मल्हारगढ़मंदसौर जिला
संजीत में गोवर्धन पुजा और अन्नकूट का हुआ आयोजन

संजीत में गोवर्धन पुजा और अन्नकूट का हुआ आयोजन

संजीत। दीपावली के पावन अवसर पर आज गोवर्धन पूजा के दिवस जहां सुबह के समय किसानो ने गोवर्धन पूजा कर अपनी दिवाली मनाई तो वहीं दूसरी ओर आज शाम परंपरा अनुसार अन्नकूट की प्रसादी वितरण का आयोजन सभी धार्मिक स्थानों पर किया गया।ग्राम संजीत में प्रतिवर्ष अनुसार श्री चारभुजा नाथ मंदिर, कालेश्वर मंदिर, देवनारायण मंदिर, घाटी माताजी मंदिर पर अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया तो वहीं प्रथम बार ‘दक्ष प्रजापति समाज संजीत’ द्वारा ग्राम के श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर परिसर मे अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया। शाम 4 बजे सभी देव स्थानो पर आरती पूजन के पश्चात अन्नकूट वितरण शुरू हुआ जो की देर शाम तक चला। बड़े उत्साह के साथ संजीत सहित आसपास क्षेत्र के धर्मप्रेमी भक्तजनों ने पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और प्रसादी का लाभ लिया। दीपावली के पावन उत्सव को लेकर अंचल में उत्साह का माहौल नजर आया। सभी ने शांति व सौहार्द पुर्ण वातावरण में दिपावली का त्यौहार मनाया।



