समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 08 नवंबर 2025 शनिवार

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 08 नवंबर 2025 शनिवार
बाजेडा फांटा पर सड़क संकेतक पट्टे ,लाईट सहित स्पीड ब्रेकर बनाए गए
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025,

प्रबंधक एम पी आर डी सी ने बताया कि गत दिवस कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने बाजेडा फांटा पहुंच कर यातायात एवं सड़क सुरक्षा एवं सुधार हेतु निरीक्षण किया था। जिसके संबंध में कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर बाजेडा फांटा पर सड़क सुरक्षा सुदृढ़ीकरण, दुर्घटना की रोकथाम एवं यातायात सुरक्षा में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश देकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था।
कलेक्टर के निर्देशानुसार बाजेडा फांटा पर सड़क संकेतक पट्टे स्थापित किए गए, सड़क की जर्जर स्थिति वाले हिस्सों पर पैच मरम्मत कार्य किया गया। सड़क के दोनों ओर के अप्रोच रोड पर रंबल स्ट्रिप्स एवं चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाए गए। हाइवे स्ट्रीट लाइट जो कार्यशील नहीं उन्हें दुरुस्त किया गया एवं जोखिम बिन्दुओं की पहचान कर सुधार कार्य किए गए।
==========
ग्राम पंचायत डेलवास एवं दौलतगंज के 70 प्रतिभागियों का राजमिस्त्री प्रशिक्षण पूर्ण
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025,

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जनपद पंचायत आलोट के ग्राम पंचायत डेलवास एवं दौलतगंज के 35-35 कुल 70 प्रतिभागियों का राजमिस्त्री प्रशिक्षण पूर्ण हुआ। जिसमें सभी प्रतिभागियां की लिखित परीक्षा एवं प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रभारी आवास एवं परियोजना अधिकारी जिला पंचायत रतलाम श्री महेश कुमार चौबे, डीपीएम एनआरएलएम ,श्री जय प्रकाश चौहान, जिला प्रबंधक स्कील श्री अमर सिंह तोमर, निदेशक आरसेटी श्री दिलीप सेठिया एवं मूल्यांकन का कार्य परीक्षक श्री ओ पी काबरा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
===============
सैलाना बांसवाड़ा रोड पर जेब्रा क्रॉसिंग और स्टॉप लाइन का निर्माण पूरा
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025,

गत दिवस यातायात व्यवस्थाओं को सुधारने हेतु कलेक्टर मिशा सिंह द्वारा शहर के मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया गया था एवं संबंधित अधिकारियों को प्रमुख मार्गों पर यातायात सुरक्षा के मानकों का पालन सुनिश्चित करने एवं यातायात व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। एमपी आर. डी. सी. द्वारा कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार जिले के सैलाना बांसवाड़ा रोड पर जेब्रा क्रॉसिंग एवं स्टॉप लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस कार्य का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाना एवं यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करना है। जेब्रा क्रॉसिंग एवं स्टॉप लाइन बनने से पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में सुविधा होगी तथा वाहन चालकों को निर्धारित स्थान पर रुकने में सहायता मिलेगी।
==============
बिरियाखेडी गोदाम प्रभारी पर 10400 रुपये अधिरोपित कर बैंक में जमा करवायें
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025,
जिला विपणन अधिकारी श्री यशवर्धन सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा विपणन संघ के बिरियाखेड़ी स्थित खाद गोदाम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कि दौरान कलेक्टर द्वारा किसानों से चर्चा की गई। किसानों को खाद वितरण प्रक्रिया का अवलोकन कर खाद के स्टाक की जांच की गई। ऑनलाईन पत्रक/पॉस की स्लिप से मिलान किया गया, जिसमें भिन्नता पाई गई। कलेक्टर ने भिन्नता की जांच हेतु जिला विपणन अधिकारी को खाद वितरण समाप्ति पश्चात मिलान करने के निर्देश दिये। जिला विपणन अधिकारी द्वारा मिलान करने पर टीएसपी खाद के 8 बैग कम पाये गये। जिसमें संतुष्टिपूर्वक जवाब न मिलने के फलस्वरूप कम पाये गये खाद टीएसपी 8 बैग की राशि रू 10400 गोदाम प्रभारी को जमा करने के निर्देश दिये गये । गोदाम प्रभारी से राशि रू 10400 वसूल कर शासकीय बैंक खाते मे जमा कराई गई।
================
मतदाता बी. एल. ओ. को अपने मतदान केंद्र की जानकारी अवश्य दें
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025,
निर्वाचन, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रतलाम शहर आर्ची हरित ने बताया कि जिले के साथ ही शहर में भी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य हेतु बी.एल. ओ मतदाताओं के घर आकर मैपिंग हेतु जानकारी एकत्र कर रहे है। जिसमें आपसे किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्राप्त नहीं किये जावेगें। मैपिंग करने के लिए ऐसी पुत्रवधू निर्वाचक जिनका पूर्व की (SIR) 2003 की सूची में नाम नहीं है उन्हें मैपिंग करने के लिए BLO app में Progeny, वंश बनाने के लिए 5 ऑप्शन आ रहे है। Son, daughter, Grand Son, and Grand daughter एवं transgender ऐसे निर्वाचकों को सहयोग करने के लिए उनके माता पिता की जानकारी पूछी जा रही हैं जिनका नाम 2003 की (SIR) में था। उनके वंशज की 2003 की जानकारी आसानी से ढूढ़ी जा सके इसलिए उनसे रिकॉर्ड नहीं केवल मतदान केंद्र से संबंधित जानकारी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है न कि डॉक्यूमेंट की। निर्वाचकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, यदि जानकारी उपलब्ध नहीं करा पा रहे तो उनका निराकरण गणना पत्रक प्राप्ति के समय हो जाएगा। जानकारी है, तो बी एल ओ को अपने मतदान केंद्र की जानकारी अवश्य दे ,ताकि कार्य आसानी से संपन्न हो सके ।
=============
जनगणना 2027 के लिए प्रगणक और पर्यवेक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न प्रगणक और पर्यवेक्षकों के साथ बैठकर कलेक्टर ने भी प्रशिक्षण लिया
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025,

