सेवामंदसौर जिलासीतामऊ

सेवा के हर पहलू से जुड़ती है महाकाल मुक्तिधाम समिति, हर परिवार में आनंद उत्साह बनें कि कामना के साथ व्यवस्थापक गणों का किया स्वागत सम्मान

सेवा के हर पहलू से जुड़ती है महाकाल मुक्तिधाम समिति, हर परिवार में आनंद उत्साह बनें कि कामना के साथ व्यवस्थापक गणों का किया स्वागत सम्मान

सीतामऊ। “प्रकृति कि सेवा शिव कि सेवा, आत्मा कि सेवा परमात्मा कि सेवा” का भाव लेकर वर्ष 2019 से सेवा कि निरंतर अलख जगाने वाले समाज सेवकों का कारवां महाकाल मुक्तिधाम समिति बन गई है। जहां एक ओर सेवा समर्पण से महाकाल मुक्तिधाम अपनी सुंदरता से निरंतर नये आयाम के साथ आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। यही कारण है कि दानदाता भामाशाह भी अपने करकमलों से लगातार सेवा भाव में सहभागिता कि जा रही है। भामाशाह के इस क्रम में नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री निर्मल कुमार फरक्या द्वारा बाबा भोलेनाथ शिव कि स्टेच्यू प्रतिमा का निर्माण ने महाकाल के इस धाम को रमणीय स्थल बना दिया। वहीं समाजसेवी श्री राकेश माली श्री मनोज माली के पिता एवं राधेश्याम जी माली होटल प्रकाश के भाई स्वर्गीय श्री प्रभुलाल जी माली कि स्मृति में भव्य द्वार का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इस द्वार से आवागमन कि सुविधा होगी वहीं सुंदरता के सितारे चमकने लगेंगे।

दानदाता भामाशाह के निरंतर सहयोग प्रदान करने पर एवं सेवा कार्य में लगे सभी का महाकाल मुक्तिधाम समिति के समाजसेवक जनों द्वारा भगवान महाकाल से सभी के परिवार में आनंद उत्सव कि श्रंखला बनी रहने कि कामनाओं के साथ मुक्तिधाम के व्यवस्थापक श्री मुन्नालाल टेलर श्री किरणमल चैनाल श्री तेजराम भारीवार का दुपट्टा पहनाकर एवं वस्त्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।

इस अवसर पर संरक्षक श्री हेमंत जैन अध्यक्ष श्री मुकेश चौरड़िया सचिव श्री संजय चौहान महामंत्री श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया , प्रदीप चौरडिया पत्रकार कन्हैयालाल परमार, आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}