पिपलिया मंडी पुलिस ने किराना दुकान से 11 ग्राम एमडी और 54 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद कर, दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार

पिपलिया मंडी पुलिस ने किराना दुकान से 11 ग्राम एमडी और 54 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद कर, दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार
मंदसौर जिले की पिपलियामंडी पुलिस ने मंगलवार को अवैध मादक पदार्थ तस्करी में दो लोगों को पकड़ा। उनके कब्जे से 11 ग्राम एमडी और 54 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम बोतलगंज में एक किराना दुकान के अंदर मादक पदार्थ रखा है। सूचना के आधार पर टीम ने वहां छापा मारा। दुकान में मौजूद मजीद पिता इब्राहिम मंसूरी और उनके बेटे समीर पिता मजीद मंसूरी को पकड़ा गया। जब्त ड्रग्स की कीमत करीब 75 हजार रुपए बताई गई है एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज उपनिरीक्षक एम.एस. धाकड़ ने बताया कि दोनों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15, 22 और 29 में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उनसे यह पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है कि ड्रग्स कहां से लाई गई थी और इसे किसे बेचा जाना था।


