समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 30 अक्टुबर 2025 गुरुवार

////////////////////////////////////
विधि महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन हुआ
मन्दसौर। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिवर्षानुसार आयोजित की जाने वाली युवा उत्सव प्रतियोगिता के अन्तर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय मंदसौर में आयोजित की गई।उक्त आयोजन के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश श्री रघुवीर सिंह चुण्डावत, विशेष अतिथि के रूप में जिला प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री ब्रजेश जोशी, दशपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री नेमीचन्द्र राठौर व युवा नेता श्री राजेश गुर्जर आदि के द्वारा कार्यक्रम के प्रतिभागियों एवं विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
जिला स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता में तनिषा मालवीय एवं पोस्टर निर्माण में अंशिका शर्मा प्रथम श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय रहा।
उद्घाटन कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार पाटीदार एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राजेश कौशिक द्वारा किया गया। व उद्घाटन कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथिगण का आभार प्रो. हेमलता चौहान द्वारा प्रकट किया गया व उक्त कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रवीण कुमार चौधरी द्वारा किया गया।
=================
कलेक्टर ने निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के सभी ईआरओ को निर्देश दिए
निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 का कार्य प्रारंभ
मंदसौर 29 अक्टूबर 25/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के संबंध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के पश्चात कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने जिले के सभी ईआरओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है। इसके अंतर्गत प्रत्येक मतदाता के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र (EFs) भरे जाएंगे तथा मतदाता को अपने या परिजनों के नाम का मिलान या लिंकिंग पिछले SIR (2002-2004) के रिकॉर्ड से करने में सहायता की जाएगी। इस कार्य के लिए मतदाता और बीएलओ निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.cci.gov.in/ का उपयोग कर सकते हैं।
मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु फॉर्म-6 और घोषणा प्रपत्र एकत्र किए जाएंगे। बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर पर कम से कम तीन बार जाकर विवरण सुनिश्चित करेंगे। गणना चरण के दौरान किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। गणना प्रपत्र भरवाने की अवधि 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक निर्धारित की गई है। निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 9 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा, दावे और आपत्तियाँ 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक प्राप्त की जाएंगी तथा अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
कलेक्टर ने अपील की है कि राजनीतिक दल अपने-अपने BLA (Booth Level Agent) नियुक्त करें ताकि पुनरीक्षण प्रक्रिया में पारदर्शिता और सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यह अपने नाम की एक बार संपूर्ण स्क्रीनिंग करवाने का सुनहरा अवसर है। प्रत्येक परिवार अपने नाम की जानकारी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर देखकर सत्यापित करे। इससे मतदाता सूची को अधिक सटीक और विश्वसनीय बनाया जा सकेगा।
================
अंगीकार अभियान के तहत पीएम आवास जिला स्तरीय मेले में हितग्राहियों को मिला लाभ
पीएम स्वनिधि योजना के 159 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित
मंदसौर 29 अक्टूबर 25/ अंगीकार अभियान के अंतर्गत संजय गांधी उद्यान, मंदसौर में प्रधानमंत्री आवास योजना जिला स्तरीय मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी पीओ डूडा श्रीमती प्रियंका मिमरोट द्वारा बताया गया कि मेले में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के कुल 159 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
मेले में उपस्थित सभी हितग्राहियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (ISS घटक), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना एवं आयुष्मान भारत योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाना एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित करना रहा। मेले में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ लेने की इच्छा जताई।