जनगणना 2027 के पूर्व परीक्षण अंतर्गत नियुक्त प्रगणक और पर्यवेक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का 7 नवंबर को रतलाम पब्लिक स्कूल में समापन हुआ। जिसमें कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने भी प्रशिक्षकों के साथ बैठकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
रतलाम जिले के कुल 45 ग्रामों में 116 HLB बने है जिसमें 101 प्रगणक और 17 पर्यवेक्षक बनाए गए है जिन्हें प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर जनगणना निदेशालय श्री नमित यादव, असिस्टेंट डायरेक्टर जनगणना निदेशालय श्री नागेश पाठक कलेक्टर एवं जिला जनगणना अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह, तहसीलदार एवं चार्ज अधिकारी जनगणना रतलाम ग्रामीण श्री आशीष उपाध्याय, सहित प्रगणक और पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
=============
समाधान योजना की जानकारी देने हेतु शिविरों का किया जा रहा आयोजन
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा रतलाम ग्रामीण संभाग में समाधान योजना हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है । समाधान योजना अंतर्गत 3 नवम्बर से 28 फरवरी 2026 तक विलंबित बिल के भुगतान पर सरचार्ज में भारी छूट दी जाएगी। जिसमें एक मुश्त भुगतान पर अधिकतम छूट एवं 6 किश्तों में भुगतान की आसान सुविधा उपलब्ध है।
रतलाम ग्रामीण संभाग के सैलाना के ग्राम पंचायत सरवन, बिलपांक वितरण केंद्र के ग्राम पंचायत बदनारा एवं ग्राम भादवासा में समाधान योजना की जानकारी देने हेतु शिविरों का आयोजन किया गया।
==============
राष्ट्रगीत “वंदे मातरम“ की 150वीं वर्षगांठ के स्मरणोत्सव पर गुलाब चक्कर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025
राष्ट्रगीत “वंदे मातरम“ के 150 वी वर्षगांठ के स्मरणोत्सव के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार गुलाब चक्कर में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर वंदेमातरम का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, एसपी अमित कुमार, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा एवं एसडीएम आर्ची हरित सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। गुलाब चक्कर पर एल ई डी पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखा और सुना गया।
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150 वीं वर्षगांठ पर वर्षभर चलने वाले कार्यक्रमों को चार चरणों में विभाजित किया गया है। प्रथम चरण 7 से 14 नवम्बर (शुभारम्भ), द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस), तृतीय चरण 7 से 15 अगस्त 2026 (हर घर तिरंगा अभियान के साथ) तथा चतुर्थ चरण 01 से 07 नवम्बर 2026 (समापन सप्ताह) के रूप में मनाया जाएगा।
कार्यक्रम में महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय गीत की ’’वंदे मातरम“ के 150 वी वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह गीत न केवल हमारी संस्कृति और परंपरा को दर्शाता है, बल्कि सभी भारतीयों को एक सूत्र में बांधता है। जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय गीत ’’वंदे मातरम“ की 150 वी वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वंदे मातरम भारत की आजादी के समय प्रेरणा बना, वैसे ही आज भी यह गीत राष्ट्रीय एकता और गर्व का प्रतीक है। कार्यक्रम के समापन के उपरांत संचालनकर्ता श्री रत्नेश विजयवर्गीय ने उपस्थित जनों को स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की शपथ दिलाई।
==============
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए सुपोषण आवश्यक है- डॉ दीपाली फरगाड़े मिशन न्यूट्रिशन का उन्मुखीकरण एम सी एच में आयोजित किया गया
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025,

