दलौदामंदसौर जिला
श्रीकृष्ण गोशाला में गोवर्धन पूजा महापर्व मनाया, गौ माता को दलिये का आहार कराया

श्रीकृष्ण गोशाला में गोवर्धन पूजा महापर्व मनाया, गौ माता को दलिये का आहार कराया
दलौदा। श्री कृष्ण गौशाला भालोट में गोशाला समिति द्वारा दीपावली की रात्रि में गो माता को मेहंदी लगाकर रात में गो माता के लिए रात्रि में 116 किग्रा के दलिए का भोग बनाया गया जिसे सुबह ही गो माता व गोवर्धन पूजा कर गो माता को आहार कराया गया। जहां गौ माता पूजन में जनपद पंचायत से गेंदालाल उपाध्याय एपीओ, ग्राम पंचायत भालोट सरपंच नानालाल कुमावत, डॉ. शंभूसिंह कुशवाह, सचिव गजेंद्र सिंह, सहसचिव अब्दुल हकीम, गोशाला अध्यक्ष राजू ढोला, गोशाला सचिव व विश्वहिंदू परिषद् गो रक्षा प्रमुख गोपाल गुंगावण, प्रखंड अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, हर्ष कोठारी, राकेश विश्वकर्मा, राजू टांका, दशरथ कुमावत उपस्थित रहे। अंत में गोपाल गुंगावण द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।
==============



