नीमच

मोदी जी के नेतृत्‍व में आत्‍म निर्भर भारत का संकल्‍प साकार हो रहा है – श्री गुप्‍ता

भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्‍मेलन व दिपावली मिलन समारोह सम्‍पन्‍न ।

नीमच- देश के यशस्‍वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में आत्‍म निर्भर भारत, आत्‍म निर्भर समाज का संकल्‍प एवं सपना साकार होता हुआ दिखाई दे रहा है । भारत दुनिया में शक्तिशाली राष्‍ट्र के रूप में तेजी से आगे बढ रहा है और विकसीत राष्‍ट्र के रूप में दुनिया के नक्‍शे में उबर रहा है । उक्‍त आशय के विचार मंदसौर नीमच जावरा क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने गत 24 अक्‍टूबर को तपोभूमि कार्यालय में आयोजित नीमच विधानसभा स्‍तरीय आत्‍म निर्भर भारत सम्‍मेलन एवं दिवाली मिलन समारोह में व्‍यक्‍त किए सांसद श्री गुप्‍ता ने इस विशाल आयोजन में बडी संख्‍या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्टी को अपना आशीवार्द प्रदान करने वाले मतदाताओं से आव्‍हान किया कि हम सब अपने अपने घरों में स्‍वेदशी उत्‍पादों का उपयोग करे । हमें अपने आप से घर घर स्‍वदेशी हर घर स्‍वदेशी के संकल्‍प को अपनाना होगा । इस अवसर पर क्षेत्रिय विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने गांव गरीब, किसान की समृद्धि और क्षेत्रिय विकास पर बल दिया । श्री परिहार ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारे यहां संगठन और संगठन का हित ही सर्वोपरी है । भाजपा की असली ताकत आप सब कार्यकर्ता है और इन्‍हीं के बल पर आज भारतीय जनता पार्टी इस मुकाम पर है । भाजपा जिलाध्‍यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल ने अपने अध्‍यक्षीय उदबोधन में पार्टी जनों से आग्रह किया कि हम सब कार्यकर्ता स्‍वदेशी के संकल्‍प को सिद्धि तक पंहुचाये । इस आयोजन के प्रभारी श्री नीलेश पाटीदार ने अपने स्‍वागत उदबोधन में आत्‍म निर्भर भारत संकल्‍प अभियान के तहत संपन्‍न एवं आगामी प्रस्‍तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी और सम्‍मेलन में उपस्थित अतिथियों और कार्यकर्ता बंधुओं बहनों का स्‍वागत अभिनंदन किया । मंच पर भाजपा के समस्‍त जिला पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्‍य, मंडल अध्‍यक्षगण उपस्थित थे । इस विशाल आयोजन में लगभग600 कार्यकर्ता सहभागी बने । कार्यक्रम के प्रांरभ में पार्टी के पितृ पुरूष डा मुखर्जी, प. दीनदयाल उपाध्‍याय, व भारतमाता के तस्‍वीर पर अतिथियों द्वारा पुष्‍पांजलि अर्पीत की गई । व भाजपा के पिछडा के नवनियुक्‍त प्रदेशाध्‍यक्ष श्री पवन पाटीदार का सम्‍मेलन में स्‍वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री श्री धनसिंह कैथवास और आभार मुखर्जी मंडल अध्‍यक्ष मोहनसिंह राणावत ने किया । प्रेस को जारी विज्ञप्ति भाजपा कार्यालय मंत्री श्री विनोद नागदा द्वारा जारी की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}