सेवामंदसौर जिलासीतामऊ
सेवा के हर पहलू से जुड़ती है महाकाल मुक्तिधाम समिति, हर परिवार में आनंद उत्साह बनें कि कामना के साथ व्यवस्थापक गणों का किया स्वागत सम्मान

सेवा के हर पहलू से जुड़ती है महाकाल मुक्तिधाम समिति, हर परिवार में आनंद उत्साह बनें कि कामना के साथ व्यवस्थापक गणों का किया स्वागत सम्मान

दानदाता भामाशाह के निरंतर सहयोग प्रदान करने पर एवं सेवा कार्य में लगे सभी का महाकाल मुक्तिधाम समिति के समाजसेवक जनों द्वारा भगवान महाकाल से सभी के परिवार में आनंद उत्सव कि श्रंखला बनी रहने कि कामनाओं के साथ मुक्तिधाम के व्यवस्थापक श्री मुन्नालाल टेलर श्री किरणमल चैनाल श्री तेजराम भारीवार का दुपट्टा पहनाकर एवं वस्त्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर संरक्षक श्री हेमंत जैन अध्यक्ष श्री मुकेश चौरड़िया सचिव श्री संजय चौहान महामंत्री श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया , प्रदीप चौरडिया पत्रकार कन्हैयालाल परमार, आदि उपस्थित रहें।