सुवासरामंदसौर जिलाशोंक संदेश

राधा कृष्ण समिति की सक्रिय सदस्य मधुबाला सेठिया कि ह्रदय गति से निधन, शोकाकुल बंधुओ ने नमः आंखों को दी विदाई

 राधा कृष्ण समिति की सक्रिय सदस्य मधुबाला सेठिया कि ह्रदय गति से निधन, शोकाकुल बंधुओ ने नमः आंखों को दी विदाई

पंकज बैरागी

सुवासरा। नगर में स्थानीय राजा टोडरमल मार्ग निवासी स्वर्गीय शंकरलाल सेठिया की पुत्र वधू पूरालाल के छोटे भाई वह स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण,रामेश्वर राधेश्याम,घनश्याम,बद्रीलाल के बड़े भाई स्वर्गीय रामगोपाल सेठिया की पुत्रवधू आदित्य व विपुल की काकी अंकित व पीयूष की माता व जगदीश सेठिया की धर्मपत्नी श्रीमती मधुबाला सेठिया का अल्पमत आयु 44 साल की उम्र में हृदय गति से रुक जाने के कारण प्रभु में लीन हो गए वहीं दिनांक 4/11/2025 वार मंगलवार को दोपहर उनके अचानक तबीयत बिगड़ी वही होने सुवासरा के निजी डॉक्टर पर ले जाया गया वही रास्ते में ही वह प्रभूलीन हो गई वही दिनांक 5/11/2025 वार बुधवार को उनके निज निवास राजाटोडरमल मार्ग से प्रातः 9:30 बजे उनकी शव यात्रा सुवासरा नगर के सभी मार्ग होते हुए निकल गई वहीं मुक्तिधाम परिसर सुवासरा पहुंची वहीं कई वक्ताओं ने उनकी कार्य शैली जीवन शैली से उन्हें शत शत नमन करते हुए उनके बारे में अपने उद्बोधन दिए वहीं राजेश गुप्ता(चचू) ने भी कहा कि ये जो घटना घटी ये बहुत ही विचलित करने वाली घटना है,जिसमें सोनी समाज के अध्यक्ष कमल सोनी कहा कि निश्चित तौर पर भाभी जी एक हंसमुख मिलनसार एवं सभी महिलाओं को अपने साथ रख कर चलती थी वहीं धार्मिक आयोजन में भी उनका विशेष रुचि रहती थी वह हर समय धार्मिक कार्यों में अग्रसर रहती थी वहीं किंग ऑफ ओल्ड पलासिया के वरिष्ठ सदस्य एवं पत्रकार गोपाल सोनी ने भी भाभी जी के बारे में दो शब्द कहते हुए कहा कि यह हमारे पड़ोस में रहते थे वहीं हमेशा उनकी कमी कभी भी हम पड़ोसियों को महसूस नहीं होती थी वही वह हम सबको छोड़कर चले गए यह हमारे लिए बहुत दुखद घटना है अगले वक्त के रूप में खाखरा वाले हनुमान मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य बल्लभ प्रसाद देवड़ा ने भी कहा कि निश्चित तौर पर सेठिया परिवार हमेशा धार्मिक कार्यों में अग्रसर रहता है चाहे वह कौन सा भी कार्य हो समय-समय पर उनके परिवार सभी को मान सम्मान देकर धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था इनकी बनी रहती है वहीं अगले वक्त के रूप में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील मादलिया ने भी भाभी जी की कार्य शैली की सराहना करी वही पुराने पड़ोसी रहे वर्तमान पार्षद महेश मादलिया ने कहा कि वह राधा कृष्ण समिति की सदस्य होने के नाते नाते समाज सेवा का कार्य पर भी अग्रसर रहती थी वहीं सबसे उनका मेलजोल अच्छा रहा हंसमुख मिलनसार सेवाभावी कर्तव्य सेवा कार्यों पर उनकी अलग पहचान थी शहर कांग्रेस के अध्यक्ष भगवतीलाल मोदी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर भाभी जी का अचानक चला जाना यह हमारे लिए बहुत ही अशोक घटना है जो अपने पूरे परिवार को हसमुख मुस्कुराते हुए चला जाना हमारे लिए यह दुख भरी घटना है मुक्तिधाम परिसर में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें श्रद्धांजलि देने कई सामाजिक राजनीतिक धार्मिक समाज सेवकों ने उन्हें अंतिम विदाई दी जिसमें अखिल भारतीय जमीनी कार्यकर्ता समिति के मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी के अध्यक्ष पंकज बैरागी पोरवाल समाज के अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता पोरवाल समाज के नगर अध्यक्ष भरत माँदलिया सुवासरा नगर परिषद के पूर्व सभापति नंदकिशोर धनोतिया ,कृष्णकांत धनोतिया ,ओम जी रामलाल, ढाबला ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच महेश मादलिया,विशाल धनोतिया राजेश मुनिया,पवन मुनिया हरि सेठिया जगदीश फरक्या दिनेश फरक्या, पूरणमल चौधरी मनीष डपकरा,स्वप्निल डपकरा, उमेश सोनी, भूपेन मेहता, श्यामलाल गुप्ता, नरेंद्र सेठिया, कृष्णकांत सेठिया, संजय चौधरी,दिलीप चौधरी आदि ने मुक्तिधाम परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}