मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 01 नवंबर 2025 शनिवार

//////////////////////

पुलिस प्रशासन द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन

सीतामऊ :- सीतामऊ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में पुलिस प्रशासन द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन करते हुई शासकीय कन्या माध्यमिक विधालय से लेकर कोटेश्वर रोड तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया कार्यक्रम में स्थानीय लोग स्कूली बच्चे एसडीओपी दिनेश प्रजापति थाना प्रभारी मोहन मालवीय सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मैराथन दौड़ करते हुए नजर आए।

==============

टीन शेड से व्यापारियों का माल हटाया जाए,नोटिस जारी

गरोठ -एसडीएम राहुल चौहान नें कृषि उपज मंडी शामगढ़ मे निरक्षण किया। मंडी सचिव पर्वतसिंह यादव को निर्देश दिए कि 4 बजे तक टीन शेड से व्यापारियों का माल हटाया जाए,नोटिस जारी किया जाए। मंडी सचिव कि फटकार लगाई, किसानों को उचित सुविधा उपलब्ध करवाई जाए

-=============

स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल कंपनी , धोखाधड़ी पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा

छोटीसादड़ी में स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल कंपनी में लगभग 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी और गबन के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक चार आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।

बैंक और ग्राहकों के साथ मिलकर 9,21,907 रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपी रघुवीर पिता मदनसिंह चंद्रावत (24), निवासी सुदवास, थाना नाहरगढ़, जिला मंदसौर (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार किया है।

===========

मास्टर प्लान 2041 पर नागरिकों के सुझावों का स्वागत

सिटीजन फोरम के साथ बैठक संपन्न

मंदसौर 31 अक्टूबर 2025/ मंदसौर जिले के विकास के लिए तैयार किए जा रहे मास्टर प्लान 2041 पर जनसहभागिता सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में सिटीजन फोरम के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के विकास, सौंदर्यीकरण एवं दीर्घकालिक योजनाओं को लेकर नागरिकों ने अपने अमूल्य सुझाव साझा किए।

बैठक में बताया गया कि मास्टर प्लान शहर के भविष्य का खाका है, जिसमें हर नागरिक का योगदान आवश्यक है। नागरिक अपने सुझाव और दावे-आपत्तियाँ 8 नवम्बर तक लिखित रूप में प्रस्तुत करें, ताकि नागरिकों की भावनाओं और आवश्यकताओं को योजनाओं में समुचित रूप से शामिल किया जा सके। बैठक में तेलिया तालाब के संरक्षण, ग्रीन बेल्ट क्षेत्र के विस्तार, नवीन बस स्टैंड निर्माण, रिंग रोड, ट्रांसपोर्ट नगर के विकास, नदी तटों पर पौधारोपण तथा नवीन सड़क नेटवर्क जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। सिटीजन फोरम के सदस्यों ने जिले के सतत और सुव्यवस्थित विकास हेतु प्रशासन की इस पहल की सराहना की और सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया।

=================

सरदार वल्लभभाई पटेल स्वदेशी के हिमायती रहे हैं : सांसद श्री गुप्ता

राष्ट्रीय एकता दिवस पर “एकता दौड़” (Run for Unity) का आयोजन, बीपीएल चौराहे से दी गई हरी झंडी

मंदसौर 31 अक्टूबर 25/ सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले में “एकता दौड़” (Run for Unity) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा स्थल, बीपीएल चौराहा मंदसौर से किया गया। सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना ने हरी झंडी दिखाकर “एकता दौड़” को रवाना किया। जिले के समस्त पुलिस थाना स्तर पर एक “एकता दौड़” (Run for Unity) का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया।

“एकता दौड़” सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहा से प्रारंभ होकर महाराणा प्रताप बस स्टैंड, रामटेकरी तिराहा, श्रीकोल्ड तिराहा होते हुए पीजी कॉलेज ग्राउंड पर संपन्न हुई। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, एडिशनल एसपी श्री तेरसिंह बघेल, एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी, खिलाड़ी एवं स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी, नगर ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, एनसीसी एनआरएस के सदस्य, पुलिसकर्मी, आमजन एवं पत्रकार हुए सम्मिलित।

मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के अलग अलग वर्गों में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल स्वदेशी के प्रबल हिमायती थे। हमें अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि “रन फॉर यूनिटी” का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं समर्पण की भावना को सशक्त करना है।

