महाविद्यालय सीतामऊ में सेवा और सामुदायिक उत्तरदायित्व को लेकर सेवा पखवाड़े कि किया शुभारंभ

महाविद्यालय सीतामऊ में सेवा और सामुदायिक उत्तरदायित्व को लेकर सेवा पखवाड़े कि किया शुभारंभ
सीतामऊ। जन भागीदारी, स्वच्छता, सेवा और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को व्यापक स्वरूप देने तथा नागरिकों में स्वच्छता, सेवा और सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करने को लेकर बुधवार 17 सितंबर को डॉ रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय में सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. माया पंत ने विकसित भारत के बारे में अपने विचार साझा कर विद्यार्थियों को भारत देश के विकास में पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसके पश्चात पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के गोद ग्राम लदूना में ग्राम वासियों को अभियान के माध्यम से जागरूक किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई जिसमें विद्यार्थियों ने गोद ग्राम वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया सोशल मीडिया के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता संदेश दिए गए। सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिवस में ही विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय स्तर पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शासन के आदेशानुसार चित्रकला प्रतियोगिता की थीम विकसित भारत रखी गई, जिसमें कई प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में बच्चों के द्वारा जो चित्रकलाएं बनाई गई हैं वो हमारे भारत देश के आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन सहित विकास के सभी पहलुओं को दर्शाती है।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नैना पोरवाल बीएससी प्रथम वर्ष को प्राप्त हुआ,कृतिका कुंवर बीएससी प्रथम वर्ष को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। अंजलि बैरागी बीएससी द्वितीय वर्ष ,आरती बैरागी बीएससी द्वितीय वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी ग्राम वासी बडी संख्या में उपस्थित थे।


