समाचार मध्यप्रदेश नीमच 29 अक्टूबर 2025 बुधवार

/////////////////////////////
नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसम्बर को
एडीएम श्री कलेश की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्ननीमच 28 अक्टूबर 2025, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यक्रम अनुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है।
आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार गहन पुनरीक्षण की तैयारी एवं प्रशिक्षण का कार्य 28 अक्टूबर 2025 से 3 नवम्बर 2025 तक किया जायेगा। प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसम्बर के किया जावेगा तथा दावे आपत्तियां 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक प्राप्त की जावेगी। दावे आपत्तियों का निराकरण 9 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक किया जावेगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जावेगा। यह जानकारी अपर कलेक्टर श्री बी.एस.कलेश की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टोरेट में निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के संबंध में आयोजित जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों, प्रतिनिधियों की बैठक में दी गई। बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं निर्देशों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।बैठक में मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
===============
मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश जारी
देवउठनी ग्यारस पर नीमच, जावद एवं मनासा में सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजन के निर्देश
नीमच 28 अक्टूबर 2025, मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत 2 नवम्बर 2025 देव उठनी ग्यारस पर नीमच, जावद एवं मनासा में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन के “आयोजक” संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रहेंगे। “मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विवाह सम्पन्न कराने वाली प्रत्येक पात्र कन्या, विधवा (कल्याणी), परित्यक्ता को 55 हजार रूपये स्वीकृत किये जायेंगे। जिसमें से 49 हजार रूपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डी.बी.टी) के माध्यम से तथा शेष 6 हजार रूपये सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम आयोजन करने हेतु आयोजनकर्ता निकाय को देय होगें।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना अन्तर्गत कन्या तथा कन्या के अभिभावक गरीबी रेखा के नीचे जीवन निर्वाह करते हो, साथ ही इनका बी.पी.एल. पोर्टल पर सत्यापन अनिवार्य होगा। उक्त योजनान्तर्गत जिलें में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित विवाह जोड़ो की न्यूनतम संख्या 11 एवं अधिकतम 200 जोड़ो की संख्या निर्धारित की गई है।
कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ और सीएमओ को निर्देश दिए है, कि वे अपने निकाय क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर, मुख्यमंत्री विवाह, निकाह के लिए दिनांक, स्थान निर्धारित कर आयोजन करवायें। साथ ही सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कर, सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाएं।
=============
बारिश के बावजूद भी किसानों द्वारा भावांतर योजना में की जा रही है सोयाबीन की बिक्री
नीमच मण्डी में 37 किसानों ने बेची 626.22 क्विंटल सोयाबीनमनासा में 44 किसानों द्वारा 371.66 क्विंटल सोयाबीन का विक्रय
नीमच 28 अक्टूबर 2025, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को उनकी उपज का उचित दाम दिलाने के लिए भावांतर भुगतान योजना लागू की गई है। इसके तहत 17 अक्टूबर 2025 तक किसानों के पंजीयन का कार्य किया गया और 24 अक्टूबर से कृषि उपज मण्डी समितियों में योजना के तहत सोयाबीन खरीदी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में कृषि उपज मण्डी नीमच, जावद एवं मनासा में सोयाबीन बिक्री के लिए आने वाले किसानों की सुविधा के लिए पेयजल, छाया, बैठने की समुचित व्यवस्था, सुविधाजनक तोल काटा और नीलामी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। साथ ही मण्डी प्रांगण मं हेल्थ डेस्क भी स्थापित किए गये है। साथ ही प्रत्येक मण्डी में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गये है। संबंधित एसडीएम भी समय-समय पर मण्डी का निरीक्षण कर सुचारू खरीदी कार्य का जायजा ले रहे है।
भावांतर भुगतान योजना के तहत जिले की मण्डियों में सोयाबीन खरीदी का कार्य सुचारू रूप से जारी है। जिले में बारिश के बावजूद किसानों द्वारा अपनी सोयाबीन उपज मण्डी में लाकर विक्रय की जा रही है। नीमच मण्डी में अब तक कुल 37 किसानों ने भावांतर योजना के तहत 626.22 क्विंटल सोयाबीन विक्रय की है। मनासा मण्डी में अब तक कुल 44 किसानों ने भावांतर योजना के तहत 371.66 क्विंटल सोयाबीन विक्रय की है।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा है, कि किसानों का कल्याण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए भावांतर योजना लागू की गई है। किसानों को किसी भी हालत में घाटा नहीं होने देंगे। किसान मण्डी में सोयाबीन का विक्रय करेगा और अगर एमएसपी से कम कीमत पर सोयाबीन बिकता है, तो किसानों के घाटे की भरपाई भावांतर योजना के तहत सरकार द्वारा की जाएगी। फसल के विक्रय मूल्य और न्यूनतम समर्थन मूल्य की राशि सीधे सरकार देगी।