इस अवसर पर सांसद श्री गुप्ता द्वारा उपस्थित जनसमूह को “राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ” दिलाई गई

“मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।”

=================

टेक होम राशन का शत प्रतिशत वितरण कर प्रॉपर एंट्री करें

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न

मंदसौर 31 अक्टूबर 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला पोषण समिति की बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि टेक होम राशन (THR) का प्रत्येक माह शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए तथा वितरण की प्रॉपर एंट्री पोर्टल पर की जाए। उन्होंने कहा कि परियोजना अधिकारी प्रत्येक गुरुवार को इसकी रिपोर्ट लेकर जाँच करें और समय-समय पर समीक्षा करते रहें। कार्यकर्ता और सहायिका को आवश्यक जानकारी भी दिया जाए, ताकि वितरण कार्य में कोई बाधा न आए और सभी एंट्री सही व समय पर हों। बैठक में जिला परियोजना अधिकारी श्री बी.एल. बिश्नोई, सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

इस दौरान हॉट कुक मिल, पोषण पुनर्वास केंद्र, लाड़ली बहना योजना, तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की भी विस्तृत समीक्षा की गई। सुपरवाइजर फील्ड में जाकर आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें, कार्यों की समीक्षा करें तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को निर्देशित करें कि वे अधिक से अधिक बच्चों को केंद्र पर लाएं और कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्रों में भर्ती कर उनका स्वास्थ्य सुधार सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी पोषण स्तर की स्थिति को समझें, जिम्मेदारी से कार्य करें, और यदि किसी आंगनबाड़ी केंद्र में नल कनेक्शन नहीं है तो उसकी रिपोर्ट तत्काल भेजें।

==========

अपर कलेक्टर श्रीमती जायसवाल ने दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ

मंदसौर 31 अक्टूबर 25/ राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज सुशासन भवन मंदसौर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने तथा देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अपने योगदान का संकल्प लिया।

राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ

“मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।”

=================

प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने झाबुआ में “एकता दौड़” को हरि झंडी दिखाई

मंदसौर 31 अक्टूबर 25/ देश के लौह पुरुष सरदार श्री वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को झाबुआ जिले सहित पूरे देश में राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में झाबुआ जिले में प्रातः 8:00 बजे से “एकता दौड़ (Run for Unity)” का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन पुलिस विभाग द्वारा जिले के सभी थाना स्तरों पर एक साथ किया गया, जिसमें अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएँ, स्वयंसेवी संस्थाएँ एवं नागरिकगण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

मुख्य आयोजन झाबुआ नगर के ऐतिहासिक राजवाड़ा परिसर से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया रहीं साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री शिव दयाल सिंह की उपस्थिति भी रही। कार्यक्रम के शुभारंभ में सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात उपस्थित जनसमूह को “राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ” दिलाई गई, जिसमें सभी ने देश की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया।

इसके पश्चात कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने “एकता दौड़” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ राजवाड़ा चौक से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, जेल चौराहा होते हुए पुलिस लाइन परिसर पर संपन्न हुई। मार्ग में स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों तथा सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और राष्ट्रीय एकता के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।

इस अवसर पर मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि “सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के पश्चात भारत के 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया। उनके जीवन से हमें राष्ट्रीय एकता, दृढ़ संकल्प और निस्वार्थ सेवा का प्रेरणादायी संदेश मिलता है।” उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे एकता, भाईचारे और राष्ट्रीय समर्पण की भावना को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

“एकता दौड़” में बड़ी संख्या में स्कूली एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवक, पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। दौड़ के समापन स्थल पुलिस लाइन पर प्रतिभागियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई, जहां कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री भानू भूरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी झाबुआ सुश्री रूपरेखा यादव, डीएसपी श्री कमलेश शर्मा, जिले के गणमान्य नागरिकगण, मीडियाकर्मी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

=========

जिले में 1 नवम्बर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में प्रातः 11:00 बजे से होंगे कार्यक्रम

मंदसौर 31 अक्टूबर 25/ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन 1 नवम्बर को कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में किया जाएगा। यह जानकारी अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने दी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे अतिथियों के आगमन से होगा। इसके पश्चात 11:10 बजे मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं 11:20 बजे मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन किया जाएगा। 11:30 बजे स्वागत भाषण तथा 11:40 बजे मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन होगा।

