सुवासरामंदसौर जिला
समाज से व्यक्ति कि निवृत्ति कभी नहीं होती है, सामाजिक धार्मिक रचनात्मक कार्यों से जुड़कर कार्य कर सकते हैं- पूर्व विधायक श्री पाटीदार

शिक्षक वजे सिंह परिहार के सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
सुवासरा।हम सब अपने कर्तव्यों पर आगे बढ़े अच्छे पढ़ाने वाले और शिक्षकों की कमी गांव वाले को अवश्य होगी गांव से हर व्यक्ति आगे निकलना चाहिए उक्त विचार शिक्षक वजे सिंह परिहार के सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह पर गांव अंबा में और पूर्व,विधायक राधेश्याम पाटीदार ने कहे, श्री पाटीदार ने कहा कि शासन के नियमानुसार विभागों से व्यक्ति कि निवृत्ति होती है न कि समाज से समाज से जुड़े रहकर सामाजिक धार्मिक रचनात्मक कार्य कर सकते हैं। इससे समाज कि भावी पिढी़ को आपके अनुभव मार्गदर्शन का लाभ मिलेगा।सेवानिवृत्ति के समान समारोह पर उपस्थित संकुल प्राचार्य तेजेन्द्र जैन ब्लॉक शिक्षक महेश मुजावदिया सेवानिवृत शिक्षक प्रकाश चंद्र देवड़ा भवानी शंकर चौहान प्राचार्य बलराम राठौड़ विजय बहादुर सिंह देवड़ा राजेश गुप्ता,पूर्व सरपंच मानसिंह देवडा आबा सुंदरकांड समिति घसोई व झंडा समितियां ने भी शिक्षक परिहार का सम्मान किया।


