समाचार मध्यप्रदेश नीमच 01 नवंबर 2025 शनिवार

/////////////////////////////////////
जिले में 13 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन
नीमच 31 अक्टूबर 2025, जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा, जावद एवं रामपुरा न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2025 की चौथी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 दिसम्बर, 2025 शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
नेशनल लोक अदालत में नीमच, मनासा, जावद एवं रामपुरा के न्यायालयों में विचाराधीन समझौता योग्य समस्त दाण्डिक, सिविल, विविध, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत अधिनियम, नगरपालिका, नगर पंचायतों, श्रम, बैंक इत्यादि के प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते द्वारा किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शोभना मीणा ने पक्षकारों से आग्रह किया है, कि उपरोक्त श्रेणी के समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कराने हेतु अपने अभिभाषकों से सम्पर्क कर, सम्बन्धित कार्यालयों में सहमति प्रस्तुत करें।
====================
नीमच जिले में बाल विवाह रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
नीमच 31 अक्टूबर 2025, जिले में देव उठनी ग्यारस पर सम्भावित बाल विवाह की रोकथाम के लिए महिला एवं बाल विकास की सभी परियोजनाओं में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है। यह कंट्रोल रूम 31 अक्टूबर 2025 से 3 नवम्बर 2025 तक नियमित रूप से प्रात: 9 बजे से शाम 6 बजे तक क्रियाशील है। कंट्रोल रूम पर पर्याप्त कर्मचारी तैनात है, जो बाल विवाह से संबंधित सूचनाएं प्राप्त होने पर परियोजना अधिकारी को अवगत कराएंगे। परियोजना अधिकारी द्वारा बाल विवाह रोकथाम की त्वरित कार्यवाही कर, की गई कार्यवाही से जिला कार्यक्रम अधिकारी को अवगत कराएंगे।
बाल विवाह रोकथाम के लिए परियोजना अधिकारी वन स्टाप सेंटर नीमच पर श्रीमती श्वेता जैन को मो.न.7828049963, जावद में श्रीमती आभा पाटीदार को मो.न. 9009602260, मनासा में श्रीमती देवकन्या मोयल का मो.न.9179714097, नीमच ग्रामीण में श्री इरफान अंसारी का मो.न.8989466572, नीमच शहरी में श्रीमती दीपिका नामदेव का मो.न.7987112369, रतनगढ़ में श्रीमती कविता चौहान का मो.न.9981104337 एवं रामपुरा में श्रीमती दीपमाला चौधरी का मो.न.8962593644 पर सूचनाएं दी जा सकती है। इस संबंध में चाईल्ड हेल्पलाईन 1098 पर भी शिकायत दर्ज करवाने पर, त्वरित कार्यवाही की जावेगी।
===============
म.प्र.विधानसभा की कृषि विकास समिति का अध्ययन दौरा 7 नवम्बर को नीमच में
नीमच 31 अक्टूबर 2025, म.प्र.विधानसभा की कृषि विकास समिति के सभापति एवं सदस्यगण 5 से 8 नवम्बर तक मंदसौर, नीमच जिले के अध्ययन दौरे पर रहेंगे। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के लिए म.प्र.विधानसभा की कृषि विकास समिति के सभापति एवं सदस्यगण 7 नवम्बर 2025 को गांधी सागर से प्रस्थान कर प्रात: 10.30 बजे नीमच पहुंचेंगे और कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कृषि उद्यानिकी, पशुपालन, राजस्व, ऊर्जा, नवीन और नवकरणीय ऊर्जा, सहकारिता, जल संसाधन, वन एवं मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। समिति दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक नीमच में कृषि उपज मण्डी समिति एवं सोलर प्लांट का भ्रमण करेंगी तथा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4 बजे तक सीमेंट फेक्ट्री नीमच एवं अफीम खेती का अवलोकन कर, शाम 4 बजे नीमच से सावरियां सेठ के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेगी। समिति इसी दिन रात्रि आठ बजे पुन: नीमच पहुंचकर रात्रि 9.50 बजे नीमच से भोपाल के लिए ट्रेन से प्रस्थान करेंगी।
================
वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 3 नवम्बर को
नीमच 31 अक्टूबर 2025, कृषि विज्ञान केंद्र नीमच की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 3 नवम्बर 2025 को दोपहर 2.30 बजे कृषि विज्ञान केंद्र नीमच में आयोजित की गई हैं। इस बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र की प्रगति एवं भावी कार्य योजना पर विचार विमर्श किया जाएगा। प्रधान कृषि वैज्ञानिक डॉ.सी.पी.पचौरी ने सलाहकार समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया हैं।
============
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “एकता दौड़” का भव्य आयोजन
नीमच 31 अक्टूबर 2025, देश के लौह पुरुष सरदार श्री वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर 2025 को झाबुआ जिले सहित पूरे देश में राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में झाबुआ में प्रातः 8:00 बजे से “एकता दौड़ (Run for Unity)” का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन पुलिस विभाग द्वारा जिले के सभी थाना स्तरों पर एक साथ किया गया, जिसमें अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएँ, स्वयंसेवी संस्थाएँ एवं नागरिकगण बड़ी संख्या में शामिल हुए।
मुख्य आयोजन झाबुआ नगर के ऐतिहासिक राजवाड़ा परिसर से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया रहीं। साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री शिव दयाल सिंह की उपस्थिति भी रही। कार्यक्रम के शुभारंभ में सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात उपस्थित जनसमूह को “राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ” दिलाई गई, जिसमें सभी ने देश की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया।
