श्री कृष्ण तलाई पर बनने वाले गार्डन का नाम स्व. श्रीमती संतोष काला गार्डन होगा:- नप अध्यक्ष श्रीमती यादव

श्री कृष्ण तलाई पर बनने वाले गार्डन का नाम स्वर्गीय श्रीमती संतोष काला गार्डन होगा:- नप अध्यक्ष श्रीमती यादव
नप की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती संतोष काला जी की स्मृति में विभिन्न धार्मिक सामाजिक संस्थाओं को अनुदान राशि एवं मेडिकल उपकरण भेंट किये गए
शामगढ़- नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी समाजसेवी स्व. श्री बंसीलालजी काला की पुत्रवधू एवं अनाज दलहन तिलहन व्यापारी संघ अध्यक्ष रमेशचंद्र काला की धर्मपत्नी ओमप्रकाश, चंद्रप्रकाश काला की भाभीजी एवं भूपेंद्र काला की पूज्य माताजी नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीमती संतोषजी काला की स्मृति में आज उनकी पगड़ी रस्म के दौरान पोरवाल समाज शामगढ़ सहित नगर की अन्य सामाजिक धार्मिक एवं सेवा संस्थाओं को अनुदान राशि एवं मेडिकल उपकरण भेंट किए गए। शामगढ कृषि उपजमंडी प्राँगण में आयोजित शोकसभा में श्रद्धांजलि देते हुए नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने कहा कि नगर में श्रीकृष्ण तलैया पर बनने वाले गार्डन का नाम पूज्य जीजी स्व. संतोषजी काला के नाम पर रखा जाएगा शामगढ पोरवाल समाज अध्यक्ष मनोज मुजावदिया, गरोठ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश काला, आध्यात्मिक गुरु परितोष विश्वास, समाजसेवी जगदीश मुजावदिया ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की पगड़ी रस्म पर काला परिवार ने
*₹21000* रुपये पोरवाल समाज शामगढ़ *₹5100* रुपये पंचमुखी बालाजी मंदिर सहित बड़ा श्री राम मंदिर, गायत्री शक्तिपीठ, बरसाना धाम गौशाला, केशव माधव गौशाला, श्री साँई कालेश्वर सेवा समिति, बैकुंठधाम दृश्यम फाउंडेशन, श्री राम सत्संग पक्षी दाना समिति, चामुंडा माता मंदिर को अनुदान किये एवं भारत विकास परिषद को एयर बेड एवं भलाई की सप्लाई टीम को व्हीलचेयर प्रदान की गई है स्व.श्रीमती संतोष काला की पुत्रियों श्रीमती सुनीता सुनील डपकरा मंदसौर, श्रीमती खुशबू राहुल पोरवाल
नागदा एवं श्रीमती नवनी नितेश पोरवाल इंदौर द्वारा भारत विकास परिषद को ऑक्सीजन कंसंट्रेशन मशीन हेतु *₹51000* रुपये एवं भलाई की सप्लाई को *₹5100* रुपये का अनुदान तथा श्रीमती खुशबू पोरवाल नागदा द्वारा पूज्य माताजी एवं उनके पति स्व. राहुल पोरवाल की स्मृति में चारभुजा नाथ मंदिर को *₹21000* रुपये के चांदी के पात्र भेंट किए गए
नेत्रदान जैसे महान कार्य हेतु काला परिवार को सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद द्वारा दृष्टि दान सम्मान पत्र शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया के नेतृत्व में एवं अनुदान हेतु पोरवाल समाज शामगढ़ अध्यक्ष मनोज मुजावदिया के नेतृत्व में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में आभार पत्र प्रदान किया गया संचालन महासभा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ ने किया
समाज की ओर से अनुदान राशि राजेश मुजावदिया मनीष मुजावदिया ओमप्रकाश फरक्या प्रकाश दानगढ़ सांवरिया पटेल ने प्राप्त की आभार पत्र सर्व श्री प्रहलादजी फरक्या पिपलिया मंडी गोपालजी फरक्या ढोढर रामकिशोर जी धनोतिया चोमेला कन्हैयालाल जी डपकरा चचोर प्रेमसुखजी उदिया शामगढ़ हुकुमचंदजी धनोतिया शामगढ़ सुनील जी डपकरा मंदसौर शिवकुमारजी पोरवाल इंदौर गोवर्धनलालजी मोदी चंदवासा वाला शामगढ़ हरिनारायणजी मोदी गरोठ बद्रीलालजी रत्नावत शामगढ़ कृष्णकांतजी फरक्या गरोठ चंद्रप्रकाश फरक्या पूर्व अध्यक्ष पोरवाल समाज शामगढ़ सर्राफ हरिवल्लभ मुजावदिया हरिओम गुप्ता पूर्व प्राचार्य राजेशजी मेहता की गरिमामय उपस्थिति में प्रदान किया गया।



