चातुर्मास के उपरांत हुआ आर्यिका ससघ का मंगल विहार

सिंगोली (मुकेश जैन)-नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर चातुर्मास हेतु विराजमान आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज दीक्षा प्रदान आचार्य श्री ज्ञैयसागर जी महाराज कि परम प्रभावित शिष्या गुरु मां आर्यिका श्री प्रशममति माताजी व आर्यिका श्री उपशममति माताजी ससघ का नगर मे चातुर्मास के उपरांत 24 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः काल 5:45 बजे मंगल विहार धनगाव कि तरफ हुआ समाज के पारस जैन ने बताया कि माताजी ससघ का नगर मै साढे तीन माह से अनेक अधिक समय तक धार्मिक आयोजन हुए जिसमे बडी संख्या में समाजजन ने पुण्य अर्जित किया माताजी ससघ का विहार के समय किसी भी समाजजनों को सुचना नही थी माताजी ससघ आगम के अनुसार बिना बताए विहार करती है माताजी के विहार के समय बडी संख्या में समाजजन साथ मे चल कर धनगाव तक पहुंचे माताजी ससघ का मंगल विहार आसपास के गांवों मे धर्म प्रभावना के लिए चल रहा है विहार के दोरान राजु ठग सुमित खटोड़ कैलाशचन्द्र बगड़ा निलेश साकुण्या महावीर धानोत्या ऋषभ ठोला कुशाल बगडा अनिल सामरिया पुष्पेंद्र ठग आदी समाजजन उपस्थित थे



