नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 06 नवंबर 2025 गुरुवार

////////////////////////////////////////

कलेक्‍टर द्वारा दो जरूरतमदों को रेडक्रास से 40 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

नीमच 5 नवंबर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा दो जरूरतमदों को रेडक्रास नीमच से कुल 40 हजार रूपये की तत्‍कालीक आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। रेडक्रास नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कलेक्‍टर श्री चंद्रा द्वारा नीमच के श्री तेजप्रकाश धारवाल की बेटी कनकश्री धारवाल को 38 वे नेशनल गेम्‍स में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने और आगामी एशियन चेम्पियन शिप 2025 व वर्ल्‍ड चेम्पियनशिप 2025 में भाग लेने के लिए 25 हजार रूपये की आर्थिक मदद एवं ग्‍वालटोली के कालुलाल ओंकार लाल को सड़क दुर्घना में अज्ञात वाहन से टक्‍कर में घायल हो जाने पर उपचार सहायता के लिए 15 हजार रूपये की तत्‍कालिक आर्थिक सहायता स्‍वीकृत कर प्रदान की गई है ।

=================

प्रशासन की टीम ने बाल विवाह रोकथाम की कार्यवाही की

एक 17 वर्षीय बालिका का रूकवाया बाल विवाह

नीमच 5 नवंबर 2025, चाईल्ड हेल्पलाइन पर मंगलवार को सूचना मिली कि नीमच शहर में 17 वर्षीय बालिका का विवाह उसके पिता द्वारा करवाया जा रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी नीमच श्री संजीव साहू से समन्वय कर परियोजना अधिकारी सुश्री दीपिका नामदेव के नेतृत्व में टीम द्वारा तस्दीक की जाकर मौके पर जांच की गई,जिसमें बालिका भावना (परिवर्तित नाम) की आयु दस्तावेज अनुसार 17 वर्ष 04 माह 28 दिन होना पाया गया। उक्त सम्बन्ध में टीम द्वारा बालिका के पिता एवं परिवार को समझाया गया तथा पंचनामा तैयार कर मौके पर ही बाल विवाह को रुकवाया । बालिका का विवाह राजस्थान में होना तय हुआ था जिसमें बारात रात्रि में आनी थी।

टीम में पटवारी श्री पंकज श्रीवास्तव,पर्यवेक्षक श्रीमती एकता प्रेमी,श्रीमती रश्मि बामनिया,वन स्टॉप सेंटर सेंटर नीमच से सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती चंदा सालवी,काउंसलर सुश्री नुसरत खान,केस वर्कर सुश्री पूजा मिश्रा,बहुउद्देशीय कार्यकर्ता श्रीमती चंदा नागर व नीमच सिटी थाना आरक्षक सम्मिलित थे। जिला प्रशासन की टीम ने बालिका के पिता व परिवार को समझाया कि बालिका का विवाह 18 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात ही करे अन्यथा की स्थिति में कारावास व जुर्माने की कार्यवाही की जावेगी। जिले में बाल विवाह रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम स्थापित है। आगामी विवाह के मुहूर्त में भी टीम द्वारा कड़ी नजर रखी जावेगी। बाल विवाह की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

=====================

नीमच जिले के किसानों को मिल रहा है भावांतर भुगतान योजना का लाभ

950 किसानों ने विक्रय की 11 हजार 183 क्विंटल से अधिक सोयाबीन

किसानों को मिल रहा है उनकी उपज का वाजिब दाम

नीमच 05 नवंबर 2025, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भावांतर भुगतान योजना लागू की गई है। यह योजना प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (पीएम-आशा) के अंतर्गत ‘प्राइस डिफिसिट स्कीम’ के रूप में संचालित की जा रही है। भावांतर योजना किसानों के लिए संबल बन रही है। किसानों ने मुख्‍यमंत्रीजी का आभार जताया।जिले में अब तक 950 किसानों ने 11 हजार183 क्विंटल् से सोयाबीन योजना के तहत विक्रय की है।

इस योजना के तहत यदि किसान अपनी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दर पर बेचते हैं तो सरकार बिक्री मूल्य और समर्थन मूल्य के बीच का अंतर सीधे किसानों के खाते में जमा करती है। म.प्र. में भावांतर योजना सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए लागू की गई है। 17 अक्टूबर तक किसानों का पंजीयन कराया गया था।अब 24 अक्टूबर से कृषि उपज मंडियों में खरीदी कार्य प्रारंभ हो गई है। नीमच जिले के गांव रामपुरिया के किसान दलसिंह ने बताया कि भावांतर योजना से उन्हें लगभग 1,000 से 1,500 प्रति क्विंटल का अतिरिक्त लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि मैंने 25-30 क्विंटल सोयाबीन मंडी में बेचा, स्कीम बहुत अच्छी है और मुझे सही भाव मिला। नीमच जिले के गांव कनावटी के किसान भेरूलाल अहीर ने कहा कि हमारी सोयाबीन 3,698 रुपए प्रति क्विंटल में बिकी, लेकिन सरकार के भावांतर से हमें लगभग 1,700-1,800 रुपए का फायदा हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश सरकार का धन्यवाद, जिन्होंने किसानों के हित में यह योजना लागू की।

