भगवान पशुपतिनाथ महादेव मेला समिति गठित, श्रीमती भैरवे सभापति मनोनीत

भगवान पशुपतिनाथ महादेव मेला समिति गठित, श्रीमती भैरवे सभापति मनोनीत
मंदसौर । मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती अनिता चौकोटिया ने बताया कि नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने आगामी भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला को भव्यतम रूप से आयोजित हो, इसके लिये मेला समिति का गठन किया है। नरसिंहपुरा वार्ड नं. 35 की पार्षद श्रीमती प्रतिभा विक्रम भैरवा को इस समिति का सभापति मनोनीत किया है। समिति में 6 अन्य पार्षदों को भी सदस्य पद पर मनोनीत किया गया है। पार्षदगण आशीष गौड़ एडवोकेट, कमलेश सिसौदिया, श्रीमती प्रमिला संजय गोयल, श्रीमती गरिमा हितेन्द्र भाटी, ईश्वरसिंह चौहान एडवोकेट, तरूण शर्मा को समिति में सदस्य पद पर मनोनीत किया गया है। यह समिति आगामी समय में मेला के आयोजन के लिये कार्य करेगी और मेला मंदसौर नगर की गरिमा एवं भगवान पशुपतिनाथ के नाम को और गौरवान्वित करे इसके लिये प्रयास करेगी। भगवान पशुपतिनाथ का यह मेला दिनांक 1 नवम्बर से दिनांक 20 नवम्बर तक आयोजित होगा। जिसमें सांस्कृतिक रंगमंचीय कार्यक्रम भी होंगे। मेला समिति शीघ्र ही बैठक कर और मेला स्थल का अवलोकन कर मेला की गतिविधि को आगे बड़ायेगी।



