खेलकूद के साथ-साथ शिक्षा और भविष्य की दिशा भी महत्वपूर्ण है – विधायक श्री जैन

लाल बहादुर शास्त्री शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय में विधायक श्री विपिन जैन ने 199 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशंसा पत्र व पुरस्कार प्रदान किए
मंदसौर । नगर के लाल बहादुर शास्त्री शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय में आज एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मंदसौर के लोकप्रिय विधायक श्री विपिन जैन ने कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 199 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशंसा पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया ।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक श्री जैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र देश की रीढ़ की हड्डी हैं और आने वाले समय में आप ही में से कोई विधायक, सांसद या वैज्ञानिक बनेगा । आज आप जिस मंच पर सम्मानित हो रहे हैं,वह केवल अंक प्राप्त करने का नहीं,बल्कि आपके परिश्रम, अनुशासन और संकल्प का सम्मान है । मैं चाहता हूं कि आप सभी न केवल अपनी पढ़ाई में उत्कृष्टता प्राप्त करें, बल्कि समाज के प्रति संवेदनशील बनें । जीवन में खेलकूद और मस्ती ज़रूरी है,पर शिक्षा के साथ साथ अनुशासन, कड़ी मेहनत भी जरूरी हे । जीवन में आप अपने माता-पिता, गुरुजनों और समाज का नाम रोशन करें । मैं आप सभी से वादा करता हूं कि आपकी शिक्षा और विकास के लिए हर संभव सहयोग करूंगा । मेरी ईश्वर से यही कामना है कि मंदसौर के ये मेधावी छात्र भविष्य में पूरे प्रदेश और देश का गौरव बने ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती विनीता प्रधान ने की, जो इस दिन अपनी सेवा का अंतिम दिवस (सेवानिवृत) भी मना रही थीं ।
इस अवसर पर श्रीमती प्रधान ने भावुक स्वर में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज यह मेरे सेवा का अंतिम दिवस है, और यह सम्मान समारोह मेरी उपस्थिति में आयोजित हो रहा है । यह मेरे लिए अत्यंत गर्व का विषय है । मैं सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देती हूं और उनसे अपेक्षा करती हूं कि वे शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करें । श्रीमती प्रधान ने आगे कहा कि विधायक श्री विपिन जैन न केवल एक जनप्रतिनिधि हैं, बल्कि शिक्षा के प्रति उनकी संवेदनशीलता और युवाओं को प्रोत्साहित करने की भावना अत्यंत प्रेरणादायक है । उनका सरल व्यक्तित्व, जनसेवा का समर्पण और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता हम सभी के लिए अनुकरणीय है ।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रकाशित ‘प्रतिबिम्ब’ नामक पुस्तक का विमोचन भी विधायक श्री विपिन जैन द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन खुशबू शर्मा ने किया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि राजेश फरक्या उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन खुशबू शर्मा ने किया वहीं कार्यक्रम का आभार शिक्षक बी.एल. जोशी ने माना । इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं व विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व स्टाफ की भी गरिमामयी उपस्थिति रही ।
=================