इसके पश्चात मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने “एकता दौड़” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ राजवाड़ा चौक से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, जेल चौराहा होते हुए पुलिस लाइन परिसर पर संपन्न हुई। मार्ग में स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों तथा सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और राष्ट्रीय एकता के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि “सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के पश्चात भारत के 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया। उनके जीवन से हमें राष्ट्रीय एकता, दृढ़ संकल्प और निस्वार्थ सेवा का प्रेरणादायी संदेश मिलता है।” उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे एकता, भाईचारे और राष्ट्रीय समर्पण की भावना को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
“एकता दौड़” में बड़ी संख्या में स्कूली एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवक, पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। दौड़ का समापन, पुलिस लाइन पर राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर श्री भानू भूरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी झाबुआ सुश्री रूपरेखा यादव, डीएसपी श्री कमलेश शर्मा, जिले के गणमान्य नागरिकगण, मीडियाकर्मी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
==================
म.प्र.के स्थापना दिवस समारोह में आज नीमच में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन
जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउन हॉल में होगा
विकास प्रदर्शनी आयोजित- सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
नीमच 31 अक्टूबर 2025, प्रदेश मे आज एक नवंबर को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिला स्तरीय समारोह नीमच के टाउन हॉल में एक नवंबर को प्रातः 11:00 से आयोजित किया जा रहा है। समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा विकास गतिविधियों और उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनियां भी आयोजित जावेगी। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के दलों द्वारा प्रदेश के विकास एवं गौरव गाथा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगे। इस मौके पर अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों ,स्वयंसेवियों खिलाड़ियों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, को सम्मानित भी किया जावेगा।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, उद्योगपतियों, व्यवसाईयों, समाज सेवियों, धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, हाई स्कूल, हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों, महाविद्यालयों के विद्यार्थी, अधिकारी, कर्मचारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र सेनानी, शहीद सैनिकों के परिवारजन और महत्वपूर्ण उपलब्धी अर्जित करने वाले स्व-सहायता समूह, स्टार्ट अप के पदाधिकारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में म.प्र.स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला सत्कार अधिकारी ने जिले के नागरिकों और सभी आमंत्रित महानुभावों से समारोह में उपस्थित होकर समारोह की गरिमा बढ़ाने में सहयोग का आव्हान किया हैं।
===========
नीमच में बाल विवाह रोकथाम सम्बधी कार्यशाला सम्पन्न
संयुक्त संचालक श्री मेहरा ने किया बाल विवाह रोकथाम जागरूकता स्टीकर लांच
नीमच 31 अक्टूबर 2025, जिला मुख्यालय नीमच में महिला एवं बाल विकास विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक श्री राजेश मेहरा की अध्यक्षता में ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना” अंतर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु विभागीय अमले की उन्मुखीकरण सह कार्यशाला जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में गुरूवार को आयोजित की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने बताया, कि उन्मुखीकरण कार्यशाला में संयुक्त संचालक श्री राजेश मेहरा ने विभागीय अमले को कंट्रोल रूम संचालन,उड़नदस्तों का गठन,क्षेत्र के नियमित भ्रमण,सूचना पर त्वरित कार्यवाही तथा बाल विवाह रोकथाम हेतु सूचना तंत्र को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। संयुक्त संचालक ने नीमच जिले से डिजाइन किए बाल विवाह रोकथाम के स्टीकर को भी लॉन्च किया।
===============
नीमच जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया
कलेक्टोरेट में अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता दिवस की सामुहिक शपथ
नीमच 31 अक्टूबर 2025, देश व प्रदेश के साथ ही नीमच जिले मे भी श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती 31 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। संयुक्त कलेक्टर कार्यालय भवन में अपर कलेक्टर श्री बी.एस.कलेश ने अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की सामुहिक शपथ दिलाई।
इस मौके पर राजस्व, कलेक्टोरेट, तहसील, जनसम्पर्क, पुलिस खाद्य, कृषि, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण की। इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिंह धार्वे,श्री पराग जैन व अन्य जिला अधिकारी तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।
============
नीमच में राष्ट्रीय एकता दिवस पर रनफार यूनिटी आयोजित
