समाचार मध्यप्रदेश नीमच 04 नवंबर 2025 मंगलवार

////////////////////////////////////
विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक 5 को
नीमच। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन नीमच की प्रति माह होने वाली मासिक बैठक का आयोजन 5 नवंबर 2025 को 33 /11 केवी सब स्टेशन मुक्तिधाम किया जाएगा । उपरोक्त विषय में जानकारी देते हुए शाखा जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर बैरागी एवं उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल तथा सचिव सूरजमल आर्य द्वारा बताया गया कि मासिक बैठक में माह नवंबर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा प्रत्येक पेंशनर को नवंबर माह में जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होता है इसके लिए पेंशनर संघ द्वारा कार्यालय में ही जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु एक कंप्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था की गई है जो आपका जीवित प्रमाण पत्र बनाएगा, साथ ही मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स सहकारी साख संस्था नीमच के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं संचालक गणों का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात सभी सदस्यो का सहभोज रखा गया है।अतः सभी पेंशनर्स साथियों से अनुरोध है कि वह मासिक बैठक में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होकर जीवित प्रमाण पत्र व अंश दायी केश लेस स्वास्थ योजना का लाभ लेवे
========
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार
जीरन कॉलेज में फ़ोटो प्रदर्शनी एवं व्याख्यान आयोजन
नीमच 3 नवम्बर 2025, मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर शासकीय महाविद्यालय जीरन में मध्य प्रदेश के प्राचीन पर्यटन स्थलों एवं संस्कृति के महत्व पर आधारित फोटो प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस अवसर पर जीरन नगर के श्री रमेश मेहता एवं बाबूलाल जैन अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को प्रदेश के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश को आगे बढ़ाने में सभी को योगदान देने हेतु प्रेरित किया।
इस मौके पर मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। संचालन श्री रितेश चौहान ने किया एवं आभार श्री निखिल कुमावत ने व्यक्त किया। इस मौके पर प्राचार्य सुश्री दीपा कुमावत एवं सुश्री वंदना राठौर सहित स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
====================
‘एमपी ई-सेवा पोर्टल से डिजिटल गवर्नेंस की नई क्रांति का हुआ आगाज
56 विभागों की 1700 सेवाएँ अब एक पोर्टल पर मिलेगी
नीमच 3 नवम्बर 2025, मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘एमपी ई-सेवा पोर्टल और मोबाइल ऐप’ का शुभारंभ कर डिजिटल गवर्नेंस के क्षेत्र में नई क्रांति का आगाज किया। यह एकीकृत नागरिक सेवा मंच अब 56 विभागों की 1700 से अधिक सरकारी सेवाओं और योजनाओं को एक ही डिजिटल विंडो पर उपलब्ध करायेगा। ‘एमपी ई-सेवा’ के माध्यम से वर्ष 2026 तक 100% ई-सेवा डिलीवरी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रदेश को देश के डिजिटल गवर्नेंस एनेबल्ड राज्यों में अग्रणी बनाने वाले इस पोर्ट्ल को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एमपीएसईडीसी) के सेंटर फॉर एक्सीलेंस ने विकसित किया है। इससे नागरिकों, विभागों और सेवाओं को एक ही डिजिटल ईको-सिस्टम में जोड़कर मध्यप्रदेश ने यह सिद्ध किया है कि डिजिटल गवर्नेंस ही गुड गवर्नेंस है।
नागरिकों के लिए एक पोर्टल, सभी सेवाएँ एकीकृत
एमपी ई-सेवा पोर्टल पर राज्य शासन के 56 विभागों की 1700 से अधिक नागरिक सेवाओं को एकीकृत कर दिया गया है। अब इन सेवाओं के लिए अलग वेबसाइट पर लॉगइन करने और बार-बार दस्तावेज़ जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। नागरिक eseva.mp.gov.in और मोबाइल ऐप (एंड्रॉइड व iOS) के माध्यम से सभी सेवाओं के लिए पात्रता जांच, आवेदन, स्टेटस चैक करने के साथ ही अनुमोदन भी प्राप्त कर सकते हैं। एमपी ई-सेवा पोर्टल पर सभी चरण आधार आधारित प्रमाणीकरण, ई-साइन और डिजिटल प्रमाणपत्र से सुरक्षित हैं। इससे प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस और फेसलेस बन गई है।
‘एमपी ई-सेवा’ और ‘समग्र पोर्टल’ का एकीकरण
