मंदसौरमंदसौर जिला

योग साधकों का आयोजित हुआ दीपावली मिलन समारोह

बाह्य ज्योति से आंतरिक ज्योति का मेल ही योग है-योग गुरू श्री जैन

मन्दसौर। नगर में योग की अलख जगाने वाली अग्रणी संस्था दशपुर योग शिक्षा संस्थान द्वारा शनिवार को प्रातःकाल की शुभ बेला में साधकों का दीपावली मिलन समारोह स्थानीय योग भवन में आयोजित हुआ।
योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने सभी उपस्थित साधकों को दीपोत्सव की मंगल कामनाएं देते हुए कहा कि बाह्य ज्योति से आंतरिक ज्योति का मेल ही योग है। दिवाली का पर्व प्रकाश के साथ आत्म निरीक्षण का पर्व भी है। दैनिक जीवन में योग रूपी दीप प्रज्वलित कर साधना करे तो सभी स्वस्थ और निरोगी रहकर सुखमय जीवन प्राप्त कर सकते है।
संस्था अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने कहा कि प्रकाश के इस पर्व में हम अपने जीवन में व्याप्त बुराइयों को दूर कर अच्छी आदतों का अनुसरण करे। हमारे दिन की शुरुआत योग के साथ होती है जिससे प्राप्त ऊर्जा को हम दिनभर मिलने वाले लोगों के साथ बांटे तथा उन्हें भी योग करने हेतु प्रेरित करे।
इस अवसर पर लतेश हाड़ा, लाजवंती हाड़ा, लोकेन्द्र जैन, नीलम जैसवानी, प्रीति जैन, अरूण शर्मा, राजकुमार अग्रवाल ने मधुर वाणी में गीत, कविता व शुभकामना संदेश प्रस्तुत किये।
समारोह का प्रारंभ ‘‘ऊँ‘‘ की ध्वनि के साथ हुआ। इस अवसर पर योग शिक्षक ओम गर्ग, जिनेन्द्र उकावत, जितेश फरक्या, बीना गर्ग,  कृष्णा मंडलोई, धरमदास संगतानी, ललित जैन वरमण्डवाला, प्रमेन्द्र चौरड़िया, विजय पलोड़, कैलाश रिछावरा, राजेन्द्र चाष्टा, दिनेश पारिख, सोरभ जैन, जापानी भावनानी, सुमन रावल, गिरवर माली, अनिल कोठारी, महेश सेठिया, सुभाष पाटीदार, कंवरलाल पाटीदार, प्रदीप जैन, अलका उदीवाल, गोपालकृष्ण पलोड़, आनंद करन, ज्योति चौरड़िया,  संध्या शर्मा, आनंद कश्यप, शांकी कश्यप, अनुपम माली,  दिलीप चौधरी, करिश्मा गोखलानी, कोमल कोटवानी, सी.एस. नाराणिया,  अनिल भामावत, योगेश गुप्ता सहित सैकड़ों साधकों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए सभी सुखी रहे निरोगी रहे की कामना की। अंत में आभार सचिव लोकेन्द्र जैन ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}