कार्यक्रम में 12:00 बजे से 12:20 बजे तक आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें कत्थक नृत्य एवं लोकगीतों की मनमोहक झलक देखने को मिलेगी। इसके साथ ही 12:20 से 12:30 बजे तक सीपीआर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें विशेषज्ञ हृदय गति रुकने पर प्राथमिक उपचार (सीपीआर) की प्रक्रिया और महत्त्व के बारे में जानकारी देंगे। दोपहर 12:30 बजे बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।

==============

कम्प्यूटर अकाउन्टिंग, इलेक्ट्रिशन, राजमिस्त्री, मोबाईल रिपेयरींग की नि:शुल्‍क ट्रेनिंग 5 नवंबर से प्रारंभ

मंदसौर 31 अक्टूबर 25/ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान प्रबंधक द्वारा बताया गया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर द्वारा पुरुषों हेतु निः शुल्क 38 दिवसीय कम्प्यूटर अकाउन्टिंग 30 दिवसीय इलेक्ट्रिशन (घरेलू विद्युत उपकरण सुधारना) 30 दिवसीय, राजमिस्त्री 30 दिवसीय,मोबाईल रिपेयरींग के प्रशिक्षण की ट्रेनिंग संभावित तिथि 5 नवम्बर 2025 से प्रारंभ कर दि जाएगी।

18 से 50 वर्ष वाले इच्छुक प्रत्याशी अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा लेवे जिससे उनका स्थान सुरक्षित हो जाए। प्रत्याशी अपने साथ दो फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, अंतिम मार्कशीट और बैंक खाते की डिटेल फोटो प्रति लेकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए सर्किट हाउस के पहले नई आबादी पुलिस थाने के पास ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी) मोबाईल नंबर 6269058449 7999852839, 9111858590, 8435806297 कार्यालीन समय पर कार्यालीन समय पर संपर्क कर सकते हैं।

============

भावांतर योजना के लिए हेल्पलाइन कॉल सेंटर प्रारंभ

मंदसौर 31 अक्‍टूबर 25/ राज्य शासन द्वारा प्रदेश के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई भावांतर योजना-2025 के अंतर्गत सोयाबीन की खरीदी में मदद के लिये भावांतर हेल्पलाइन सुविधा प्रारंभ की गई है। हेल्पलाइन का दूरभाष नंबर–0755-2704555 है।

योजना के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन के लिए किसान, व्यापारी संगठनों, मंडी बोर्ड / मंडी समितियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुविधा के लिए भावांतर हेल्पलाइन कॉल सेंटर प्रारंभ किया गया है। यह हेल्पलाइन 30 अक्टूबर 2025 से निरंतर योजना अवधि तक कार्यरत रहेगी। हेल्पलाइन प्रतिदिन प्रातः 07 बजे से रात्रि 11 बजे तक निरंतर कार्य करेगी। योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा समस्या के समाधान के लिए कोई भी किसान, व्यापारी अथवा संबंधित व्यक्ति हेल्पलाइन से संपर्क कर सकता है।

मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा किसानों, व्यापारियों, हम्माल-तुलावटियों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों से अपील की गई है कि वे भावांतर योजना का अधिक से अधिक लाभ लें तथा आवश्यक जानकारी के लिए हेल्पलाइन का उपयोग करें।

============

देव उठनी एकादशी पर बाल विवाह रोकथाम के लिए विशेष मुहिम

मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के निर्देश पर प्रदेशभर में सतर्कता अभियान शुरू

मंदसौर 31 अक्‍टूबर 25/ महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में देव उठनी एकादशी पर बाल विवाह रोकथाम के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। यह पहल प्रदेश को “बाल विवाह मुक्त मध्यप्रदेश” बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। विभाग द्वारा इस संबंध में सभी जिलों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करते हुए निगरानी, जागरूकता और तत्पर कार्रवाई के लिए विशेष टीमें गठित की हैं।

महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने अपने संदेश में कहा कि “बाल विवाह न केवल एक कुप्रथा है, बल्कि यह बच्चियों के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और उनके उज्ज्वल भविष्य के साथ अन्याय है। सरकार, समाज और परिवार सभी को मिलकर इसे रोकने के लिए प्रयास करने होंगे ताकि ‘बाल विवाह मुक्त मध्यप्रदेश’ का संकल्प साकार हो सके।”

