शताब्दी के उपलक्ष्य में संजीत नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निकला पथ संचलन

शताब्दी के उपलक्ष्य में संजीत नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निकला पथ संचलन

संजीत। शताब्दी के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में संजीत नगर में निकलना पथ संचलन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रविवार को संजीत नगर में पथ संचलन निकाला। संचलन नगर के मुख्य मार्गों से होकर निकला, जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। संचलन में स्वयंसेवकों ने गणवेश में अनुशासन, एकता और देशभक्ति का संदेश दिया। स्वयंसेवक गणवेश में कदमताल के साथ घोष ध्वनियों से नगर की गलियों को देशभक्ति के रंग में रंगते हुए आगे बढ़े।
सर्वप्रथम संघ के कार्यकर्ताओं ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर संजीत से शुरू हुआ, जों सदर बाजार, धनगर मोहल्ला, चार भुजा मंदिर, महादेव मंदिर, संजीत बस स्टैंड सहीत आदि गलियों से होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचा जहां समापन हुआ। इस दौरान नगरवासियों ने भी काफी उत्साह देखने को मिला जहां जगह जगह पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का भव्य स्वागत किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
इस दौरान नाहरगढ़ पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ तैनात रहा।



