मल्हारगढ़मंदसौर जिला

पत्रकार और युवाओं ने खुद संभाली जिम्मेदारी, बरखेड़ा पंथ में सड़क की सफाई कर पेश की मिसाल

पत्रकार और युवाओं ने खुद संभाली जिम्मेदारी, बरखेड़ा पंथ में सड़क की सफाई कर पेश की मिसाल

मल्हारगढ तहसील के गांव बरखेड़ा पंथ में गुडभेली बायपास पर पिछले एक महीने से पहले ग्रामीणों द्वारा सोयाबीन निकालने के कारण कचरा हो गया था बरसात होने की वजह से कीचड़ होगया था इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जनप्रतिनिधियों से चर्चा की लेकिन इस समस्या के समाधान की मांग की, लेकिन कोई ध्यान नहीं देने से युवाओं में नाराजगी बढ़ गई।

श्री सांवलिया सेठ मंदिर श्री बालाजी मंदिर एवं श्री राधे कृष्ण गौशाला होने की वजह से रोजाना सैकड़ों भक्त इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। बरसात के बाद सड़क पर फैले कीचड़ से राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों और श्रद्धालुओं को लगातार दिक्कत झेलनी पड़ रही थी। ऐसे में गांव के जागरूक युवाओं ने स्वयं आगे आकर सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया।

पत्रकार महेश मरेठा, दयानंद सालवी, कमलेश कालेट, विरेन्द्र रत्नावत और कान्हा भाई ने स्वयं फावड़ा और तगारी उठाकर सड़क की सफाई की। उनके इस कदम से क्षेत्र के लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी और युवाओं ने भी इसमें सहयोग दिया।

ग्रामीणों ने पत्रकार और युवाओं के इस सामाजिक कार्य की सराहना की और कहा कि यदि हर नागरिक इसी तरह आगे आए तो गांव की समस्याओं का समाधान आसान हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}