उल्लेखनीय है कि देव उठनी एकादशी के बाद पारंपरिक रूप से विवाह समारोहों का शुभ मुहूर्त प्रारंभ होता है, ऐसे समय में बाल विवाह की संभावनाएँ बढ़ जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेशभर में सतर्कता बढ़ाई गई है। प्रत्येक ग्राम और वार्ड में सूचना दलों का गठन किया जा रहा है, जिनमें शिक्षक, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह की सदस्य, शौर्यादल की अध्यक्ष, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, पंचायत प्रतिनिधि और समाज के जागरूक नागरिक शामिल हैं। ये दल विवाहों की जानकारी रखेंगे और किसी भी संदिग्ध बाल विवाह की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम या बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी को देंगे।

राज्य के सभी जिलों में 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जिनके दूरभाष नंबरों का व्यापक प्रचार-प्रसार समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है। बाल विवाह की सूचना पर तत्काल कार्रवाई के लिए उड़न दस्ते भी तैनात किए गए हैं। विभाग ने परियोजना और आंगनवाड़ी स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम शुरू किए हैं जिनमें जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संस्थाओं और आम नागरिकों से बाल विवाह रोकथाम में सहयोग का आह्वान किया गया है।

शासन द्वारा बालिकाओं के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाई जा रही है और सही उम्र में विवाह के महत्व के साथ कम उम्र में विवाह के दुष्परिणामों—जैसे कम उम्र में गर्भधारण, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में वृद्धि, शिक्षा में बाधा और स्वास्थ्य समस्याओं—के बारे में जागरूक किया जा रहा है। विभाग ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 और बाल विवाह मुक्त भारत पोर्टल (stopchildmarriage.wcd.gov.in) के प्रचार पर विशेष बल दिया है ताकि किसी भी संदिग्ध विवाह की सूचना तुरंत प्राप्त हो सके।

गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा 2025 तक बाल विवाह की दर को 23.3 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत करने और 2030 तक देश को पूरी तरह बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 एवं मध्यप्रदेश बाल विवाह प्रतिषेध नियम, 2007 के अंतर्गत बाल विवाह करना या कराना दण्डनीय अपराध है, जिसमें दोषियों को सजा या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।

इस वर्ष देव उठनी एकादशी 1 नवम्बर 2025 को मनाई जाएगी, और इसी अवसर पर प्रदेशभर में यह विशेष जागरूकता मुहिम संचालित की जा रही है।

================

महिलाओं की वीरता और सेवा को मिलेगा राज्य सम्मान

आवेदन आमंत्रित

मंदसौर 31 अक्‍टूबर 25/ महिला एवं बाल विकास विभाग ने वर्ष 2025 के लिए राज्य एवं जिला स्तरीय विभागीय पुरस्कारों के लिये आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पुरस्कारों का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान, शिक्षा, स्वास्थ्य, अधिकार जागरूकता तथा सामाजिक सुधार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित करना है।

इन विभागीय पुरस्कारों के अंतर्गत कुल सात सम्मान निर्धारित किए गए हैं। पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित तिथियों तक आवेदन जमा करना होगा।

रानी अवंतीबाई राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार

यह पुरस्कार उन महिलाओं या बालिकाओं को दिया जाएगा जिन्होंने महिलाओं या बच्चों को उत्पीड़न से बचाने, पुनर्वास में योगदान देने या बाल विवाह एवं दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ साहसिक कार्य किया हो। इस अवसर के तहत विजेता को सम्मान राशि के रूप में ₹1 लाख एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। इस पुरस्कार के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2025 निर्धारित है।

राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार

यह पुरस्कार उन महिलाओं या बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, साक्षरता, पर्यावरण सुधार, आर्थिक सशक्तिकरण और महिला अधिकार जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हों। इस अवसर के तहत विजेता को सम्मान राशि के रूप में ₹1 लाख एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। इस पुरस्कार के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2025 निर्धारित है।

श्री विष्णु कुमार महिला बाल कल्याण समाज सेवा सम्मान पुरस्कार

यह पुरस्कार किसी व्यक्ति या स्वयंसेवी संस्था को दिया जाएगा जो महिलाओं और बच्चों से संबंधित समाज सुधार, स्वास्थ्य, शिक्षा, साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण और अधिकार जागरूकता के क्षेत्र में कार्यरत हो। इस अवसर के तहत विजेता को सम्मान राशि के रूप ₹1 लाख एवं प्रशस्ति पत्र में दिया जायेगा। इस पुरस्कार के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर-2025 निर्धारित है।

