शिवना नदी प्राकट्य स्थान पर निर्माण कार्य के लिए राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा से प्रतिनिधि मंडल मिला

शिवना नदी प्राकट्य स्थान पर निर्माण कार्य के लिए राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा से प्रतिनिधि मंडल मिला
मंदसौर – टीम एवीएस द्वारा शिवना नदी के प्प्राकट्य स्थान गांव सेवना से लगातार 3 वर्षों से पैदल यात्रा निकाली जा रही है जिसके परिणाम स्वरुप आदिवासी क्षेत्र गांव सेवना के ग्राम वासियों में नदी के प्रति जन जागृति आई है। टीम एवीएस के लगातार प्रयास करने पर शिवना नदी के प्राकट्य स्थान पर भागीरथ महादेव मंदिर का निर्माण कार्य भी समाज के सहयोग से प्रारंभ हुआ है।
उक्त जानकारी टीम एवीएस स्थापक मनीष भावसार ने बताया कि हमारे द्वारा राजस्थान सरकार केबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक हेमंत मीणा से कॉल से संपर्क किया गया और शिवना नदी प्राकट्य स्थान के लिए मिलने का समय लिया गया जिर्स पर मंत्री हेमंत मीणा ने उनके निवास प्रतापगढ़ पर मिलने का समय दिया गया। शिवना नदी प्राकट्य स्थान भागीरथ शिव मंदिर समिति के सदस्यों के साथ उनके निवास पर पंहुच आगे उक्त स्थान पर सौंदर्यीकरण और अन्य निर्माण के लिए, गंगा घाट और बाउंड्री वाल के लिए हेमंत मीना से चर्चा की गई । चर्चा में हमारे द्वारा यह बताया कि शिवना नदी प्राकट्य स्थान पर स्थानीय समाज के सहयोग से मंदिर निर्माण कार्य चल रहा कार्य प्रारंभ हो चुका है। अब आप वहां पर बगीचा निर्माण, सीसी रोड , घाट निर्माण, बाउंड्री वॉल के लिए राशि मंजूर की जाए जिस पर स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने आश्वासन दिया है कि आपके द्वारा जितनी भी मांग की गई है सबको क्रमानुसार एक-एक करके कराया जाएगा और सारे काम करने के लिए उन्होंने पूर्णता आश्वासन दिया है साथ ही कहा है कि मैं अगले माह उक्त स्थान पर ही आकर मंदिर निर्माण का अवलोकन भी करूंगा। प्रतिनिधिमंडल में टीम एवीएस संस्थापक मनीष भावसार मन्दसौर, टीम एवीएस जिला संयोजक गोविंद शर्मा गांव अमलावद, गांव सेवना सरपंच चुन्नीलाल मीणा, भागिरथ शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष गोविंद मीणा , लक्ष्मण मीणा, सूरजमल मीणा गांव सेवना, भेरुलाल मीणा गांव भचुंडला, सूरजमल मीणा, महादेव बेरागी गांव सालमगढ़, शंकर मीणा, रामलाल मीणा गांव चिकली टीम एवीएस मीडिया प्रभारी सुधांशु भावसार मन्दसौर उपस्थित रहे।



