मंदसौरमंदसौर जिला

देश की आजादी का गान वंदे मातरम की गूंज कार्यक्रम चार दिवारी में बंद होकर रह गया- सत्येंद्र सिंह सोम

देश की आजादी का गान वंदे मातरम की गूंज कार्यक्रम चार दिवारी में बंद होकर रह गया- सत्येंद्र सिंह सोम


मंदसौर। क्रांतिकारियों के लिए समर्पित देश की आजादी के महानायकों एवं सैनिकों के लिए सतत क्रियाशील दशपुर जागृति संगठन द्वारा गांधी चौराहे पर पहुंचकर वंदे मातरम का गीत अपने मुख से गाते हुए पूरे चौराहे को गुंजायमान कर दिया। इस कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । सभी ने बहुत दुख व्यक्त किया गया जो आवाज क्रांति के समय पूरे देश की आवाज थी वंदे मातरम जिसको गाकर हजारों नहीं लाखों क्रांतिकारियों ने फांसी के फंदे पर झूल गए। यह कार्यक्रम एक शासकीय कार्यक्रम होकर राजनेताओं का कार्यक्रम बन कर रह गया। जिसकी जानकारी किसी को ना लगी।
इस कार्यक्रम के प्रति संगठन के संयोजक सत्येंद्र सिंह गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा देशभक्ति गान की 150 वर्षगांठ ऐतिहासिक बनाई जाना थी, चौराहै चौराहे पर तिरंगे के साथ इस गान को किया जाना था लेकिन इसकी जानकारी पूरे नगर में किसी को नहीं लगी, राजनेताओं ने यह कार्यक्रम केवल बंद कमरे में ही करके इतिश्री कर ली।
गांधी चौराहे पर संगठन के संरक्षक रविंद्र पांडे ने बड़े उत्साह के साथ इस गान को गाते हुए कहा हमें गर्व है कि आज हम चौराहे पर खड़े होकर उस क्रांतिकारी गीत को गा रहे हैं जिसको शहीदों ने गाया था।
कार्यक्रम में युवा नेता कमल कोठारी ने उन्हें कहा कि आज संपूर्ण राष्ट्र में 150वी वर्षगांठ  मनाने का अवसर है हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि भारत क्रांतिकारियों, शहीदों, संतों का देश होकर आज इस देश के प्रति पूरा विश्व इसकी संस्कृति पर समर्पित है।
रविंद्र पांडे द्वारा कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ सबको राष्ट्रभक्ति की शपथ दिलाई उन्होंने बड़े उत्साह से कहा कि आज देश तिरंगे के प्रति समर्पित हो चुका है और संगठन ने तिरंगा यात्रा पहले निकली थी। दशपुर जागृति संगठन आज अपनी पहचान देशभक्ति में प्रथम स्थान रखता है। इस संगठन को भी आमंत्रित नहीं किया गया यह भी दुखः का विषय है।आज नगर के अंदर क्रांतिकारियों के दर्शन कराने का श्रेय दशपुर जागृति संगठन को जाता है।
कार्यक्रम में सभी ने संध्या 6 बजे पहुंचकर देश के अंदर बढ़ रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ कहा कि यह वंदे मातरम हमें याद दिलाता है कि हम राष्ट्र के अंदर ऐसा कोई कार्य न करें जो हमारे पद के अनुरूप न हो, भ्रष्टाचार ने आज कोई भी तंत्र को नहीं छोड़ा है केवल वंदे मातरम गाने से काम नहीं चलेगा इसके लिए सभी राजनेताओं को अधिकारियों को शपथ उठाकर कार्य करने का समय आ चुका है कि हम मरते दम तक भ्रष्टाचार नहीं करेंगे और यदि काली कमाई कोई करेगा उसकी शिकायत तत्काल करेंगे।
कार्यक्रम में सुनील बंसल ने कहा कि आज देश के अंदर राष्ट्रभक्ति की आवश्यकता है केवल राष्ट्रभक्ति बातें कहने से कार्य नहीं चलने वाला है इसके लिए जो पद पर हैं उन्हें पूर्ण रूप से ईमानदारी के साथ कार्य करना होगा लेकिन आज देश के अंदर अमीर गरीब की खाई बहुत बढ़ चुकी है इसका मुख्य कारण पूंजीपतियों को स्थान देना है साथ ही कमीशन खोरी मूल कारण बन चुकी है । वंदे मातरम गीत हमें देशभक्ति के साथ देश पर मर मिटने का भी संदेश देता है। इस अवस पर अरुण गौड़, हरिनारायण टेलर,, सीमा चौरडिया सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने भागीदारी करी। यह जानकारी मीडिया बालाराम दडिग द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}