सुवासरा कृषि उपज मंडी आने वाले त्योहारों को लेकर बंद रहेगी

सुवासरा नगर की कृषि उपज मंडी आने वाले त्योहारों को लेकर बंद रहेगी
पंकज बैरागी
सुवासरा।समस्त कृषक बंधुओं, व्यापारी बंधुओं, तुलावटी बंधुओं, हम्माल बंधुओं एवं अन्य कृषक बंधुओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 18/10/2025 शनिवार से 23/10/2025 गुरुवार तक दीपावली पर्व होने से मंडी प्रांगण में अवकाशं रहेगा। एवं दिनांक 24/10/2025 को भावान्तर योजना होने से नीलाम कार्य चालू रहेगा । दिनांक 25/10/2025 चतुर्थ शनिवार (बैंक अवकाश) एवं दिनांक 26/10/2025 रविवार होने से मंडी प्रागंण में नीलाम कार्य बंद रहेगा | मंडी बोर्ड भोपाल द्वारा MP FARMGATE APP के माध्यम से ऑनलाइन सौदा पत्रक की वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत कृषि उपज का क्रय विक्रय जारी रहेगा | कृषक अपनी कृषि उपज सौदा पत्रक के माध्यम से अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों को विक्रय कर नगद भुगतान प्राप्त करे | उक्त आशय की जानकारी मंडी सचिव विजय कुमार जैन द्वारा दी गई ।