=================
शंकुतला गर्ग ने समूह के माध्यम से प्राकृतिक जूस निर्मित कर आत्मनिर्भरता की मिसाल गढ़ी
अपने उत्पाद को प्रदेश के साथ अंतरराज्यीय मेलों में भी प्रदर्शित किया
समूह की कुल वार्षिक आय 3 से 5 लाख रुपये तक पहुंची
मंदसौर 29 अक्टूबर 25/ म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखण्ड मंदसौर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपलिया कराड़िया की महिला श्रीमती शंकुतला गर्ग ने आत्मनिर्भरता की एक नई मिसाल कायम की है। प्रभारी विकासखण्ड प्रबंधक श्री अलकेश कटलाना के मार्गदर्शन में यहां महाराणा स्व-सहायता समूह का गठन किया गया, जिसमें श्रीमती शंकुतला गर्ग को भी जोड़ा गया। समूह से जुड़ने के बाद शंकुतला ने अपने परिवार के सहयोग से प्राकृतिक जूस (शरबत) बनाने का कार्य शुरू करने का निर्णय लिया। उन्होंने किसी प्रशिक्षण संस्था से नहीं, बल्कि यू-ट्यूब के माध्यम से प्राकृतिक जूस बनाने की विधि सीखी और छोटे स्तर पर उत्पादन प्रारंभ किया।
धीरे-धीरे उनके द्वारा बनाए गए जूस की मांग स्थानीय बाजार, हाट बाजार तथा राज्य स्तरीय मेलों में बढ़ने लगी। शंकुतला गर्ग ने अपने उत्पाद को प्रदेश और अंतरराज्यीय मेलों में भी प्रदर्शित किया। हाल ही में हरियाणा राज्य के गुड़गांव हाट बाजार में समूह द्वारा लगाए गए स्टॉल को स्थानीय प्रशासन और उपभोक्ताओं द्वारा काफी सराहा गया। मेले की अवधि समाप्त होने के बाद भी उन्हें फोन के माध्यम से लगातार ऑर्डर प्राप्त हो रहे हैं। मात्र 15 दिनों के इस मेले से समूह को संतोषजनक आय हुई और आत्मविश्वास में वृद्धि हुई।
समूह को स्थानीय बाजारों से लगभग 50,000 रुपये, प्राप्त ऑर्डर से 80,000 रुपये, स्थानीय मेलों से 1,20,000 रुपये, राज्य स्तरीय मेलों से 1,50,000 रुपये तथा अंतरराज्यीय मेलों से 2 से 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय प्राप्त हो रही है। इस प्रकार समूह की कुल वार्षिक आय लगभग 3 से 5 लाख रुपये तक पहुँच गई है।
मिशन द्वारा समूह को 20,000 रुपये चक्रीय कोष (RF) एवं 75,000 रुपये सामुदायिक निवेश कोष (CIF) की राशि प्रदान की गई, जिससे समूह की महिलाओं को अपने व्यवसाय को और सशक्त बनाने का अवसर मिला। आज महाराणा स्व-सहायता समूह की दीदियां आत्मनिर्भर बनकर न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार रही हैं, बल्कि अन्य ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बन गई हैं।
यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि सही मार्गदर्शन और संकल्प हो, तो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी अपनी मेहनत और लगन से बड़े स्तर पर पहचान बना सकती हैं।
===============
मिशन वात्सल्य’—हर बच्चे के सुरक्षित और उज्जवल भविष्य की दिशा में ठोस कदम
मंत्री सुश्री भूरिया ने की ‘मिशन वात्सल्य’ की समीक्षा
बाल संरक्षण, दत्तक ग्रहण और आफ्टर केयर योजनाओं पर दिए महत्वपूर्ण निर्देश
मंदसौर 29 अक्टूबर 25/ महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने मंगलवार को ‘मिशन वात्सल्य’ योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि मिशन वात्सल्य केवल एक योजना नहीं, बल्कि हर बच्चे के उज्जवल भविष्य की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राज्य का कोई भी बच्चा असुरक्षित या असहाय न रहे, और हर बच्चे को शिक्षा, संरक्षण और सम्मान का अधिकार मिले।
दत्तक ग्रहण प्रक्रिया को और सरल, पारदर्शी व समयबद्ध बनाएं
मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि बच्चों के दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया को और आसान, पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि होम विजिट की प्रक्रिया एक माह के भीतर पूरी कर ली जाए ताकि बच्चे शीघ्र सुरक्षित परिवारों से जुड़ सकें। मंत्री ने बताया कि दत्तक ग्रहण की संपूर्ण प्रक्रिया अब ‘CARA पोर्टल’ के माध्यम से की जा रही है और दत्तक ग्रहण विनियम, 2022 के प्रावधानों के तहत ही सभी कार्यवाहियां संपादित की जा रही हैं इससे प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ी है।
ऑफ्टर केयर, स्पॉन्सरशिप और बालिकाओं के भविष्य निर्माण पर विशेष निर्देश
मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि ऑफ्टर केयर योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और आत्मनिर्भरता के अवसर प्रदान किए जाएं। उन्होंने कहा कि गंभीर अपराधों में लिप्त किशोरों के लिए ‘प्लेस ऑफ सेफ्टी’ की व्यवस्था हेतु भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपोजिट भवन निर्माण का प्रस्ताव भी भेजा गया है, जिससे बाल देखरेख, ऑफ्टर केयर और दत्तक ग्रहण जैसी सेवाओं को एक ही परिसर में एकीकृत किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि यह मॉडल भवन तैयार होता है तो मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा जो इस प्रकार का आदर्श भवन (Ideal Building) बनाएगा। उन्होंने सुझाव दिया कि अनाथ बच्चों के लिए विशेष इंटरैक्शन प्रोग्राम और जॉब फेयर आयोजित किए जाएं, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि महाराष्ट्र सरकार की तरह मध्यप्रदेश में भी अनाथ बच्चों को सरकारी सेवाओं में 1% आरक्षण देने का प्रस्ताव विचाराधीन है। आयुक्त महिला बाल विकास श्रीमती निधि निवेदिता ने कहा कि दत्तक ग्रहण की टाइमलाइन एक माह में निर्धारित की जाए तथा होम विजिट और लीगल प्रोसेस को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।उन्होंने बताया कि स्पॉन्सरशिप योजना के तहत विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता माताओं के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए फील्ड अधिकारियों को लक्ष्य आधारित मैपिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। श्रीमती निधि ने कहा कि ऑफ्टर केयर योजना के बच्चों को अभी से कैरियर गाइडेंस और ट्रेनिंग दी जाए तथा बालिकाओं को शिक्षा और पुलिस भर्ती में 33% आरक्षण का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने सभी सीडीपीओ, डीपीओ, सुपरवाइजर और एडी को नियमित मैदानी निरीक्षण (Field Visit) करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
08 बाल देखरेख संस्थाओं को बंद करने के प्रस्ताव
बैठक में बताया गया कि वर्तमान में इंदौर जिले के 2 बालिका गृह तथा खंडवा, बुरहानपुर, नरसिंहपुर और नर्मदापुरम जिलों के 1-1 बालक गृह, साथ ही नर्मदापुरम जिले के 2 खुले आश्रय गृह इस प्रकार कुल 08 बाल देखरेख संस्थाओं को बंद करने के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन संस्थाओं में फिलहाल कोई बालक या बालिका निवासरत नहीं है। संबंधित जिलों से संस्थाओं को बंद करने की कार्यवाही के लिए प्रस्ताव मंत्रालय को भेजे गए हैं। मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बंद की जा रही संस्थाओं के अंतर्गत कोई भी बच्चा असुरक्षित स्थिति में न रहे तथा प्रत्येक बच्चे के पुनर्वास की प्रक्रिया नियमानुसार पूर्ण हो। बैठक में बाल संरक्षण, दत्तक ग्रहण, ऑफ्टर केयर, स्पॉन्सरशिप और संस्थागत देखरेख से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। फोटो संलग्न
===================
जिले में अब तक 937.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 29 अक्टूबर 25/ जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 937.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जब कि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 1.0 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 1.0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी., सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0.6 मि.मी., भानपुरा में 1.4 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 6.0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 2.0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है
विगत 1 जून से अब तक वर्षा –
मापक केन्द्र मंदसौर में 931.0 मि.मी., सीतामऊ में 884.4 मि.मी. सुवासरा में 896.6 मि.मी., गरोठ में 765.2 मि.मी., भानपुरा में 1617.6 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 657.0 मि.मी., धुधंड़का में 981.0 मि.मी., शामगढ़ में 857.8 मि.मी., संजीत में 704.4 मि.मी., कयामपुर में 815.3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 1200.4 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1311.10 फीट है।
===========
गेहूं पर स्टॉक सीमा तय, 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगा आदेश
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के पोर्टल पर दर्ज करनी होगी स्टॉक की जानकारी
मंदसौर 29 अक्टूबर 25/ भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत विशिष्ट खाद्य पदार्थों पर लाइसेंसी अपेक्षाएं, स्टॉक सीमाएं और संचलन प्रतिबंध हटाना (संशोधन) आदेश, 2025 जारी किया गया है। इस आदेश के अनुसार देशभर में गेहूं पर नई स्टॉक सीमा 31 मार्च 2026 तक के लिए लागू की गई है।
मध्यप्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि भारत सरकार ने सभी राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों में गेहूं के लिए अधिकतम स्टॉक सीमा निर्धारित की है।
मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि व्यापारी / थोक विक्रेता के अधिकतम स्टॉक सीमा 2000 मीट्रिक टन, प्रत्येक रिटेल आउटलेट के लिए 8 मीट्रिक टन, बिग चेन रिटेलर में प्रत्येक आउटलेट के लिए 8 मीट्रिक टन, बशर्ते अधिकतम मात्रा कुल दुकानों की संख्या 8 गुणा होना चाहिए। यह अधिकतम स्टॉक होगा जो उनके सभी रिटेल आउटलेट और डिपो पर एक साथ रखा जा सकता है। इसी प्रकार प्रोसेसर के लिए मासिक स्थापित क्षमता के 60 प्रतिशत को 2025-26 के शेष महीनों से गुणा के बराबर रखना होगा।
मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि आदेश के तहत संबंधित विधिक इकाइयों को अपने स्टॉक की जानकारी खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के पोर्टल पर दर्ज करनी होगी। यदि किसी के पास निर्धारित सीमा से अधिक स्टॉक है, तो उसे अधिसूचना जारी होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर निर्धारित सीमा तक लाना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मध्यप्रदेश गेहूं (अधिकतम स्टॉक सीमा एवं स्टॉक घोषणा, नियंत्रण आदेश – संशोधन, 2025) का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। इस आदेश के माध्यम से विभागीय और जिला प्रशासन के अधिकारी जांच तलाशी और अभिग्रहण की कार्यवाही करने में सक्षम होंगे।
मंत्री श्री राजपूत ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत सरकार द्वारा यदि भविष्य में स्टॉक सीमा की अवधि या मात्रा में कोई परिवर्तन किया जाता है, तो राज्य में वह संशोधन स्वतः प्रभावी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना और अनावश्यक जमाखोरी व कृत्रिम मूल्य वृद्धि पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना है।
==================
मध्यप्रदेश को मिल रही है नई सौगात
पीएम श्री पर्यटन हेलीकाप्टर सेवा पर्यटकों और श्रद्धालुओं को करवाएगी सैर
मंदसौर 29 अक्टूबर 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेश को पीएमश्री पर्यटन हेली सेवा की महत्वपूर्ण सौगात मिल रही है। एक नवम्बर को भोपाल से उज्जैन हेलीकाप्टर रवाना होगा। यह सांकेतिक शुरूआत होगी और नवम्बर माह में ही नियमित रूप से पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए हेलीकाप्टर सेवा संचालित होगी। इस सेवा की विशेषता यह है कि मध्यप्रदेश पर्यटन के माध्यम से पर्यटकों और श्रद्धालुओं को रहवास और स्थानीय ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। मध्यप्रदेश में तीन विभिन्न क्षेत्रों के लिए हेलीकाप्टर सेवा संचालित की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश के 9वें एयरपोर्ट उज्जैन के लिए एक नवम्बर को अनुबंध से संबंधित कार्यवाही पूर्ण की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार की शाम समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि तीन क्षेत्रों में प्रथम क्षेत्र भोपाल से उज्जैन, इंदौर, मांडव और ओंकारेश्वर रहेगा। दूसरा क्षेत्र नर्मदापुरम जिले में स्थित हिल स्टेशन पचमढ़ी के साथ ही छिंदवाड़ा जिले के तामिया और छतरपुर जिले में स्थित विश्व धरोहर स्थल खजुराहो होगा। तीसरी हेलीकाप्टर सेवा जबलपुर और कान्हा, पेंच और पन्ना राष्ट्रीय उद्यानों तक पर्यटकों के पहुंचने के लिए संचालित होगी। नवम्बर माह में ही नियमित रूप से तीनों हेलीकाप्टर सेवाएं संचालित की जाएंगी।
सम्राट विक्रमादित्य नाटक स्थापना दिवस कार्यक्रमों का प्रमुख आकर्षण
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर 2 एवं 3 नवम्बर की शाम सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन होगा। एक नवम्बर को उद्योग विभाग की ओर से निवेश संबंधी 2 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी एवं ऐप “वॉश ऑन व्हील्स” लांच किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक में वरिष्ठ विधायक और प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल, संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, भोपाल के सांसद श्री आलोक शर्मा, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, विधायक श्री भगवानदास सबनानी, भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय श्री नीरज मंडलोई सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
=========
युवाओं ने देवनारायण मंदिर परिसर में किया रक्तदान गुर्जर धर्मशाला में पौधे भी लगाए
जावरा/मंदसौर । ग्राम मार्तंडगंज स्थित देवनारायण मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर व पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व 58 यूनिट रक्तदान किया। रक्त संग्रहण जिला चिकित्सालय मंदसौर की ब्लड बैंक टीम ने किया। यह शिविर मार्तंडगंज के युवा स्वर्गीय जितेंद्र गुर्जर (जीतू) की स्मृति में लगाया गया था। बीते दिनों जीतू की सड़क हादसे में दुखद मृत्यु हो गई थी।
