समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 06 नवंबर 2025 गुरुवार

//////////////////////////////////
जनगणना 2027 के लिए प्रगणक और पर्यवेक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
रतलाम : बुधवार, नवम्बर 5, 2025,
जनगणना 2027 के पूर्व परीक्षण अंतर्गत नियुक्त प्रगणक और पर्यवेक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज 5 नवंबर से रतलाम पब्लिक स्कूल में प्रारम्भ हुआ। रतलाम जिले के कुल 45 ग्रामों में 116 HLB बने है जिसमें 101 प्रगणक और 17 पर्यवेक्षक बनाए गए है जिन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर जनगणना निदेशालय श्री नमित यादव, असिस्टेंट डायरेक्टर जनगणना निदेशालय श्री नागेश पाठक कलेक्टर एवं जिला जनगणना अधिकारी श्रीमति मिशा सिंह, तहसीलदार एवं चार्ज अधिकारी जनगणना रतलाम ग्रामीण श्री आशीष उपाध्याय, सहित प्रगणक और पर्यवेक्षक उपस्थित हुए।
कलेक्टर एवं जिला जनगणना अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि जनगणना 2027 के लिए मध्यप्रदेश के सिवनी, ग्वालियर के साथ रतलाम जिले को भी पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है। रतलाम जिले में रतलाम ग्रामीण के 45 ग्रामों का इसमें चयन हुआ है जिसके संदर्भ में आज रतलाम पब्लिक स्कूल में प्रगणक और पर्यवेक्षको को भोपाल एवं दिल्ली से आए 8 मास्टर ट्रेनर ( श्री पवन कुमार मिश्रा, श्री तेजेंदर, श्री उमेश चंद्र कुशवाहा, सुश्री आयुषी भावसार, श्री दिलीप साहू, सुश्री आयुषी, सुश्री साक्षी कुमावत एवं सुश्री मोना चौहान) द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरान्त टेस्ट भी लिया जाएगा, जिससे प्रगणको एवं पर्यवेक्षकों को काम करने मे कोई समस्या ना हो। जनगणना 2027 प्रथम जनगणना है जिसमें टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा, जिसमें सीरीज और मॉड्यूल्स तैयार किए गए है जिसकी ट्रेनिंग प्रगणक और पर्यवेक्षको को दी जाएगी। इस 3 दिवस के प्रशिक्षण के बाद 10 नवम्बर से 30 नवंबर तक फील्ड पर टीम काम करेगी। चूंकि यह प्रथम डिजिटल जनगणना है इसलिए इसे पायलट प्रोजेक्ट की तरह किया जा रहा है जिससे इसमें कोई भी समस्या आ रही हो तो उसका निराकरण किया जा सके। डिप्टी डायरेक्टर जनगणना निदेशालय श्री नमित यादव ने भी प्रशिणार्थियो को जनगणना के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए ।
“ओआरएस” शब्द वाले भ्रामक पेय पदार्थों पर प्रतिबंध के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की कार्रवाई
रतलाम : बुधवार, नवम्बर 5, 2025

खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने फूड लाइसेंस प्राप्त पेय पदार्थों के ट्रेडमार्क या ब्रांड नाम पर “ओआरएस” शब्द (उपसर्ग, प्रत्यय अथवा किसी भी रूप में) के प्रयोग को भ्रामक पाया है। इस कारण ऐसे उत्पादों के निर्माण पर 14 अक्टूबर से प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि, डब्ल्यूएचओ प्रमाणित ओआरएस पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
इसी क्रम में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा 4 नवंबर को खाद्य सुरक्षा अधिकारीयों द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश गुप्ता द्वारा श्री राम मेडिकल एजेंसी से orsl advanz care electrolyte drink plus active का नमूना, पाथरीया मेडिकल एजेंसी से orsl zero electrolyte thermecly proceshed fruit bevrege drink mango एवं orsl electrolyte drink lemon का नमूना, विनायक इंटरप्राइजेज से orsl advanz care electrolyte drink rehydrate, रूनवाल मेडिकल 65 रतलाम गेट जावरा जिला रतलाम से orsl electrolyte drink plus active का नमूना, लक्की मेडिकल दो रतलामी गेट जावरा से orsl electrolyte drink का नमूना आरोग्यम, मेडिकल महेंद्र प्रताप मार्ग ताल से orsl electrolyte drink orange का नमूना, जाट मेडिकल स्टोर बस स्टैंड सैलाना जिला रतलाम से orsl electrolyte drink apple का नमूना, अंबिका मेडिकल एंड जनरल स्टोर सदर बाजार सैलाना से orsl electrolyte drink rehydrate का नमूना लिया गया ।
