
रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चंद्रावत जडवासा
ईरानी गैंग के सदस्यों ने की थी वारदात, तलाश में भोपाल गया पुलिस दल
रतलाम। सैलाना नगर के बायपास पर एक व्यक्ति से पुलिसकर्मी बनकर 3 लाख 60 हजार रुपये के सोने के जेवर ठगने के आरोपियों का पुलिस ने पता लगा लिया है। पुलिस के अनुसार ठगी की वारदात भोपाल की ईरानी गैंग के सदस्यों ने की थी। पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा किया तो वे जावरा क्षेत्र में ठगे गए सोने के जेवर की पुड़िया फेंककर यह कहते हुए भाग निकले कि “हम तुम्हारा सामान लौटा रहे हैं, पीछा मत करो” । आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उनकी तलाश में पुलिस दल भोपाल गया है।
एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि फरियादी सुशील शर्मा निवासी सदर बाजार सैलाना 22 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब नौ बजे शंकर मंदिर, गोविंद कुंड (मोहल्ला जुनावास) दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद वे बाइक पर बायपास होकर वापस घर जा रहे थे। तभी रास्ते में रुद्र पेट्रोल पंप के पहले दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोक लिया था तथा स्वयं को पुलिसकर्मी बताते हुए आईडी कार्ड भी दिखाया था। इसके बाद बदमाशों ने सुशील शर्मा से चेकिंग करने के बहाने उनके गले में पहनी करीब तीन तोला वजनी सोन की चेन व हाथ में पहनी अंगूठी उतराकर कागड़ की पुड़िया में बांध ली थी। बदमाशों ने कहा था कि वे सुरक्षा के लिए जांच कर रहे है। बातों में उलझाकर बदमाश उन्हें दूसरी कागज की पुड़िया देखकर चले गए थे। कुछ देर बाद शंका होने पर सुशील शर्मा ने बदमाशों द्वारा दी गई कागज की पुड़िया खोलकर देखा था तो उसमें नकली जेवर थे। इसकी सूचना सैलाना थाने पर दी गई थी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 में ठगी का मामला दर्ज किया था।
सीसीटीवी टीवी कैमरे के फुटेज से हुई पहचान
एसपी अमित कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता को ध्यान में रखकर जांच के लिए एएसपी राकेश खाखा (रतलाम शहर) व सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया था। सैलाना थाना प्रभारी पिंकी अजनार एवं निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया के नेतृत्व में गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो दो संदिग्घ व्यक्ति बाइक पर जाते दिखाई दिए। बदमाश हुसैन टेकरी जावरा मार्ग की तरफ भाग गए थे। टीम ने पीछा करते हुए जावरा और वहां से हुसैन टेकरी मार्ग तक बदमाशों को ट्रेस किया। संदेही बदमाशों के जावरा क्षेत्र में सक्रिय होने की जानकारी मिली तो टीम ने वहां पहुंचकर घेराबंदी कर उनका पीछा किया तो तो बदमाश पुलिस टीम को देखकर बाइक (एमपी-04-वायडी-2092) तेजी से चलाकर भागने लगे, टीम पीछा करती रही तो बदमाश एक स्थान पर यह कहते हुए जेवरों से बंधी पुड़िया फेंककर भाग निकले कि “हम तुम्हारा सामान लौटा रहे हैं, पीछा मत करो।” पुलिसकर्मियों ने पुड़िया उठाकर खोली तो उसमें सोने के जेवर थे।
पुड़िया में सोने के ठगे गए असली जेवर निकले
पुलिस टीम बदमशों द्वारा फेंकी गई जेवर की पुड़िया लेकर सैलाना थाने पहुंचे तथा फरियादी सुशील शर्मा को थाने बुलाकर जेवर बताए तो उन्होंने जेवर देखकर कहा कि यह उनके ही जेवर है। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर जेवर जब्त किए। जांच में वारदात में उपयोग की गई बाइक का मालिक सईद खान पिता रईस खान निवासी कोहेफीजा, नशेमन गार्डन, भोपाल पाया गया। वाहन मालिक एवं संदिग्ध बदमाशों की तलाश में पुलिस दल भोपाल भेजा गया है। पुलिस टीम में धामनोद चौकी प्रभारी (एसआइ) आनंद बागवान, एसआइ वीरसिंह देवड़ा, प्रधान आरक्षक नरेंद्र सिंह झाला, आरक्षक फकीरचंद, दिनेश पाटीदार, रंजीत सोलंकी आदि शामिल थे।भारत यात्रा गाइड


