सुवासरा में गौ तस्करी पर कार्रवाई में देरी से आक्रोश — विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल का धरना एवं चक्काजाम, पुलिस ने दी समझाइश

सुवासरा में गौ तस्करी पर कार्रवाई में देरी से आक्रोश — विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल का धरना एवं चक्काजाम, पुलिस ने दी समझाइश
सुवासरा — क्षेत्र में लगातार बढ़ रही गौ तस्करी की घटनाओं और प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई में देरी को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सुवासरा पेट्रोल पंप चौराहे पर धरना देकर चक्का जाम किया।कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रदेश सरकार द्वारा गौ संरक्षण को लेकर बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर स्थिति इसके विपरीत है। गौ तस्कर लगातार सक्रिय हैं और पुलिस प्रशासन की लापरवाही से उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, बीती रात बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गौ तस्करी में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन सहित गौमाता को पकड़ा, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा तत्परता से कार्रवाई न करने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन किया।
इस दौरान एसडीओपी प्रजापति और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि सात दिवस के भीतर संबंधित गौ तस्करों के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन के बाद कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार की ढिलाई बरती गई, तो आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा।
बजरंग दल विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला ने कहा कि “गौमाता की रक्षा हमारा धर्म है, और जब तक गौ तस्करों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
सुवासरा थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी और सीतामऊ एसडीओपी दिनेश प्रजापति द्वारा समझा गया समझाइस दी एवं कठोर कार्यवाही की जाएगी बजरंग दल के कार्यकर्ता के बीच समझौता हुआ और चक्का जाम को खुलवाया गया।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री दिनेश प्रजापति ने प्रशासन द्वारा 7 दिन के अंदर आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद धरना समाप्त किया गया।


