पतलासीकला में लगभग डेढ़ माह से ग्रामीण बुखार, दर्द से कि बीमारी से परेशान

स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची,48 मरीजों कि जांच में जोड़ो हाथ-पैर दर्द और बुखार के लक्षण मिलें
सीतामऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के गांव पतलासीकला में डेढ़ माह से लोग बुखार, हाथ-पैरों में सूजन, जोड़ों में दर्द जैसी बीमारी की गिरफ्त में हैं। जानकारी के अनुसार गांव में लगभग 100 से अधिक व्यक्ति बीमार हो गए, इससे गांव में दहशत बनी हुई है। इस बिमारी से महिलाओं, पुरुष वे बुजुर्गों से लेकर बच्चे इस बीमारी की चपेट में हैं। गांव के कई परिवारों के सदस्य बीमार हैं। देखा जाए तो सभी परिवारों में एक न एक सदस्य बीमार ही हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ से टीम में लावरी सीएचओ सोनिया पाटीदार मेल नर्सिंग आफिसर कालुलाल राठौर एलटी विशाल चौरड़िया सुपरवाइजर घनश्याम शर्मा कि टीम गांव पहुंची। और ग्राम पंचायत भवन में टीम द्वारा ग्रामीणों से बिमारी को लेकर जानकारी प्राप्त कि तथा प्रारंभिक जांच में 48 मरीज देखे गये। मरीजों को जोड़ो में दर्द, बुखार हाथ पैर में दर्ज के लक्षण देखे गए।वहीं ग्राम पंचायत द्वारा कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया है।
कुछ दिनों पूर्व ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम पतलासीकला में सीतामऊ स्वास्थ्य विभाग द्वाराः शिविर लगाकर मरीजों के खून, पेशाब के सैंपल लेकर मरीजों को टैबलेट वितरण की गई थी। लेकिन कई मरीजों को 15 से 20 दिन बीतने पर भी आराम नहीं मिला। मंगलवार को पुनः स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची एवं सभी मरीजों की जांच कर सैंपल लिए।
—–
ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ. व्ही के सुराह ने बताया कि ग्राम पतलासीकला में टीम भेजी गई है। मरीजों की जांच की गई एवं समुचित उपचार के लिए टैबलेट का वितरण कर खून, पेशाब के सैंपल लिए गए। गंभीर मरीजों को सीतामऊ स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर चिकित्सा व्यवस्था कि जा रही है।
ग्रामवासियों ने बताया कि लगभग 45 दिन से गांव में लोगों को हल्का बुखार के साथ शरीर में अकड़न, हाथ-पैरों में सूजन, जोड़ों में दर्द की शिकायत है। इसकी वजह से मरीज जहां जिस स्थिति में रहता है, वैसी ही स्थिति में घंटों पड़ा रहता है। मरीजों ने बताया कि शरीर की अकड़न एवं दर्द के चलते लघु शंका करने जाना तक दुभर हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी शरीर में हो रही अकड़न के कारण हो रही है। ग्राम के रामलाल, नारायणसिंह, महेंद्रसिंह, कैलाश सुथार, कचरू कुमावत, देवाराम धनगर, रामनारायण धनगर, मोहनलाल सूर्यवशी ने बीमारी के लक्षण में बताया कि पहले जोरों की ठंड लगती है इसके बाद पैरों से लेकर कमर तक व हाथ में अकड़न बनी रहती है साथ ही असहनीय दर्द होता है।
——
स्वास्थ्य विभाग सीतामऊ से पीने के. पानी में डालने के लिए दवाइयां उपलब्ध कराई गई है। जिसे हमने कुएं के पानी में डाला है, पूरे गांव में कीटनाशक दवाई का छिडकाव भी किया गया है।-नासिर खान सचिव ग्राम पंचायत पतलासीकला
——-
ग्राम के लोगों ने इस प्रकार की बीमारी हमने कभी नहीं देखी लेकिन पिछले लगभग 40 से 45 दिनों से गांव के ग्रामीण बीमारी से ग्रसित है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर सैंपल लिए हैं।-कलावतीबाई कुमावत, सरपंच ग्राम पंचायत पतलासीकला


