पोरवाल समाज सीतामऊ द्वारा भगवान श्रीनाथजी को भोग लगाकर मनाया दीपावली मिलन अन्नकूट समारोह

पोरवाल समाज सीतामऊ द्वारा भगवान श्रीनाथजी को भोग लगाकर मनाया दीपावली मिलन अन्नकूट समारोह

सीतामऊ। पोरवाल समाज सीतामऊ द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दीपावली मिलन अन्नकूट महोत्सव का आयोजन पोरवाल मांगलिक भवन में समाज के संरक्षक श्री दिनेश सेठिया डॉ. गोवर्धनलाल दानगढ़ एवं वरिष्ठ मांगीलाल उदिया, राधेश्याम घाटिया बंशीलाल फरकिया, शिवनारायण मांदलिया वरिष्ठ जनों के अतिथि में एवं समाज अध्यक्ष कैलाश घाटिया काका कि अध्यक्षता में भगवान श्रीनाथजी कि पुजा अर्चना कर छप्पन भोग लगाकर तथा सभी परिजनों ने महाआरती कर अपने परिवार एवं समाज के कुशल मंगल कि कामनाएं की। तत्पश्चात सामूहिक भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मांदलिया, उपाध्यक्ष रामगोपाल घाटिया, कोषाध्यक्ष बगदीराम उदिया, युवा संगठन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्मल फरकिया महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अनुसिया घाटिया युवा संगठन अध्यक्ष दिपक घाटिया वरिष्ठ जन राधेश्याम सेठिया मनोहर लाल फरकिया, गोपाल घाटिया किशोरी लाल घाटिया लक्ष्मीनारायण कारा, रमेशचंद्र डबकरा, राममनोहर सेठिया, रमेश चंद्र घाटिया , राधेश्याम घाटिया , राजू सेठिया, रामगोपाल मेहता, , दिनेश गुप्ता, राधेश्याम मुजावदिया, कारा मांगीलाल मेहता, भूरालाल उदिया, कैलाश घटिया, गोविंद घाटिया, पवन वेद, शिवनारायण मुजावदिया, रामगोपाल घाटिया, अशोक डपकरा अशोक धनोतिया, विजय वेद, घनश्याम कामरिया अश्विन फरकिया, शुभम मांदलिया अरुण गुप्ता, रमेश चंद्र मेहता, मुकेश डपकरा, सुरेश गुप्ता, रोहित गुप्ता उदिया, जितेश घाटिया सत्यनारायण घाटिया सहित बड़ी संख्या में समाज जन मय परिवार के उपस्थित रहे।



