मंदसौरमंदसौर जिला

मंदसौर वायडी नगर पुलिस ने अंतर्राज्यीय नकली/जाली नोटो के गिरोह का किया भाँडा फोड 

मंदसौर वायडी नगर पुलिस ने अंतर्राज्यीय नकली/जाली नोटो के गिरोह का किया भाँडा फोड 

मंदसौर- पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना द्वारा कार्यवाही के निर्देशो दिये गये थे जिसके पालन मे  अति. पुलिस अधीक्षक श्री तेरसिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री जितेन्द्र भास्कर के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलिया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व में उनि कपिल सोराष्ट्रीय चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा व उनकी टीम द्वारा 27.10.2025 को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते एम.आई.टी. चौराहा, दाऊतखेडी रोड काका टी स्टाल पर 03 व्यक्ति निसार पिता मोहम्मद हुसैन पटेल उम्र 36 साल निवासी नई आबादी बोतलगंज थाना पिपलियामण्डी जिला मन्दसौर, रियाज पिता नन्हे खाँ नियारगर उम्र 38 साल निवासी मस्जिद के पास अँजुमन गली पिपलियामण्डी जिला मन्दसौर तथा दीपक कुमार पिता जमनालाल गर्ग उम्र 42 साल निवासी शमसान घाट के पास, जवाहर नगर थाना प्रतापनगर जिला भिलवाडा राजस्थान के कब्जे से भारतीय मुद्रा जैसे दिखने वाले कुल 76 नकली/जाली नोट 38000/- रूपये मूल्य के जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर थाना वायडीनगर पर अपराध धारा 179,180 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

आरोपीयों का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर भारतीय मुद्रा जैसे दिखने वाले नोटो के स्त्रोतो एवं बेंचने वाले आरोपीयों के संबंध मे सघन पुछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी- 01 निसार पिता मोहम्मद हुसैन पटेल उम्र 36 साल निवासी नई आबादी बोतलगंज थाना पिपलियामण्डी जिला मन्दसौर।

02. रियाज पिता नन्हे खाँ नियारगर उम्र 38 साल निवासी मस्जिद के पास अँजुमन गली पिपलियामण्डी जिला मन्दसौर।

03. दीपक कुमार पिता जमनालाल गर्ग उम्र 42 साल निवासी शमसान घाट के पास जवाहरनगर थाना प्रतापनगर जिला भिलवाडा राजस्थान ।

जप्त मश्रका – भारतीय मुद्रा जैसे दिखने वाले कुल 76 नकली/जाली नोट 38000/- रूपये मूल्य के

सराहनीय कार्य निरीक्षक संदीप मंगोलिया, उनि कपिल सौराष्ट्रीय, उनि विनय बुन्देला, सउनि विक्रम वास्कले, प्रआर 189 पूनम कर्णिक, प्रआर 240 विकास कुरील, आर. 367 कमलपालसिंह, आर चालक सुन्दरसिंह तथा साईबर सेल से प्रधान आरक्षक आशीष बैरागी एवं आरक्षक रिन्कुसिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}