प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रिश्वत लेने के एक वर्ष में भी नहीं मिला आवास शिकायतकर्ता ने स.सचिव पर लगाया आरोप

प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रिश्वत लेने के एक वर्ष में भी नहीं मिला आवास शिकायतकर्ता ने स.सचिव पर लगाया आरोप
भानपुरा। ग्राम पंचायत सानडा में प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 5000 रुपए कि रिश्वत लेने और आवास का लाभ नहीं देने का मामला सामने आया है
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सांदडा़ निवासी शिकायतकर्ता रतनी बाई पति विष्णु कुमार मेघवाल ने बताया कि सह सचिव रोजगार सहायक वीरेन्द्र कुमार धानिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर एक वर्ष पूर्व 5000 रुपए लिए थे लेकिन आज तक आवास का लाभ नहीं दिलाया गया।
रतनी बाई मेघवाल के अनुसार जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो सह सचिव ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए पंचायत से भगा दिया और धमकी दी कि यदि पैसे मांगे तो अन्य सरकारी योजनाओं से भी वंचित कर देंगे। पीड़िता रतनीबाई मेघवाल ने इस संबंध में भानपुरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, परंतु पुलिस द्वारा अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं कि गई।
इसके बाद शिकायत की जानकारी ग्राम पंचायत सरपंच मनोज मेघवाल को दी गई, जिन्होंने जनपद पंचायत अधिकारी को रोजगार सहायक की अनियमितताओं के खिलाफ लिखित शिकायत भेजने कि बात कही। जनपद पंचायत अधिकारी ने बताया कि जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी, और यदि आरोप सही पाए गए तो संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।
वहीं सह सचिव वीरेन्द्र कुमार धानिया ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है और वे ईमानदारी से अपना कार्य कर रहे हैं।


