दलौदामंदसौर जिला
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर रितुवल इन्टर नेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई

सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर रितुवल इन्टर नेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई

भावगढ़ – 31 अक्टूबर शुक्रवार को रितुवल इन्टर नेशनल स्कूल में सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 वी जयंती पर बच्चों के द्वारा गांव के मुख्य मार्गो से होकर रैली निकाली गई रन फोर युनटी में तीसरी से उपर के बच्चों के साथ में निरंतर दौड़ का कार्यक्रम आयोजित किया गया ओर बताया गया कि सरदार वल्लभभाई पटेल हमारे मार्ग दर्शन रहे हैं इन्हें भारत में लौह पुरुष के नाम से भी जानते हैं इन्होंने पुर्व में उप प्रधानमंत्री का कार्य संभाला था वे भारतीय राष्ट्रीय कोंग्रेस के एक वरिष्ठ नेता थे जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम मु अग्रणी भूमिका निभाई थी 1947 के भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान इन्होने ग्रह मंत्री के रूप में कार्य किया था रैली रितुवल इन्टर नेशनल स्कूल से प्रारंभ होकर चुपना बायपास बड़े गेट सदर बाजार दलोदा रोड होकर सभी स्कूल प्रांगण में पहुंचे रैली में बच्चे शिक्षक सरपंच महोदय ग्रामीण जन के साथ ही भावगढ़ थाना T i वर सिंह कटारा एव उनकी टीम उपस्थित रही।



