शामगढ़मंदसौर जिलाविकास

सामाजिक समरसता का अभिनव प्रयास महिला सफाईकर्मी से करवाया कार्यालय का शुभारंभ

सामाजिक समरसता का अभिनव प्रयास महिला सफाईकर्मी से करवाया कार्यालय का शुभारंभ

शामगढ़ । नगर परिषद के नवीन कार्यालय का शुभारंभ 01 नवंबर को नगर परिषद् अध्यक्ष श्रीमति कविता नरेन्द्र यादव के द्वारा समाजिक समरसता कि पहल को आमजनता को अभिनव संदेश देते हुए सफाईकर्मी महिला उषादेवी बाली के अतिथि में कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

वैदिक रीति रिवाज से गणपति स्थापना कर विधिवत पूजा अर्चना कर पंडित दीपक पुरोहित ने कार्यालय का शुभारंभ करवाया आपसी प्रेम सौहार्द एवं सामाजिक समरसता के भावना को लेकर नपा अध्यक्ष ने बड़ा मन रखते हुए नगर परिषद की वार्ड नंबर 11की सफाईकर्मी महिला उषादेवी बाली से अपने कार्यालय का फीता कटवाकर शुभारंभ कराया गया!

जहां एक और कार्यालय एवं प्रतिष्ठा के शुभारंभ के समय लोग बड़ी-बड़ी हस्तियां समाज सेवियों एवं नेताओं को बुलाते हैं वहीं नपा अध्यक्ष ने अपनी ही परिषद की एक महिला सफाईकर्मी से कार्यालय का शुभारंभ कराया गया पूरे नगर में इसको लेकर चर्चा चल रही है

यह अपने आप में एक अभिनव प्रयास है सामाजिक प्रेम सौहार्द एवं मानवता की अनूठी मिसाल आज पेश की गई।

जब इस विषय पर बात की गई तो मीडिया कर्मियों को सफाई कर्मी उषा देवी बाली ने बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष महोदय के द्वारा यह सूचना मिली कि आपके द्वारा नवीन कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा आप मुख्य अतिथि हैं तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा हमें सफाई कर्मियों को इतना बड़ा सम्मान मिलना एक बहुत बड़ी बात है नपा अध्यक्ष महोदय ने हमें जो सम्मान दिया है या अपने आप में अवस्मरणीय है अध्यक्ष  का बहुत-बहुत धन्यवाद।

कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रणजीत सिंह चौहान उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी पार्षद कृष्णा फ़रक्या सभापति बंटी अश्क पार्षद दीपक जांगड़े पार्षद सिंटू धमोनिया पार्षद फारूक मेंव पूर्व पार्षद हुकुम पाटीदार राधेश्याम मीणा गोपाल जोशी समाजसेवी सोनू पुरुस्वानी विशाल जायसवाल लाला पटेल प्रदीप यादव अंकित यादव मेहुल यादव भाजपा नेत्री दुर्गा सिसोदिया अर्चना पटेल ममता गुर्जर भावीप अध्यक्ष महेश मादलिया पोरवाल समाज के पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवट सिंह पवार धीरज संघवी मनोज चौधरी सांवलिया मंडवारिया पंकज धनोतिया दिनेश खाती पटेल मंगल खाती पटेल गोपाल खाती पटेल सोनू खाती रामनिवास राठौर कैलाश डाबी विशाल डाबी ओमप्रकाश डपकरा धीरज ड़पकरा जामलिया भेरू दीपू राठौर शिव धनोतिया नानू जैन लालजी खाती रामगोपाल खाती पटेल प्रकाश दानगढ़ श्याम वेद दीपक गुप्ता सुरेश चौधरी मुकेश दानगढ़ अर्पित खाती पटेल पुष्कर फ़रक्या नंददास बैरागी आशीष मुजावदिया नरेंद्र गुप्ता अमित चौधरी नगर परिषद के कर्मचारी गण बड़ी संख्या में नगरवासी सभापति प्रबुद्धजन उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}