===============
निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 जारी
09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक दावे-आपत्तियां दर्ज करने की अवधि
07 फरवरी 2026 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन
नीमच 28 अक्टूबर 2025, भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशों के अनुपालन में जिले में अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2026 के आधार पर निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 संचालित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन करना, नये योग्य मतदाताओं के नाम सम्मिलित करना, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाना तथा सूची में विद्यमान त्रुटियों का सुधार करना है, ताकि जिले की निर्वाचक नामावली शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन हो सके। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 28 अक्टूबर 2025 से 3 नवम्बर 2025 तक तैयारी, प्रशिक्षण, मुद्रण, 04 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक गणना अवधि, 4 दिसम्बर 2025 तक मतदान केन्द्रों को युक्त युक्तीकरण, पुनः व्यवस्था, 5 दिसम्बर 2025 से 08 दिसम्बर 2025 तक नियंत्रण तालिका का अद्यतन और मसौदा सूची की तैयारी, 09 दिसम्बर 2025 को मसौदा निर्वाचक नामावली का प्रकाशन, 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक दावे-आपत्तियां दर्ज करने की अवधि, 09 दिसम्बर से 31 जनवरी 2026 तक सूचनाचरण (जारी करना, सुनवाई और सत्यापन) – गणना प्रपत्रों पर निर्णय तथा दावे-आपत्तियों का निस्तारण ई-आरओ द्वारा समानांतर रूप से किया जायेगा। 3 फरवरी 2026 तक निर्वाचक नामावली के स्वास्थ्य, मानको की जांच, अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना और 07 फरवरी 2026 को अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जायेगा।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी नीमच ने जिले के समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, बी.एल.ओ. एवं बी.एल.ओ. सुपरवाइजर्स को निर्देशित किया है कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार समस्त कार्यवाहियां समय-सीमा के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिले के समस्त नागरिकों से अपील की गई है, कि वे अपने नाम, पता, आयु तथा अन्य विवरण का सत्यापन करें। जिन नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है या किसी प्रकार की त्रुटि है, वे निर्धारित अवधि में दावा या आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। सभी पात्र नागरिक, जिनकी आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष या उससे अधिक है, वे अपने नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु आवेदन अवश्य करें। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार कराने अथवा विवरण हटवाने के लिए संबंधित क्षेत्र के बी.एल.ओ. से संपर्क किया जा सकता है। नागरिक राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (www.nvsp.in) अथवा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
======================
महिलाओं और किशोरी बालिकाओं की हीमोग्लोबीन जांच नियमित रूप से की जाए- श्री बैष्णव
समय-सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओं. ने दिए निर्देशनीमच 28 अक्टूबर 2025, स्वास्थ विभाग जिले में सभी महिलाओं और किशोरी बालिकाओं की स्क्रीनिंग का कार्य निरंतर नियमित रूप से करवाएं। सभी महिलाओं और बालिकाओं की हीमोग्लोबीन जांच कर, साप्ताहिक प्रगति रिर्पोट समय-सीमा पत्रों की बैठक में प्रस्तुत करें। यह निर्देश जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। बैठक में एडीएम श्री बी.एस.कलेश, एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिह धार्वे एवं श्री पराग जैन तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्णव ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे अपने विभाग से संबंधित सीएम हेल्पलाईन एवं समाधान आनलाईन में दर्ज शिकायतों को अच्छी तरह से देखकर, उनका समाधानकारक उत्तर दर्ज करवाएं। प्रयास करें,कि सभी शिकायतें संतुष्टी के साथ निराकृत हो। 100 दिवस से अधिक व 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों पर सभी जिला अधिकारी विशेष ध्यान देकर निराकृत करवाएं।
जिला पंचायत सीईओ ने सभी सीएमओ को सड़कों का गुणवत्तापूर्ण संधारण कार्य करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होने आगामी दिनों में जिले के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित आरक्षक भर्ती लिखित परीक्षा की सभी आवश्यक तैयारियां करने और सुव्यवस्थित परीक्षा सम्पन्न करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।
==============
