मंदसौर की प्रतिभाओं का राष्ट्रीय चयन

मंदसौर की प्रतिभाओं का राष्ट्रीय चयन
नगर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी करेंगे ’ग्रैपलिंग नेशनल प्रतियोगिता’ में प्रदेश का प्रतिनिधित्व
मंदसार। नगर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी जया सिसौदिया, लक्ष्मी मालवीय, युगल वघेरवाल, सुहानी जटिया एवं परी शर्मा आगामी ’ग्रैपलिंग नेशनल प्रतियोगिता’ में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह राष्ट्रीय स्पर्धा गोंडा (उत्तर प्रदेश) में आयोजित की जा रही है। जिसमें जिले के ये खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से मंदसौर का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर कोच नितिराज सिंह चौहान ने खिलाड़ियों के चयन पर गर्व व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समिति अध्यक्ष विनय दुबेला, संरक्षक जितेंद्र व्यास, सहसचिव कुशाग्र बैरागी तथा अन्य समिति सदस्यों ने भी सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। श्री चौहान ने बाताया कि जिले को गर्व है अपने इन खिलाड़ियों पर, मंदसौर की धरती से उठी यह युवा प्रतिभाएँ अब राष्ट्रीय मंच पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगी।