पुलिस अधीक्षक श्री जासवाल ने हरी झण्डी दिखाकर एकता दौड़ को किया रवाना
एस.पी. ने राष्ट्रीय एकता की सामुहिेक शपथ दिलाई
नीमच 31 अक्टूबर 2025, देश एवं प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल का 150 वें जन्मोत्सव राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय नीमच सहित सम्पूर्ण जिले में विभिन्न स्थानों पर रन फार यूनिटी ” एकता दौड” का आयोजन किया गया। जिला पुलिस विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया की उपस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम नीमच से रन फार यूनिटी(एकता दौड़) आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी जवानों और युवाओं ने उत्सापूर्वक भाग लिया। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने पुलिस कंट्रोल रूम नीमच से हरी झंडी दिखाकर रन फार यूनिटी एकता दौड़ का शुभारंभ किया।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित रनफार यूनिटी कन्ट्रोल रूम नीमच से प्रारंभ होकर फवारा चौंक, कमल चौंक, हेमू कालोनी चौराहा, टीवीएस शोरूम अम्बेडकर मार्ग मैसी शोरूम चौराहा होते हुए पुन: कन्ट्रोल रूम पर आकर रनफार यूनिटी का समापन हुआ। प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल ने अपने उद्दबोधन में कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और उपस्थित जनों को राष्ट्रीय एकता दिवस की सामुहिक शपथ दिलाई।
इस मौके पर सीएसपी नीमच सुश्री किरण चौहान, रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिंह सहित थाना प्रभारी, पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान, महिला पुलिस आरक्षक एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।
===================
नीमच में बाल विवाह रोकथाम सम्बधी कार्यशाला सम्पन्न
संयुक्त संचालक श्री मेहरा ने किया बाल विवाह रोकथाम जागरूकता स्टीकर लांच
नीमच 31 अक्टूबर 2025, जिला मुख्यालय नीमच में महिला एवं बाल विकास विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक श्री राजेश मेहरा की अध्यक्षता में ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना” अंतर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु विभागीय अमले की उन्मुखीकरण सह कार्यशाला जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में गुरूवार को आयोजित की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने बताया, कि उन्मुखीकरण कार्यशाला में संयुक्त संचालक श्री राजेश मेहरा ने विभागीय अमले को कंट्रोल रूम संचालन,उड़नदस्तों का गठन,क्षेत्र के नियमित भ्रमण,सूचना पर त्वरित कार्यवाही तथा बाल विवाह रोकथाम हेतु सूचना तंत्र को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। संयुक्त संचालक ने नीमच जिले से डिजाइन किए बाल विवाह रोकथाम के स्टीकर को भी लॉन्च किया।
=====================
नीमच जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया
कलेक्टोरेट में अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता दिवस की सामुहिक शपथ
नीमच 31 अक्टूबर 2025, देश व प्रदेश के साथ ही नीमच जिले मे भी स्व.श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। संयुक्त कलेक्टर कार्यालय भवन में अपर कलेक्टर श्री बी.एस.कलेश ने अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।
सामुहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। अन्य विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में राजस्व, कलेक्टोरेट, तहसील, जनसम्पर्क, पुलिस खाद्य, कृषि, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण की। इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिंह धार्वे,श्री पराग जैन व अन्य जिला अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
================
नीमच में राष्ट्रीय एकता दिवस पर रनफार यूनिटी आयोजित
पुलिस अधीक्षक श्री जासवाल ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
एस.पी. ने राष्ट्रीय एकता की सामुहिेक शपथ दिलाई
नीमच 31 अक्टूबर 2025, देश एवं प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल का 150 वें जन्मोत्सव राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय नीमच सहित सम्पूर्ण जिले में विभिन्न स्थानों पर रन फार यूनिटी ” एकता दौड” का आयोजन किया। जिला पुलिस विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया की उपस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम नीमच से रन फार यूनिटी दौड आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी जवानों और युवाओं ने उम्साहपूर्वक भाग लिया। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने पुलिस कंट्रोल रूम नीमच से हरी झंडी दिखाकर रन फार यूनिटी एकता दौड़ का शुभारंभ किया।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित रनफार यूनिटी कन्टोल रूम नीमच से प्रारंभ होकर फवारा चौंक, कमल चौंक, हेमू कालोनी चौराहा, टीवीएस शोरूम अम्बेडकर मार्ग मैसी शोरूम चौराहा होते हुए पुन: कन्ट्रोल रूम पर आकर रनफार यूनिटी का समापन हुआ। प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक श्री जसवाल ने अपने उद्दबोधन पर प्रकाश डाला और उपस्थित जनों को राष्ट्रीय एकता दिवस की सामुहिक शपथ दिलाई।
इस मौके पर सीएसपी नीमच सुश्री किरण चौहान, रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिंह सहित थाना प्रभारी, पुलिस अधिकारी एवं पुलिस जवान, महिला पुलिस आरक्षक एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।
==================



