शामगढ़ में पटाखा व्यापारी आए रोड़ पर किया चक्का जाम

शामगढ़ में पटाखा व्यापारी आए रोड़ पर किया चक्का जाम
शामगढ़ । नगर के मिडिल स्कूल मैदान में पटाखा व्यापारियों का बाजार लगा हुआ है लेकिन शामगढ़ में कुछ व्यापारी खुले में बाजार में पटाखे बेच रहे थे इसको लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने शाम को पटाखा व्यापारियों ने अस्पताल के सामने में रोड पर चक्का जाम कर दिया ।
भारी विरोध होने पर रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई ।
नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार ने व्यापारियों से चर्चा की एवं उनकी समस्या का तुरंत समाधान का आश्वासन दिया जिस पर व्यापारियों ने चक्का जाम हटा दिया।
उसके बाद तहसीलदार किरण गहलोत पटवारी मुकेश सालवी ti अभिषेक बोरासी से संपर्क कर के बाजार में खुले में विक्रय हो रहे पटाखे की दुकानों को बंद करने की बात कही।
अधिकारियों ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।