी को दिए गए है लंबित अपराधों व फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जावें ।इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री टीएस बघेल के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र भास्कर के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली पुष्पेन्द्र सिंह राठौड की टीम द्वारा थाना कोतवाली के अपराध क्र 319/25 धारा 420 भादवि में दिनांक 19.06.25 से फरार आरोपी आमिन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

आरोपी आमीन पिता रजाक मुस्लमान निवासी भौंईवाडा मदंसौर ने मेहजबीन पति अजहर खां पठान निवासी भौंईवाडा मदंसौर का माह मई 2024 से 08 महिला पिडीतो को कलेक्टर कार्यालय से सीधे बातचीत करते पशुपतिनाथ रोड सुलभ शौचालय के पास पट्टे दिलाने के नाम पर पिडीतो से अलग अलग राशी लेकर कुल 417000 (चार लाख सतराह हजार रुपये) लिये गये तथा आरोपी द्वारा सभी पिडित महिलाओं को आश्वासन देते हुए अधिकारीयों संपर्क होने होकर पट्टे की कार्यवाही जारी होना बताया, जब पिडिताओं द्वारा तहसील में इस संबंध मे जानकारी प्राप्त की तो पता चला की एसी कोई पट्टे देने की योजना सरकार की नही थी ।आरोपी द्वारा उक्त धोखाधडी के पैसे पिडताओ द्वारा मांगने पर नही दिये जाते व बहाने बनाने लगता जिससे कि पिडिताओं द्वारा थाना कोतवाली पर दिनांक 18.06.25 को एक लेखी आवेदन दिया गया जिसमें कि जांच करते पाया कि आरोपी आमीन द्वारा पैसे ऐंठने की नियत से सभी पिडित महिलाओं से अलग अलग राशी जो कि कुल 417000/- रुपयें की प्रधानमंत्री आवास योजना व पट्टे दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर ले ली गई है, जो की घटना पर से आरोपी आमीन पिता रज्जाक मोहम्मद खान उम्र 45 वर्ष निवासी शहर किला रोड सुलभ कांपलेक्स के पास वार्ड क्र 24 मंदसौर के विरुद्ध अपराध क्र 319/25 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध किया गया, जिसमें कि आरोपी घटना दिनांक से ही फरार था । दिनांक 09.11.25 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कि कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

गिरफ्तार आरोपी –आमीन पिता रज्जाक मोहम्मद खान उम्र 45 वर्ष निवासी शहर किला रोड सुलभ कांपलेक्स के पास वार्ड 24 मंदसौर

पुलिस टीम:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कोतवाली, सउनि अभिषेक पाल, आर 861 नरेन्द्र सिंह, आर 463 हरीश राठौर महत्वपुर्ण भुमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}