श्मशान घाट नहीं होने से ग्रामीणों को दाह संस्कार करने मे हो रही परेशानी

श्मशान घाट नहीं होने से ग्रामीणों को दाह संस्कार करने मे हो रही परेशानी
बंशीदास बैरागी मगरानामल्हारगढ़ मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खडपालिया के अंतर्गत आने वाले गांव मीणा मंशा खेड़ी में आज भी श्मशान घाट नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब भी किसी की मृत्यु होती है, तो अंतिम संस्कार के लिए कोई निर्धारित स्थान नहीं है। खुले मैदान या अस्थायी जगहों पर अंतिम संस्कार करना पड़ता है, जिससे श्रद्धांजलि देने वालों को भी असुविधा होती है।
समस्या के कारण:-गांव में श्मशान घाट का अभाव,बारिश के दिनों में अंतिम संस्कार में कठिनाई,शेड और बैठने की व्यवस्था नहीं, रास्ते व साफ-सफाई की सुविधा का अभाव
ग्रामीणों की मांग-श्मशान घाट का शीघ्र निर्माण ,पक्का शेड और बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई और पानी की सुविधा
ग्रामीणों ने बताया कि जब भी किसी का अंतिम संस्कार करना होता है, तो बहुत परेशानी होती है। बरसात के समय स्थिति और भी खराब हो जाती है। हमने कई बार सरपंच को इस बारे में बताया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।*_
इनका कहना है:-
मामला संज्ञान मे आया है जल्द शमशान घाट की साफ-सफाई करवाकर चद्दर शेट लगाया जायेगा
-सुरेश पाटीदार सरपंच प्रतिनिधि खड़पाल्या


