शिक्षक लक्ष्मणलाल बसेर के सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह किया आयोजन

शिक्षक लक्ष्मणलाल बसेर के सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह किया आयोजन
सीतामऊ।शिक्षक की सेवा निवृत्ति एक औपचारिकता होती है वैसे शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्ति नहीं होता है वह आजीवन समाज को अपनी शिक्षा देने का कार्य करता है उक्त वक्तव्य जरेलाल डांगी (प्राचार्य सरस कु. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) द्वारा लक्ष्मण लाल बसेर शिक्षक के सेवानिवृत्ति के अवसर पर दिए गए इस कार्यक्रम शुभारंभ मां सरस्वती को दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ, इसके पश्चात सरस्वती वंदना हुई तथा पूरे स्टाफ द्वारा श्री लक्षण लक्ष्मण लाल बसेर का स्वागत किया गया शाल श्रीफल से सम्मानित कर विदाई दी गई, अशोक राठौड़, अर्चना व्यास, किरण शर्मा, श्यामलाल अमराजा आदि शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन मनोज जामलिया ने किया तथा आभार श्री ओमप्रकाश मालवीय द्वारा व्यक्त किया गया lजीवन परिचय एवं सेवाकाल –
शिक्षक श्री बसेर का जन्म दीपाखेड़ा में हुआ आपने मिडिल तक की शिक्षा दीपाखेडा प्राप्त की हायर सेकेंडरी शिक्षा मंदसौर क्रमांक 1में1983 हायर सेकेण्डरी की परीक्षा प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण की 1984 में उप शिक्षक के पद पर प्राथमिक विद्यालय साता खेड़ी में पदस्थ हुआ 26 साल साता खेड़ी में नौकरी करी 2 साल प्राथमिक विद्यालय एकलगढ़ में 2009 में उ,श्रे, शिक्षक के पद पर माध्यमिक विद्यालय साता खेड़ी पदस्थ हुआ 2011 मैं जन शिक्षक के पद पर सरस कुवर उ, मा, वि पदस्थ हुआ ।2016 में श्री राम विधालय में पदस्थ हुआ 2 साल बाद पुनः सरस कुंवर उ, मा, वि सीतामऊ पदस्थ हुआ आज दिनांक को प्राचार्य व स्टॉप की गरिमा में उपस्थिति में सेवानिवृत हुए। प्राचार्य द्वारा शाल श्रीफल से स्वागत किया गया स्टाफ के सभी शिक्षक साथियों वह शिक्षिकाओं द्वारा दिखाई दी गई।