‘एमपी ई-सेवा’ को समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के समग्र पोर्टल से जोड़ा गया है। प्रत्येक परिवार को 8-अंकीय परिवार आईडी और हर सदस्य को 9-अंकीय सदस्य आईडी दी गई है।
यह एकीकरण नागरिकों की ऑटो-वेरिफिकेशन प्रक्रिया को सक्षम बनाता है, जिससे पात्रता की पहचान स्वतः ही हो जाती है और दोहराव अथवा देरी नहीं होती है। ‘एमपी ई-सेवा’ की प्रमुख विशेषता ‘ऑटो-फेचिंग डॉक्युमेंट्स’ है, जिससे नागरिकों को बार-बार दस्तावेज़ अपलोड नहीं करने पड़ते। एक बार अपलोड किए गए दस्तावेज़ आगे की सभी सेवाओं में स्वतः उपलब्ध हो जाते हैं।
सुगम, सुरक्षित और नागरिक केंद्रित ‘ऐप डिज़ाइन’
‘एमपी ई-सेवा’ पोर्टल का इंटरफ़ेस मोबाइल-फर्स्ट दृष्टिकोण पर आधारित है। इसमें बहुभाषीय सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही दिव्यांगजन के अनुप्रयोग को दृष्टिगत रखते हुए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। इससे शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों के उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोग आसान होगा। प्रारंभिक मूल्यांकन तौर पर इससे गवर्नेंस लागत में लगभग 40 प्रतिशत की कमी आएगी साथ ही वर्ष भर में नागरिकों के 50 मिलियन घंटों की भी बचत होगी।
मध्यप्रदेश में डिजिटल ट्रैक रिकॉर्ड
सितम्बर 2025 में आई राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सेवा – वितरण आकलन (एनईएसडीए वे फॉरवर्ड ) रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश ने 1752 ई-सेवाओं को मैप किया है और सभी 56 अनिवार्य विभागीय सेवाओं को एमपी ई-सेवा’ पोर्टल में 100% इंटीग्रेट कर देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। राज्य को ‘सायबर तहसील’ के लिये प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार और ‘संपदा 2.0’ के लिये राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस स्वर्ण पुरस्कार मिल चुके हैं।
==============
कलेक्टोरेट में सामुहिक राष्ट्रगॉन एवं वन्दे मातरम का गायन
नीमच 03 नवम्बर 2025, कलेक्टर कार्यालय नीमच में सोमवार को सामुहिक राष्ट्रगॉन एवं वंदेमातरम का गायन किया गया। राष्ट्रगॉन म.प्र.गान एवं वन्देमातरम का गायन ए.डी.एम श्री बी.एस.कलेश ,डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिंह धार्वे तथा जिला अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ।
इस मौके पर कलेक्टोरेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्ट्रगॉन, वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्चात नवंबर माह में शासकीय कार्यो की शुरूआत की गई। इस अवसर पर कलेक्टोरेट, राजस्व, भू-अभिलेख, श्रम, सहकारिता विभाग, शिक्षा, कोषालय, जनसम्पर्क कार्यालय, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्न विभागों के बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
===============
गुजरात राज्य संस्कृत बोर्ड के चेयरमेन श्री पालीवाल नीमच आएंगे
नीमच 03 नवम्बर 2025, गुजरात राज्य संस्कृत बोर्ड गुजरात के चेयरमेन, श्री हिमांजय पालीवाल 5 नवम्बर को शाम 4 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर, शाम 7 बजे जीरन आएंगे। वे 7 नवम्बर 2025 को प्रात:8 बजे जीरन से कार द्वारा गांधी नगर गुजरात के लिए प्रस्थान करेंगे।
=================
टंट़्या मामा आर्थिक कल्याण योजना का लाभ पाकर खुश है दुर्गाशंकर
किराना व्यवसाय कर, बढाई आमदनी
नीमच 03 नवम्बर 2025, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत 80 हजार रूपये का ऋण प्राप्त कर, किराने की दुकान संचालित कर, मनोहरपुरा निवासी दुर्गाशंकर पिता छितर को हर माह 8 हजार रूपये आमदनी हो रही है। दुर्गाशंकर को जब टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के बारे में पता चला, तो उसने जिला जनजातिय कार्य विभाग कार्यालय नीमच से सम्पर्क कर, उक्त योजना के तहत ऋण आवेदन किया। दुर्गाशंकर को 2 नवम्बर 2023 को भारतीय स्टेट बैंक सिंगोली शाखा से टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत 80 हजार रूपये का ऋण मिला। इससे उसने किराना दुकान की सामग्री क्रय कर, दुकान प्रारम्भ की। अब दुर्गाशंकर को प्रतिमाह 8 हजार रूपये की आमदनी हो रही हैं। वह अपने परिवार का भरण पोषण भी अच्छे से कर रहा हैं। दुर्गाशंकर इसके लिए म.प्र.सरकार को धन्यवाद दे रहा हैं।
==========


