किसानों कि शिकायत पर सीतामऊ मंडी पहुंची जिपं अध्यक्ष श्रीमति पाटीदार, किया निरीक्षण

मंडी सचिव को अव्यवस्थाओं के सुधारने के दिए निर्देश
सीतामऊ। कृषि उपज मंडी में चल रही अव्यवस्थाओं कि किसानों द्वारा शिकायत पर जिला पचायत अध्यक्ष श्रीमति दुर्गा डॉ विजय पाटीदार ने सीतामऊ कृषि उपज मंडी का किया औचक निरीक्षण कर मंडी में चल रही अव्यवस्थाओं को सुधारने और किसानों कि समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के मंडी सचिव विजय कुमार जैन को निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार किसान भाइयों द्वारा दूरभाष के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आधार पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति दुर्गा डॉ विजय पाटीदार ने 13 अक्टूबर सोमवार को कृषि उपज मंडी सीतामऊ पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
मंडी परिसर में उपस्थित किसान भाईयो से चर्चा कर उनकी समस्याएँ सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि किसी भी किसान को असुविधा न हो।श्रीमती पाटीदार ने कहा कि कृषक हमारे अन्नदाता हैं उनकी सुविधा और सम्मान डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
किसानों के हित में पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इस दौरान उपस्थित मंडी सचिव विजय कुमार जैन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।