समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 28 अक्टूबर 2025 मंगलवार

///////////////////////////////////////////////
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
रतलाम : सोमवार, अक्टूबर 27, 2025

जिला पंचायत सीईओ वैशाली जैन एवं एडीएएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव द्वारा सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गई । बैठक में जनकल्याण के मुद्दो से संबंधित सीएम हेल्पलाईन, समग्र ई केवायसी, समयावधि पत्रों, समाधान पोर्टल एवं अन्य विषयों पर विभाग वार समीक्षा कर विभाग प्रमुखों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करे। कोई भी शिकायत नान अटेण्डेड अगले स्तर पर नहीं जाये। सी एम हेल्पलाइन शिकायत का निराकरण कर एल वन स्तर पर ही जवाब पोर्टल पर दर्ज करें। फोर्सक्लोज योग्य शिकायतों को तत्काल फोर्सक्लोज किया जाए। स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग, शिक्षा विभाग एवं राजस्व विभाग को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये। जिससे जिले की ग्रेडिंग अच्छी हो सके। हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ से संबंधित शिकायतों का तत्काल समाधानकारी निराकरण करे। शिकायत का समाधान कारी निराकरण कर जवाब पोर्टल पर दर्ज करें। बैठक में समग्र ई केवायसी की समीक्षा के दौरान सभी नगरीय निकायों को समग्र ई केवायसी का काम त्वरित गति से समयावधि में करने के निर्देश दिए। डुप्लीकेट समग्र आई डी को डिलीट करवाने के निर्देश दिए। शिक्षा अधिकारी एवं डी पी सी स्कूली बच्चों के आधार अपडेट का काम लक्ष्य अनुसार निर्धारित समय सीमा में करवाना सुनिश्चित करें। लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत पदाभिहीत अधिकारी समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करें।
================
सीएमएचओ ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया
रतलाम : सोमवार, अक्टूबर 27, 2025,

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सबसे पहले वे आईसीयू वार्ड में पहुंची , आईसीयू वार्ड के बाहर एक खराब कुर्सी को हटाने के लिए कहा। आईसीयू की प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि वर्तमान में 19 मरीज भर्ती है, उन्होंने बायोमेडिकल वेस्ट के प्रावधान अनुसार सभी बकेट में कलर कोड पॉलिथीन लगाने के निर्देश दिए। आईसीयू में ब्लड प्रेशर हेतु आवश्यक दवाइयां उपलब्ध पाई गई। निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर ,फायर एक्सटिंग्विशर , सीसी वार्ड में उपलब्ध एयर कंडीशनर ,पोर्टेबल एक्स-रे मशीन फेब्रिलेटर डिफैब्रेटर उपकरणों को चला कर देखा गया, तथा सभी उपकरण हर स्थिति में क्रियाशील रखने के निर्देश दिए । मरीजों से उनके स्वास्थ्य एवं भोजन की गुणवत्ता आदि के संबंध में चर्चा की। मरीजों द्वारा उपचार एवं भोजन व्यवस्था के संबंध में संतुष्ट होना बताया गया। उन्होंने एन सी डी कक्ष के भ्रमण के दौरान स्टॉक रजिस्टर चेक किया, दवाइयो का तीन माह का स्टॉक हमेशा उपलब्ध रखने के निर्देश दिए।
रॉयल्स ट्यूब की उपलब्धता चेक की तथा किसी भी दवाई एवं उपकरण की कमी होने पर आरएमओ को अवगत कराने हेतु कहा। इमरजेंसी कक्ष में ई सी जी मशीन हमेशा दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। दवाई वितरण कक्ष में सभी प्रकार की दवाइयों की उपलब्धता की जांच की । जिला चिकित्सालय के सहायक प्रबंधक को आईसीयू संबंधी व्यवस्थाएं ,ऑन कॉल ड्यूटी , बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट ई, औषधि पोर्टल में दवाइयो की उपलब्धता निर्धारित रखने एवं दवाई वितरण कक्ष के कंप्यूटर को सुधारने के निर्देश दिए।
इसके बाद सी एम एच ओ को एम सी एच अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञों ने बताया कि वर्तमान में लगभग 20 डिलीवरी प्रतिदिन के मान से लगभग 600 डिलीवरी प्रतिमाह हो रही है , एमएलसी रजिस्टर चेक करने पर पाया गया कि माह में लगभग 27 एमएलसी प्रतिमाह की जा रही है। उन्होंने सभी एमएलसी रिकॉर्ड ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में प्रविष्टि करने के निर्देश दिए, एम सी एच अस्पताल की लिफ्ट को सुधारने के लिए जिला स्तर से सभी प्रकार का सहयोग उपलब्ध कराने की बात कही। मरीजों को व्हीलचेयर के माध्यम से अस्पताल के स्टाफ द्वारा एंबुलेंस तक पहुंचाए जाने के निर्देश दिए, एम सी एच अस्पताल में भी दवाई वितरण कक्ष में ब्लड प्रेशर के लिए दवाइयां की उपलब्धता की जांच की आवश्यकता अनुसार दवाइयां उपलब्ध पाई गई। साथ ही बाल चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों के समक्ष में मिलकर भोजन एवं अन्य व्यवस्थाएं तथा उपचार मिलने संबंधी चर्चा की, इस संबंध में मरीजों द्वारा संतुष्टिपूर्ण सेवाएं मिलना बताया गया।
सीएमएचओ द्वारा अस्पताल भ्रमण के दौरान डॉक्टर ए पी सिंह, डॉ अंकित जैन, डॉक्टर आर सी डामोर, डॉ अभिषेक अरोरा, डॉ शिवम श्रीवास्तव सहित डॉक्टर उपस्थित रहे।
==============
बाल विवाह रोकथाम अभियान हेतु रतलाम कंट्रोल रूम स्थापित
रतलाम : सोमवार, अक्टूबर 27, 2025,
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि जिले में देव उठनी ग्यारस के अवसर पर होने वाले विवाह समारोह के दौरान बाल विवाह रोकथाम अभियान 2025 अंतर्गत समस्त महिला एवं बाल विकास परियोजनाओं कार्यालयों में कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। यह कन्ट्रोल रूम 31 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक नियमित रूप से प्रातः 09.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक खुला रहेगा। कन्ट्रोल रूम में संबंधित परियोजना अधिकारी एवं एक कर्मचारी की डयूटी भी लगाई गई है । कर्मचारी बाल विवाह से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर परियोजना अधिकारी को अवगत कराएगे तथा परियोजना अधिकारी इस संबंध में त्वरित कार्यवाही कर कृत कार्यवाही से कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, को अवगत कराएंगे । जिले में पदस्थ विभागीय अधिकारीयों के मोबाईल नम्बर इस प्रकार है । जिन पर आमजन बाल विवाह की सूचना दे सकते हैं
रतलाम जिले के जिला कार्यालय में पदस्थ श्री रविन्द्र मिश्रा-9425992575, श्री पी.सी. चौहान-9424042226, श्रीमती भारती डांगी-7987717357, रतलाम शहर क्र. 01 में पदस्थ श्रीमती चेतना गेहलोद-9907398071, रतलाम शहर क्र. 02 में पदस्थ श्रीमती अर्चना नाहोर-8103324325, रतलाम ग्रामीण क्रं 01 में पदस्थ श्रीमती प्रियंका बैरागी-8103990514, रतलाम ग्रामीण क्र. 02 में पदस्थ श्रीमती शशीकला मण्डराह-8989005242, सैलाना में पदस्थ श्रीमती ज्योति गोस्वामी-7354501090, पिपलोदा में पदस्थ श्रीमती सरोज पुरोहित-9179288140, बाजना मे पदस्थ श्रीमती एहेताम अंसारी-9752853252, जावरा ग्रामीण में पदस्थ श्रीमती अंकिता निडोदिया-7772804252, जावरा शहर में पदस्थ श्रीमती अंकिता निडोदिया-7772804252, आलोट में पदस्थ श्रीमती मोनिका शुक्ला-8839500955 को बाल विवाह की सूचना दी जा सकती है। इस संबंध में चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 पर भी शिकायत दर्ज करवाने पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
==========
खुशियों की दास्तां
भावांतर योजना के हितग्राही बालू ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद मंडी की व्यवस्थाओं की सराहना की
रतलाम : सोमवार, अक्टूबर 27, 2025,

