
अय्याशी करने आए 14 युवकों को बांछड़ा डेरों से पकड़ा
ढोढर | सिर झुकाए बैठे 14 युवकों को महू-नीमच हाइवे पर स्थित परवलिया बांछड़ा डेरे से पकड़ा। ये यहां अय्याशी करने आए थे। ढोढर चौकी पुलिस ने इन्हें बीएनएसएस की धारा 170 में शांति भंग करने के मामले में पकड़ा है।
ढोढर चौकी प्रभारी रघुवीर जोशी ने बताया कि सभी युवकों की उम्र 18 से 25 साल है। इसमें राजस्थान, गुजरात के साथ इंदौर के युवक शामिल हैं। इसमें शुभम ठाकुर (21), ऋषभ गायरी (19), आकाश पटेल (21), विशाल पटेल (21), अजय कुमार (25) सभी निवासी इंदौर, अमन पठान (22), सरफराज पठान (18), सज्जाद मंसूरी (21), मोइन मंसूरी (23), हफीज पठान (19) सभी निवासी वडोदरा (गुजरात), दीपू प्रजापत (22), भावेश सोनी (24), मनीष सोनी (24), पिंटू सोनी (18) सभी निवासी जालोर (राजस्थान) शामिल हैं। जोशी ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई डेरों में लगातार की जा रही है।