दिवंगत गुर्जर पूरे क्षेत्र में युवाओं में लोकप्रिय थे व सामाजिक और धार्मिक कार्यों में बढ़चढकर भाग लेते थे। युवाओं ने उनकी स्मृति में रक्तदान कर समाजसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाया। शिविर में जावरा के युवा नेता प्रांजल पांडे ने भी पहुंचकर सहभागिता की। पांडे ने कहा कि जीतू हमेशा सामाजिक कार्यों में सबसे आगे होते थे। आज उनके मित्रों ने रक्तदान शिविर लगाकर अच्छा कार्य किया है। ब्लड बैंक काउंसलर रामगोपाल पाटीदार ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस संसार में जो आता है वह जाता है लेकिन रक्तदान करके हम कई जिस्मों में एक साथ जीवित रह सकते हैं। इसलिए सभी को बार बार रक्तदान करना चाहिए। इससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती है। इस दौरान कई वरिष्ठजनों ने भी संबोधित किया। गुर्जर को याद किया व रक्तदान करने का आह्वान किया। रक्तदान शिविर के दौरान युवाओं ने गुर्जर धर्मशाला परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी लगाए। इस दौरान ब्लड बैंक टीम की ओर से सभी को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गोपाल गुर्जर, शक्करखेड़ी सरपंच अर्जुन शर्मा, विजय शर्मा, विनोद शर्मा व कमलेश गुर्जर , लैब टेक्नीशियन संजना सोनी, सहायक ललित परमार व ब्लड वाहन चालक जयंती लाल राठौर व दिवंगत गुर्जर के मित्रजन मौजूद रहे। सभी ने शोकसभा में दिवंगत गुर्जर को श्रद्धांजलि दी।
डिलेवरी प्रभार एवं प्रशासकीय शुल्क में बढ़ोत्तरी की मांग
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने मशाल,मोमबत्ती जुलुस निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन
मन्दसौर । आज जिला मुख्यालय पर एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने डिलेवरी प्रभार एवं प्रशासकीय शुल्क में बढ़ोतरी की मांग को लेकर जिले के तीनो आयल कंपनी के 41 वितरको ने नगर के भारत माता चौराहा से गांधी चौराहा तक मशाल,मोमबत्ती जुलुस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया । गौरतलब हे कि देश के सभी एलपीजी वितरक होम डिलीवरी एवं सेवा प्रभार में वृद्धि को लेकर दिनांक 24 अक्टूबर से निरंतर आंदोलनरत है । इस अवसर पर संगठन की उपाध्यक्ष सुश्री इष्टा भाचावत ने कहा कि एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (आई) के राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित संकल्प निर्णय के अनुसार एसोसिएशन द्वारा दिनांक 19/04/2025 को प्रस्तुत मांग पत्र के संबंध में आज दिनांक तक सरकार द्वारा किसी पकार का निर्णय नहीं लेने के कारण भारत गणतंत्र के तीनों सार्वजनिक तेल कंपनियों, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के एलपीजी वितरक आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ा । सुश्री भाचावत् ने आगे कहा कि हमारी सरकार से सिर्फ एक सूत्रीय मांग हे कि होम डिलेवरी चार्ज एण्ड एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज में 75 रू. की वृद्धी की जाएयदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम निरंतर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे । वही पिछले 2 वर्ष तक एलपीजी वितरकों के डिलेवरी चार्ज एण्ड एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज में वृद्धि नहीं करने से एलपीजी वितरकों में असंतोष व्याप्त है तथा उनका जीवन यापन करना भी कठिन हो चुका है । यदि दिनांक 06/11/25 गुरुवार को सभी एलपीजी वितरक न तो लोड अकाउंट में पैसा जमा करेंगे और ना ही इंडेंट करेंगे। और एक सूत्रीय मांग को नहीं मानने की स्थिति में भारत गणतंत्र के सभी वितरक अपना कारोबार बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे ।
इस कैंडल मार्च में उपस्थित रहने वालो मे एसोसिएशन उपाध्यक्ष इष्टा भाचावत मंदसौर, प्रांतीय सचिव दिनेश उदिया सुवासरा, अमरकांत गर्ग मंदसौर, प्रमोद चावड़ा शामगढ़, सुरेश मोड़ी ललित जैन सुधा परिहार भानपुरा, बद्रीलाल सुयल मंदसौर, नानालाल ऑटोलिया नगरी, प्रमोद जेन,दिनेश उदिया सुवासरा, सुरेश मोड़ी,रौनक जेन,ललित जैन कुचड़ौद,समरथ गुर्जर हरिवल्लभ धनोतिया श्याम डांगी दिनेश धाकड़, दिलीप पाटीदार श्रवनसिंह पंवार भटेवरा जी ,ऑटोलिया जी, रंजना पलाश सीतामऊ, दुष्यंत पलाश मुल्तानपुरा,मदनलाल सुनार्थी मंदसौर, मोहित बसेर मंदसौर, दिनेश मोदी,रवि कोरिया,प्रवीण अग्रवाल मंदसौर,दीपक जेन संजीत, जितेन्द्र पाटीदार बूढा, सौरव भाटी बेहपूर आदि उपस्थित रहे।