शिकायत मिलने पर 5 नवंबर को खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा शुद्ध दही भंडार चौमुखी पुल रतलाम से घी के दो नमूने एवं पनीर व दही का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया। इसी प्रकार डोमिनो पिज़्ज़ा में कीड़ा निकालने की शिकायत पर पनीर, पिज़्ज़ा एवं पनीर कैप्सिकम पिज़्ज़ा के नमूने जांच हेतु लिए गए। साथ ही फर्म बघेल फन एंड फूड से बेकर्स पार्क का नमूना जांच हेतु लिया गया। सभी नमूने जांच हेतु भोपाल स्थित राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे जाएंगे ।जहां से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। आगे भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
============
विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएलओ लोकेंद्र सिंह राणावत निलंबित
रतलाम : बुधवार, नवम्बर 5, 2025
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 221 सैलाना के द्वारा अवगत कराया गया कि मतदान केंद्र क्रमांक 54 प्राथमिक विद्यालय गराड पर पदस्थ बीएलओ श्री लोकेंद्र सिंह राणावत प्राथमिक शिक्षक एकीकृत मा. वि. गराड द्वारा निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2026 के कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है एवं उनके द्वारा विगत 5 दिवस से गहन पुनरीक्षण संबंधी किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया जाकर घोर अनुशासनहीनता की जा रही थी। बीएलओ श्री संजीव रघुवंशी द्वारा अवगत कराया गया कि श्री राणावत से मोबाइल पर संपर्क करने पर भी कोई उत्तर नहीं दिया जा रहा था। जिससे राष्ट्रीय स्तर के पुनरीक्षण कार्य में अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त नहीं हो पा रहा है।
निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण लोकेंद्र सिंह राणावत प्राथमिक शिक्षक एकीकृत मा. वि. गराड संकुल केंद्र हाई स्कूल कुण्डा विकासखंड सैलाना जिला रतलाम को म. प्र. सिविल सेवाए (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उप नियम (1) के प्रावधान के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री राणावत का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय (राजस्व) सैलाना जिला रतलाम नियत किया गया है।
==========
चिन्हांकित बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा यूडीआईडी नम्बर प्रदाय करने हेतु 6 से 25 नवम्बर तक शिविर आयोजित होंगे
रतलाम : बुधवार, नवम्बर 5, 2025,
शासन के निर्देशानुसार जिले में जन्मे 18 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चो की पहचान हेतु जनपद स्तर पर क्लस्टरवार एवं नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर 22 सितंबर से 30 अक्टूबर तक स्कीनिंग शिविरो का आयोजन कर दिव्यांग बच्चो को चिन्हांकित किया गया है। चिन्हांकित बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा यूडीआईडी नम्बर प्रदाय करने हेतु 6 से 25 नवम्बर तक जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय कार्यालयो में शिविर आयोजित किये जायेंगे ।
कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार स्क्रीनिंग शिविरो में चिन्हांकित बच्चों का अभिलेख संधारित करते हुए खण्ड स्तर/जिला स्तर पर मेडिकल बोर्ड विभिन्न विशेषज्ञों अस्थि रोग, नेत्र रोग, ई.एन.टी रोग, मनोचिकित्सक, मेडिसिन विशेषज्ञ भी शिविरो में उपस्थित होकर सेवाएं प्रदान करेंगे ।
6 नवंबर को जनपद पंचायत रतलाम, नगर निगम रतलाम, नगर परिषद नामली धामनोद में शिविर आयोजित होगा। जनपद पंचायत जावरा, नगर पालिका जावरा, नगर परिषद बडावदा में 7 नवम्बर को शिविर आयोजित होगा। जनपद पंचायत कार्यालय आलोट, नगर परिषद आलोट, ताल में 13 नवम्बर को शिविर आयोजित होगा। जनपद पंचायत कार्यालय पिपलोदा, नगर परिषद पिपलोदा में 14 नवम्बर को शिविर आयोजित होगा। जनपद पंचायत सैलाना, नगर परिषद सैलाना में 20 नवंबर को शिविर आयोजित होगा। जनपद पंचायत कार्यालय बाजना में 21 नवम्बर को शिविर आयोजित होगा। जिला स्तरीय शिविर, जिला चिकित्सालय रतलाम के संपूर्ण जिले के लिए 25 नवम्बर को आयोजित होगा। सभी शिविर प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित होंगे।