भावांतर योजना के हितग्राही बालू पिता हरिराम निवासी ग्राम नीमसाबदी ने बताया कि उन्होंने जावरा मंडी में भावांतर योजना अंतर्गत सोयाबीन की फसल बेची। उन्होंने मंडी की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए बताया कि मंडी में सोयाबीन की ट्रॉली रखने के लिए शेड की व्यवस्था एवं किसानों के लिए खाने पीने की अच्छी व्यवस्था की गई है। जिससे किसानों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री जी का बहुत बहुत धन्यवाद ।
===============
भावांतर योजना के हितग्राही शांतिलाल ने 4200 रूपये क्विंटल में बेचा सोयाबीन भावान्तर योजना के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का किया धन्यवाद
रतलाम : सोमवार, अक्टूबर 27, 2025,

भावांतर योजना के हितग्राही शांतिलाल निवासी ग्राम बडौदा तहसील रतलाम ने बताया कि मैंने अपने सोयाबीन की फसल आज भावान्तर योजना में 4200 रूपये प्रति क्विंटल के भाव कृषि उपज मंडी नामली में बेचीं। मुझे भावांतर का भी लाभ प्राप्त होगा। मंडी में पेयजल,भोजन बैठने एवं बारिश से बचने के लिए शेड की व्यवस्था भी की गई है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का धन्यवाद करता हूं।
============
भावांतर योजना के हितग्राही नागवेश्वर ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया बारिश के चलते प्रशासन ने शेड लगा कर की खरीदी
रतलाम : सोमवार, अक्टूबर 27, 2025,

रतलाम मण्डी में सोयाबीन की फसल बेचने आये भावांतर योजना के हितग्राही नागेश्वर ने बताया कि मैने भावांतर योजना अंतर्गत सोयाबीन की फसल आज मंडी में बेची है। मंडी में किसानों के लिए शेड,भोजन पानी की अच्छी व्यवस्थाएं की गई है। बारिश के कारण सोयाबीन की फसल खराब न हो इसके लिए सरकार द्वारा ट्रॉली लगाने के लिए शेड की व्यवस्था की गई भावांतर योजना के लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद व्याप्ति करता हूँ ।
=============