सर्पदंश पीड़ित तीन परिवारों को 12 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 28 अक्टूबर 2025, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखण्ड मनासा श्रीमती किरण आंजना द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग6(4) के तहत सर्पदंश पीड़ित तीन पीड़ित परिवारों को 12 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। हासपुर निवासी भोनीशंकर पिता बालमुकुंद की 9 जुलाई 2025 को साप के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक की वारिस पत्नि कांतिबाई को 4 लाख रूपये, गफार्डा निवासी संगीता कुमारी पति देवीलाल भील की 3 जुलाई 2025 को साप के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतका के वारिस पति देवीलाल को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी तरह बर्डियाजागीर निवासी कमलाबाई बैवा किशननाथ योगी की 6 अगस्त 2025 को साप के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतका के वारिस बगदुनाथ पिता किशननाथ को 4 लाख लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तहसीलदार मनासा द्वारा आर्थिक सहायता के प्रकरण तैयार कर, एसडीएम मनासा को स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किए गए थे।
===============
भगवान बिरसामुण्डा स्वरोजगार योजना से मिली श्यामलाल को मदद
टेंट व्यवसाय कर, आत्मनिर्भर बना श्यामलाल
नीमच 28 अक्टूबर 2025, म.प्र.शासन व्दारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए संचालित भगवान बिरसामुण्डा स्वरोजगार योजना नीमच जिले की जावद जनपद के गांव कोज्या निवासी श्याम लाल पिता लालुराम को स्वरोजगार उपलब्ध करवाकर, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में काफी मददगार साबित हुई हैं।
कोज्या निवासी अनुसूचित जनजाति के श्यामलाल भील को जब उक्त स्वरोजगार योजना के बारे में बता चला, तो उसने जनजातीय कार्य विभाग के जिला कार्यालय नीमच से संपर्क कर, योजना के तहत आवेदन किया। श्यामलाल को भारतीय स्टैंट बैक सिंगोली शाखा से टेंट एवं माईक साउण्ड व्यवसाय के लिए अक्टूबर 2024 में एक लाख 68 हजार रूपये का ऋण मिला। इससे श्यामलाल ने टेंट सामग्री खरीदी। वह अपने टेंट हाउस का सफल संचालन कर, प्रतिमाह लगभग 15 हजार रूपये कमा रहा हैं। श्यामलाल, भगवान बिरसामुण्डा स्वरोजगार योजना से मिले लाभ के लिए प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव को धन्यवाद दे रहा हैं।
===================
पोखरदा में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ शिविर सम्पन्न
नीमच 28 अक्टूबर 2025, शासकीय आयुर्वेद औषधालय मनासा द्वारा मंगलवार को नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर पोखरदा में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग, विबंध, श्वास, कास, प्रतिशाय, रक्त अल्पता, मधुमेह आदि बीमारियों की जांच कर निशुल्क औषधीयां वितरित की गई। शिविर में कुल 39 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर डॉ.मदनलाल पाटीदार ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में प्रधानाचार्य श्री राकेश पुरोहित, माध्यमिक शिक्षक श्रीमती विनीता सारू, श्रीमती ज्योति भट्ट, श्रीमती मंजू शर्मा ने भी आवश्यक सहयोग किया।=========================
जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री वैष्णव एवं ए.डी.एम. श्री कलेश ने की जनसुनवाई
जनसुनवाई में 44 आवेदकों की सुनी समस्याएं
नीमच 28 अक्टूबर 2025, जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्णव एवं अपर कलेक्टर श्री बी.एस.कलेश ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 44 आवेदकों की सुनी समस्याएं और निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनसुनवाई में गिरदौड़ा के गोपाल, पिपल्याघोटा के किशोर, रामपुरा के माणकलाल, लेवड़ा की संगीता, गिरदौड़ा के गोपाल यादव, चेनपुरा के मेजरसिह, नीमच के दिलीप पुरोहित, बघाना के महेश कटारिया, कानका के दिनेशचंद्र, जावद के नेमीचंद, पालसोडा की कविता प्रजापत, घसूंडी बामनी की भारती बाई, मनासा की बरखा कछावा, डीकेन की मधु पाटीदार, अरनिया मामादेव के कारूलाल ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
इसी तरह भरभडिया के शंभुलाल धनगर, चीताखेड़ा की धापुबाई, तुम्बा के बंशीलाल नागदा, आमलीभाट के हरिश, मदनदास, ग्वालटोली के राजा, नीमच सिटी के प्रहलादसिह, जयसिंगपुरा के नानूराम, गोविंदपुरा के चांदमल, राजीव नगर नीमच के अनिल कुमार, नीमच के अंसार अली, ग्वालटोली के लालचंद्र, जावी के रमेश पाटीदार, ग्वालटोली के दिनेश, नीमच सिटी के राधेश्याम, पिपलिया गुर्जर के राजू, मनोहर, ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए।
==================
नीमच जिले में पिछले 24 घंटों में 56.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
नीमच 28 अक्टूबर 2025, नीमच जिले में 28 अक्टूबर को प्रात:8 बजे की स्थिति में पिछले 24 घण्टों में औसत 56.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। नीमच में 20 मि.मी., जावद में 65 मि.मी., मनासा में 70 मि.मी. एवं सिंगोली में 70.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में चालू वर्षाकाल में एक जून को अब तक 1241.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। नीमच में 1164.5, जावद में 1216 मि.मी., मनासा में 1087 मि.मी. एवं सिंगोली में 1499.9 मि.मी. वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 1050.6 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी। नीमच में 918 मि.मी., जावद में 1165 मि.मी. एवं मनासा में गत वर्ष 969 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई थी।
===============