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत व्हील्स ग्लोबल फाऊंडेशन के प्रशिक्षकों द्वारा रतलाम जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के सी एच ओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता आदि को एम सी एच अस्पताल में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक डॉ दीपाली फरगडे ने कहा कि क्षेत्र में माता और शिशुओं का जीवन बचाने का पवित्र कार्य स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों के द्वारा किया जाता है, इसके लिए पोषण की सही तकनीक और कौशल का ज्ञान होने से माता और शिशुओं की जान बचाई जा सकती है, व्हील्स ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा तैयार किए गए जिला प्रशिक्षक अपने-अपने क्षेत्र में कम से कम 20 नवजात शिशु और गर्भवती माताओ की स्वास्थ्य देखभाल का जिम्मा ले, माताओ को उच्च गुणवत्ता युक्त प्रोटीन संबंधी आहार लेने का वैज्ञानिक परामर्श प्रदान करें, इसके लिए वेजीटेरियन लोगों के लिए दही दूध, घी, सोयाबीन, मूंगफली आदि पदार्थ का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रेरित करें , नॉन वेजिटेरियन लोगों के लिए अंडा प्रोटीन का अच्छा स्रोत हो सकता है, प्रत्येक स्थिति में नवजात शिशुओं के वजन की प्रतिदिन वृद्धि निगरानी की जाए एवं उनका वजन प्रोटीन आधारित डाइट के आधार पर बढ़ाया जाए , जिसमें वसा एवं कार्बोहाइड्रेट संबंधी पदार्थ का कम से कम उपयोग हो। खाद्य पदार्थ जैसे तेल, वनस्पति घी, बिस्कुट, पिज़्ज़ा, बर्गर, जंक फूड, कुरकुरे, चिप्स , चॉकलेट नूडल्स, मोमोज आदि का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि भोजन में उच्च कार्बोहाइड्रेट युक्त पदार्थ जैसे पोहा, चावल, आलू, आदि का उपयोग कम से कम करें। गेहूं के आटे का नियमित उपयोग करने की बजाय मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, रागी के आटा का अधिक उपयोग करना चाहिए। अपने खाद्य पदार्थों में ऐसे खाद्य पदार्थ का उपयोग करना चाहिए जिम शर्करा की मात्रा कम से कम हो तथा प्रोटीन की मात्रा अधिक से अधिक हो, इस प्रकार अपनी-अपने खान-पान और आहार व्यवहार में परिवर्तन लाकर डायबिटीज जैसी बीमारी से बचा जा सकता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान रतलाम जिले में महिला और बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर श्रीमती एहतेशाम अंसारी, ए एन एम श्रीमती ज्योति पांचाल, ए एन एम श्रीमती किरण गहलोत, महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर श्रीमती उषा लिंबोदिया, पोषण प्रशिक्षक श्रीमती मनीषा मकोड़े, आशा कार्यकर्ता श्रीमती कृष्णा पवार को मिशन न्यूट्रिशन अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान व्हील्स ग्लोबल फाउंडेशन के श्रीमती शीतल हीवाले, श्री तरुण कुमार शर्मा, श्री विनायक पांचाल, डीपीएम डॉ प्रमोद प्रजापति, सी पी एच सी कंसलटेंट लोकेश वैष्णव, श्रीमती सरला वर्मा, मालती विजुअल आदि उपस्थित रहे।
===============
राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर गतिविधियां आयोजित की गई एक छोटी सी जांच, ना आने दे जीवन पर आंच कैंसर के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल जांच कराएं – सी एम एच ओ डॉ संध्या बेलसरे
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025,

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संध्या बेलसरे ने बताया कि हर साल 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस (National Cancer Awareness Day) मनाया जाता है, ताकि लोगों को याद दिलाया जा सके कि कैंसर की शुरुआती पहचान से जीवन बचाया जा सकता है। रतलाम जिले के विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर इस अवसर पर जागरूकता एवं स्क्रीनिंग शिविरों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ सत्येंद्र राजावत ने बताया कि राष्ट्रीय गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष कर मुख , स्तन, सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जा रही है। मुख कैंसर के मुख्य लक्षण पूरा मुंह ना खुल पाना , मुंह में कोई भी छाला या घाव जो लंबे समय से ठीक ना हो रहा हो , आदि है। स्तन कैंसर की प्रारंभिक पहचान के लक्षण में स्तन में किसी भी प्रकार की गांठ होना मुख्य है , सर्वाइकल कैंसर के मुख्य लक्षण में रजोनिवृत्ति या मेनोपॉज के बाद खून आना , योनि से खून आना, यौन संबंधों के बाद खून आना , यौन संबंध के बाद दर्द , बदबूदार या अत्यधिक योनि स्राव होना आदि मुख्य है। ऐसे किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल अपनी जांच नजदीकी शासकीय अस्पताल में करानी चाहिए। कैंसर से बचाव के लिए तंबाकू एवं शराब के सेवन से दूर रहे , हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाएं, स्वस्थ आहार ले भोजन में फल एवं सब्जियों की मात्रा बढ़ाएं , शारीरिक रूप से सक्रिय रहे और अपना वजन सामान्य बनाए रखें , व्यक्तिगत स्वास्थ्य और स्वच्छता का ध्यान रखें, स्वस्थ जीवन शैली अपना कर कैंसर से बचा जा सकता है।
===============