रानी दुर्गावती पुरस्कार

यह सम्मान ऐसी महिला को दिया जाएगा जिसने विपरीत परिस्थितियों-जैसे अत्यधिक गरीबी, विकलांगता, एकल जीवन, गंभीर बीमारी, रेप या घरेलू हिंसा जैसी स्थितियों-में संघर्ष करते हुए समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया हो। इस अवसर के तहत विजेता को सम्मान राशि के रूप में ₹2 लाख एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। इसके लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर-2025 निर्धारित है।

मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरस्कार

यह पुरस्कार उन महिलाओं या पुरुषों को दिया जाएगा जिन्होंने किसी महिला को अपराध या असामाजिक तत्वों से बचाने में असाधारण साहस का परिचय दिया हो। यह पुरस्कार राज्य स्तर पर 4 और जिला स्तर पर 2 व्यक्तियों को दिया जाएगा। इस अवसर के तहत विजेता को सम्मान राशि के रूप में राज्य स्तर पर ₹1 लाख एवं प्रशस्ति पत्र और जिला स्तर पर ₹50,000 एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। जिसकी घटना अवधि 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2025 हो। इच्छुक व्यक्ति आवेदन 5 जनवरी 2026 तक कर सकते है।

राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार

यह पुरस्कार उन महिलाओं या पुरुषों को दिया जाएगा जिन्होंने महिलाओं के सम्मान के लिए असामाजिक तत्वों या कुप्रथाओं के खिलाफ उल्लेखनीय साहसिक कार्य किया हो। इस अवसर के तहत विजेता को सम्मान राशि के रूप में ₹1 लाख एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। जिसकी घटना अवधि: 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2025 हो। इसके लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2026 निर्धारित है।

अरुणा शानबाग वीरता पुरस्कार

यह सम्मान ऐसी महिला को दिया जाएगा जिसने स्वयं पर किसी भी प्रकार की हिंसा का वीरतापूर्वक सामना करते हुए आत्मरक्षा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया हो। इस अवसर के तहत विजेता को सम्मान राशि के रूप में ₹1 लाख एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। जिसकी घटना अवधि 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2025 हो। इस पुरस्कार के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2026 निर्धारित है।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन का प्रारूप महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा इसे जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन संबंधित कार्यालय में निर्धारित तिथि से पूर्व जमा करना अनिवार्य है।

अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। पुरस्कारों से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट http://mpwcdmis.gov.in/ या जिला कार्यक्रम अधिकारी से प्राप्त की जा सकती है।

===============

प्रदेश में एक नवम्बर से नगरीय निकायों में होगी केन्द्रीयकृत फेस आधारित उपस्थिति प्रणाली अनिवार्य

उपस्थिति प्रक्रिया से प्रशासन होगा और अधिक उत्तरदायी

मंदसौर 31 अक्‍टूबर 25/ प्रदेश के सभी 413 नगरीय निकायों में केन्द्रीयकृत फेस आधारित उपस्थिति (Face-Based Attendance) प्रणाली सफलतापूर्वक लागू की जा चुकी है। यह व्यवस्था एक नवम्बर से सभी नगरीय निकायों में अनिवार्य रूप से प्रभावशील हो जाएगी। यह प्रणाली निकायों में कार्यरत सभी शासकीय एवं अशासकीय कर्मचारियों पर समान रूप से लागू होगी। आयुक्त श्री संकेत भोंडवे ने बताया कि यह पहल कर्मचारियों की उपस्थिति प्रक्रिया को अधिक सुगम, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

नगरीय निकायों में भविष्य में कर्मचारियों के वेतन एवं भुगतान इसी फेस आधारित उपस्थिति के आधार पर किए जाएंगे। वर्तमान में प्रदेश में एक लाख 35 हजार से अधिक नगरीय निकाय कर्मचारियों ने इस प्रणाली में अपना पंजीयन पूर्ण करा लिया है। नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी नगरीय निकायों में यह व्यवस्था सुचारू रूप से कार्य करे और कर्मचारियों को आवश्यक तकनीकी सहायता समय पर उपलब्ध कराई जाए।

