
निर्वाचन आयोग के एस आई आर कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी आलोट मंडल की बैठक आयोजित
आलोट।निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे देश के कई राज्यों में इस,आई कार्यक्रम संचालित किया जा रहा हे जिसके तहत मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा हे जिसका उद्देश्य शुद्ध मतदाता सूची तैयार हो सके तथा मृत एवं अन्यत्र रह रहे लोग तथा दोहरी प्रविष्टि को हटाया जा सके इसके लिए निर्वाचन आयोग ने देश एवं प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों को हर बूथ पर अपने अपने बीएलए नियुक्त करने को कहा हे ताकि पारदर्शिता बनी रहे। ओर वाद विवाद की स्थिति ना बने। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी आलोट मंडल द्वारा एक वृहद बैठक का आयोजन किया जिसमें प्रत्येक बूथ से अध्यक्ष महामंत्री एवं बीएलए तथा जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया।
बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा प्रभारी नंदनराज जैन मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह डोडिया जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कालू सिंह परिहार पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश कोठारी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पवन शर्मा (दयावान ) नगर परिषद उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी एस आई आर के मंडल प्रभारी अनिल भरावा सरपंच संघ के अध्यक्ष राघु सिंह परिहार आदि ने उपस्थित रहकर बैठक को संबोधित करते हुए पूरे कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि हर बूथ पर कार्यकर्ता अपनी टोली बनाकर वोटर लिस्ट का अध्ययन करे बीएलओ से संपर्क कर मृत व्यक्ति के नाम हटवाए तथा किसी व्यक्ति का दो जगह मतदाता सूची में नाम जुड़ा हे उसकी जानकारी प्राप्त करे और बी एल ए को जानकारी देकर उन्हें हटवावे कोई भी नागरिक मतदान से वंचित ना रह सके इसके लिए घर घर जाकर दस्तावेज लेकर उनके नाम जुड़वाए कार्यक्रम का संचालन भाजपा उपाध्यक्ष मोहक मेहता ने किया व आभार मंडल मंत्री मुकेश दवे ने माना कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
जिसमें मंडल महामंत्री अनिल पोरवाल कैलाश सांखला राकेश दायमा डूंगर सिंह परिहार ताज़ली संजय मीणा नारायण सिंह परिहार तनवीर काजी पार्षद शहजाद मुल्तानी संजय माली बालकृष्ण कुंवाडिया हेमेंद्र निगम महावीर दास बैरागी बद्रीलाल टेलर महेंद्र सिंह भोजाखेड़ी गोपाल सिंह अंजना बाबू सिंह आंजना जोयन शंकर परमार अशोक कुवाडिया गोपाल शर्मा अनिल चोपड़ा, कमला शंकर मेवाड़ा अर्जुन खत्री भेरूलाल पोरवाल मधुसूदन पांचाल मनोहर सिंह सोलंकी विक्रमगढ़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।