नीमच कृषि उपज मंडी प्रशासक श्री संजीव साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जो सोयाबीन के किसान भाई हैं उनको एमएसपी के रेट जो 5328 है, उसे मॉडल रेट के अंतर की राशि देने की घोषणा की थी और एक भावांतर योजना की घोषणा की थी। उसी के अंतर्गत 15,500 से अधिक किसानों ने अपना पंजीयन भावांतर योजना में कराया है। 24 अक्टूबर से यह भावांतर की खरीदी मंडियों में की जा रही है। लगातार किसान भाई अपनी उपज लेकर आ रहे हैं, भावांतर योजना के तहत खरीदी की जा रही है। मॉडल रेट और एमएसपी के अंतर की राशि किसानों के खाते में पहुंचाई जाएगी।

कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच, जावद और मनासा मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए पेयजल, छाया, बैठने की व्यवस्था, सटीक तोल-काटा और पारदर्शी नीलामी प्रणाली सुनिश्चित की गई है। प्रत्येक मंडी में हेल्थ डेस्क और नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। जिले के कुल 15,956 किसानों ने भावांतर योजनांतर्गत अपना पंजीयन कराया है। किसान उत्साहपूर्वक अपनी उपज मंडियों में बेच रहे हैं। अब तक नीमच मंडी में 320 किसानों द्वारा 4860 क्विंटल और मनासा मंडी में 625 किसानों द्वारा 6216 क्विंटल सोयाबीन की बिक्री की जा चुकी है। जावद एवं सिगोली मंडी में भी 7 किसानों ने 104 क्विंटल सोयाबीन भावांतर के तहत बिक्री जारी है। भावांतर भुगतान योजना ने प्रदेश के किसानों को राहत दी है और उन्हें अपनी उपज का वाजिब दाम मिल रहा है।

=============

बाल विवाह की सूचना पर की गई तत्काल कार्यवाही – रुकवाया 17 वर्षीय बालिका का विवाह-जिला नीमच

नीमच 04.11.25 – चाईल्ड हेल्पलाइन पर विभागीय अमले को सूचना मिली कि नीमच शहर अंतर्गत 17 वर्षीय बालिका का विवाह उसके पिता द्वारा करवाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मबावि जिला नीमच सुश्री अंकिता पंड्या द्वारा बताया गया कि उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी नीमच शहरी श्री संजीव साहू से समन्वय कर परियोजना अधिकारी दीपिका नामदेव के नेतृत्व में टीम द्वारा तस्दीक की जाकर मौके पर जांच की गई जिसमें बालिका भावना (परिवर्तित नाम) की आयु दस्तावेज अनुसार 17 वर्ष 04 माह 28 दिन होना पाया गया। उक्त सम्बन्ध में टीम द्वारा बालिका के पिता एवं परिवार को समझाया गया तथा पंचनामा तैयार किया जाकर मौके पर ही बाल विवाह को रुकवाया गया। बालिका का विवाह राजस्थान में होना तय हुआ था जिसमें बारात आज रात्रि में आनी थी। टीम में पटवारी श्री पंकज श्रीवास्तव,पर्यवेक्षक श्रीमती एकता प्रेमी,श्रीमती रश्मि बामनिया,वन स्टॉप सेंटर सेंटर नीमच से सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती चंदा सालवी,काउंसलर सुश्री नुसरत खान,केस वर्कर सुश्री पूजा मिश्रा,बहुउद्देशीय कार्यकर्ता श्रीमती चंदा नागर व नीमच सिटी थाना आरक्षक सम्मिलित रहे। जिला प्रशासन की टीम द्वारा बालिका के पिता व परिवार को समझाया गया कि बालिका का विवाह 18 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात ही करे अन्यथा की स्थिति में कारावास व जुर्माने की कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। जिले में बाल विवाह हेतु कंट्रोल रूम भी स्थापित है एवं आगामी विवाह के मुहूर्त में भी टीम द्वारा कड़ी नजर रखी जावेगी। बाल विवाह की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}