==============

स्वस्थ समाज की नींव और सतत चलने वाला संकल्प है “पोषण माह” : मंत्री सुश्री भूरिया

बच्चे के समग्र विकास के लिए माता-पिता की समान सहभागिता आवश्यक

मंदसौर- महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि पोषण अभियान केवल एक माह का नहीं बल्कि जीवनभर चलने वाला संकल्प है जो स्वस्थ समाज की नींव रखता है। सुश्री भूरिया बुधवार को क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल के सभागारमें 8वें पोषण माह के समापन समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बच्चे के बेहतर पालन-पोषण और समग्र विकास के लिए माता-पिता दोनों की समान सहभागिता आवश्यक है।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए श्रीअन्न आवश्यक : सुश्री भूरिया

मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि मोटे अनाज या श्रीअन्न से बने विभिन्न व्यंजन पौष्टिक होते हैं और कई बीमारियों से बचाव में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारें श्रीअन्न के प्रचार-प्रसार एवं इसके नियमित उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। मंत्री सुश्री भूरिया ने विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और श्रीअन्न से बने व्यंजनों का स्वाद लिया।

कार्यक्रम में मंत्री सुश्री भूरिया ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंच, पार्षद, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।

इस अवसर पर आईपीएस श्री वरुण कपूर, डॉ. अंजलि कनारे, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

============

गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज श्री दुर्गारिया व्यास परिवार सती माता मंदिर मूर्ति स्थापना बिलोलिया भीला भीलवाड़ा में भव्य आयोजन 1 से 4 नवम्बर तक आयोजित होगा

लदूसा। देव नगरी बिलोलिया में दुर्गारीया व्यास परिवार सती माता नवनिर्माण मंदिर में भव्य स्थापना का कार्यक्रम आज 1 नवम्बर, शनिवार कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी से प्रारंभ होगा। यह आयोजन 4 नवम्बर, मंगलवार कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तक आयोजित होगा। 4 नवम्बर को महाप्रसादी का आयोजन होगा। यज्ञ पंडित व्यंकटेश्वरजी व्यास घाटा बिल्लोद एवं शिवशंकरजी व्यास लदूसा द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा।
महेश व्यास लदूसा ने बताया कि महाराणा प्रताप के ससुराल बिजोलिया जिला भीलवाड़ा (राज.) को एक पवित्र नगरी माना जाता है। यहां कई समाज के सैकड़ों परिवार की कुल सती माता मंदिर स्थापित है। सतीमाता के यहां कई बार मन्नते पुरी हुई है। इसी तारतम्य में व्यास परिवार की सती माता मंदिर भी सैकड़ों वर्षों से स्थापित था। मात्र छः माह में मंदिर समिति के अथक प्रयास एवं व्यास परिवार के सहयोग से केसरगंज बिजोलिया में स्थित माता के मंदिर का जीर्णोद्धार कर एक भव्य मंदिर का निर्माण हुआ। दिनांक 1 से 4 नवम्बर तक आयोजन में यज्ञ मूर्ति स्थापना, राजीजगा, भोजन प्रसादी का आयोजन होगा।
मंदिर संरक्षक मांगीलाल व्यास बिजोलिया एवं भगवतीलाल व्यास लदूसो, संयोजक डॉ.     राधेश्याम व्यास श्री हरी हास्पिटल कोटा, निर्माण समिति अध्यक्ष कृष्णवल्लभ व्यास लदूसा, सचिव गोपाल व्यास उमर (हाथीपुरा), कोषाध्यक्ष हरिशंकर व्यास चल्दू एवं वरिष्ठ सदस्यगण राजेश व्यास लदूसा, संजय व्यास बिजोरिया, सीताराम व्यास (हाथीपुरा), भगवतीलाल व्यास (भादवामाता), सतीश व्यास, पुरूषोत्तम व्यास (रावतभाटा), दिनेशचन्द्र व्यास (मुहाना), श्रीकांत व्यास (मंदसौर), नंदलाल व्यास (निम्बाहेड़ा) आदि परिवारजनों का विशेष सहयोग प्रदान हुआ।
मंदिर समिति सभी व्यास परिवार से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में सहभागिता कर धर्मलाभ प्राप्त करे व सती माताजी का आशीर्वाद प्राप्त करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}